भारतीय रिज़र्व बैंक ने श्री एस. गणेश कुमार को नए कार्यपालक निदेशक के रूप में नियुक्त किया - आरबीआई - Reserve Bank of India
भारतीय रिज़र्व बैंक ने श्री एस. गणेश कुमार को नए कार्यपालक निदेशक के रूप में नियुक्त किया
1 जून 2017 भारतीय रिज़र्व बैंक ने श्री एस. गणेश कुमार को नए कार्यपालक निदेशक के रूप में नियुक्त किया भारतीय रिज़र्व बैंक ने 31 मई 2017 को श्री चंदन सिन्हा के स्वैच्छिक आधार पर सेवानिवृत्त होने के परिणामस्वरूप श्री एस. गणेश कुमार को कार्यपालक निदेशक (ईडी) के रूप में नियुक्त किया है। श्री एस. गणेश कुमार ने आज कार्यभार ग्रहण कर लिया है। कार्यपालक निदेशक के रूप में, श्री गणेश कुमार सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, भुगतान और निपटान प्रणाली विभाग तथा बाह्य निवेश और परिचालन विभाग का कार्य देखेंगे। श्री गणेश कुमार ने कोचीन विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से एमबीए किया है और उनके पास विधि और बैंकिंग में डिप्लोमा के अतिरिक्त आईआईएम, बेंगलूरु से प्रबंधन में डिप्लोमा भी है। श्री गणेश कुमार ने 1984 में रिज़र्व बैंक में नियुक्त हुए थे और एक करियर केंद्रीय बैंकर के रूप में उन्होंने बैंक में भुगतान प्रणालियों, पर्यवेक्षण, विदेशी मुद्रा, सूचना प्रौद्योगिकी तथा सरकारी और बैंक लेखा के क्षेत्र में सेवा की है। कार्यपालक निदेशक के रूप में पदोन्नत होने से पहले, श्री गणेश कुमार रिज़र्व बैंक के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के प्रभारी मुख्य महाप्रबंधक थे। जोस जे. कट्टूर प्रेस प्रकाशनी: 2016-2017/3249 |