रिज़र्व बैंक द्वारा बाजार ट्रेडिंग घंटे को बढ़ाया गया - आरबीआई - Reserve Bank of India
78528118
को प्रकाशित नवंबर 02, 2020
रिज़र्व बैंक द्वारा बाजार ट्रेडिंग घंटे को बढ़ाया गया
2 नवंबर 2020 रिज़र्व बैंक द्वारा बाजार ट्रेडिंग घंटे को बढ़ाया गया रिज़र्व बैंक द्वारा विनियमित विभिन्न बाजारों के लिए 7 अप्रैल 2020 से प्रभावी ट्रेडिंग घंटे को कोविड-19 के कारण होने वाली परिचालनात्मक अव्यवस्था तथा स्वास्थ्य संबंधी जोखिमों के बढ़ते स्तर को ध्यान में रखते हुए संशोधित किया गया था। लॉकडाउन को क्रमिक रूप से समाप्त करने और लोगों के आवागमन और कार्यालयों के कामकाज पर प्रतिबंधों में ढील के साथ, चरणबद्ध तरीके से विनियमित बाजारों के लिए ट्रेडिंग घंटे को पुनः प्रचलन में लाने का निर्णय लिया गया है। तदनुसार, 9 नवंबर 2020 से रिज़र्व बैंक द्वारा विनियमित बाजारों के लिए ट्रेडिंग घंटे निम्नानुसार होंगे:
(योगेश दयाल) प्रेस प्रकाशनी: 2020-2021/577 |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?