भारतीय रिज़र्व बैंक ने साईं नागरी सहकारी बैंक लिमिटेड, हदगांव का लाइसेंस रद्द किया - आरबीआई - Reserve Bank of India
78491003
को प्रकाशित नवंबर 17, 2016
भारतीय रिज़र्व बैंक ने साईं नागरी सहकारी बैंक लिमिटेड, हदगांव का लाइसेंस रद्द किया
17 नवंबर 2016 भारतीय रिज़र्व बैंक ने साईं नागरी सहकारी बैंक लिमिटेड, हदगांव का लाइसेंस रद्द किया भारतीय रिज़र्व बैंक ने साईं नागरी सहकारी बैंक लिमिटेड, हदगांव का शंकर नागरी सहकारी बैंक लिमिटेड, नांदेड के साथ विलय हो जाने के कारण 26 अगस्त 2016 से उनका लाइसेंस रद्द किया है। रिज़र्व बैंक ने यह बैंककारी विनियमन अधिनियम, 1949 (सहकारी समितियों पर यथालागू) की धारा 22 के अंतर्गत किया हैं । अनिरुद्ध डी. जाधव प्रेस प्रकाशनी: 2016-2017/1241 |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?