आरबीआई ने एक्सिस बैंक पर अफवाहों से इनकार किया - आरबीआई - Reserve Bank of India
78490752
को प्रकाशित दिसंबर 12, 2016
आरबीआई ने एक्सिस बैंक पर अफवाहों से इनकार किया
12 दिसंबर 2016 आरबीआई ने एक्सिस बैंक पर अफवाहों से इनकार किया भारतीय रिजर्व बैंक ने आज स्पष्ट किया कि बैंक की कुछ शाखाओं में निर्दिष्ट बैंक नोटों के जमा / विनिमय से संबंधित लेन-देन में कुछ गंभीर अनियमितताओं के बारे में कुछ आरोपों के मद्देनजर एक्सिस बैंक के बैंकिंग लाइसेंस को रद्द करने के लिए कोई कार्रवाई शुरू नहीं की है। यह स्पष्टीकरण मीडिया के एक वर्ग में इन अफवाहों की पृष्ठभूमि में किया गया है कि बैंक संभवत: अपना बैंकिंग लाइसेंस खो सकता है। अल्पना किल्लावाला प्रेस प्रकाशनी: 2016-2017/1487 |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?