भारतीय रिज़र्व बैंक के केंद्रीय बोर्ड की मुंबई में बैठक - आरबीआई - Reserve Bank of India
भारतीय रिज़र्व बैंक के केंद्रीय बोर्ड की मुंबई में बैठक
14 दिसंबर 2018 भारतीय रिज़र्व बैंक के केंद्रीय बोर्ड की मुंबई में बैठक भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) के केंद्रीय बोर्ड की बैठक आज श्री शक्तिकान्त दास, गवर्नर, भारतीय रिज़र्व बैंक की अध्यक्षता में मुंबई में हुई । केंद्रीय बोर्ड ने डॉ. उर्जित आर.पटेल द्वारा बैंक के गवर्नर और उप गवर्नर के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान प्रदान की गई मूल्यवान सेवाओं की सराहना की। बोर्ड ने रिज़र्व बैंक के शासन ढांचे पर विचार-विमर्श किया और यह निर्णय लिया गया कि मामले पर आगे और जांच की आवश्यकता है । बोर्ड ने, अन्य बातों के साथ साथ, वर्तमान आर्थिक स्थिति, वैश्विक और घरेलू चुनौतियों, अर्थव्यवस्था के लिए चलनिधि और क्रेडिट वितरण से संबंधित मामलों, मुद्रा प्रबंधन और वित्तीय साक्षरता से संबंधित मुद्दों की समीक्षा की । भारत में बैंकिंग की प्रवृत्ति और प्रगति पर ड्राफ्ट रिपोर्ट (2017-18) पर भी चर्चा की गई। जोस जे. कट्टूर प्रेस प्रकाशनी : 2018-2019/1375 |