भारतीय रिजर्व बैंक ने महात्मा गांधी (नई) शृंखला में ₹ 20 का बैंक नोट जारी किया - आरबीआई - Reserve Bank of India
भारतीय रिजर्व बैंक ने महात्मा गांधी (नई) शृंखला में ₹ 20 का बैंक नोट जारी किया
26 अप्रैल 2019 भारतीय रिजर्व बैंक ने महात्मा गांधी (नई) शृंखला में ₹ 20 का बैंक नोट जारी किया भारतीय रिजर्व बैंक जल्दी ही महात्मा गांधी (नई) शृंखला में ₹ 20 का बैंक नोट जारी करेगा जिस पर भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर श्री शक्तिकान्त दास, के हस्ताक्षर होंगे । नए मूल्यवर्ग के बैंक नोट के पृष्ठ भाग पर एलोरा गुफाओं का चित्र है जो देश की सांस्कृतिक विरासत का चित्रण करता है । नोट का आधार रंग हरा सा पीला है । नोट के अग्र तथा पृष्ठ दोनों भागों पर अन्य डिजाइन, ज्यामितिक पैटर्न हैं जिन्हें समग्र रंग योजना के साथ संरेखित किया गया है । रिजर्व बैंक द्वारा पहले की शृंखलाओं में जारी ₹ 20 मूल्यवर्ग के सभी बैंक नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे । महात्मा गांधी (नई) शृंखला में ₹ 20 मूल्यवर्ग के बैंक नोट का चित्र तथा मुख्य विशेषताएँ निम्नानुसार हैं : चित्र ![]() ![]() ii. मुख्य विशेषताएं अग्र (आगे) 1. मूल्यवर्ग अंक 20 के साथ आर पार मिलान 2. देवनागरी में मूल्यवर्ग अंक २० 3. मध्य में महात्मा गांधी का चित्र 4. सूक्ष्म अक्षर 'RBI', ‘भारत ', ‘INDIA' और '20' 5. ‘भारत’ और RBI उत्कीर्ण लेखों के साथ विंडोड गैर - धातुयी सुरक्षा धागा 6. महात्मा गांधी के चित्र के दायीं तरफ गारंटी खंड, वचन खंड सहित गवर्नर के हस्ताक्षर तथा भारतीय रिजर्व बैंक का प्रतीक 7. दायीं ओर अशोक स्तम्भ प्रतीक 8. महात्मा गांधी का चित्र और इलैक्ट्रोटाइप (20) वाटरमार्क 9.संख्या पैनल जिसमें ऊपर बायीं ओर तथा नीचे दायीं ओर छोटे से बढ़ते आकार के अंक पृष्ठ भाग (पीछे) 10. नोट के बायीं तरफ मुद्रण वर्ष 11. स्लोगन सहित स्वच्छ भारत लोगो 12. भाषा पैनल 13. एलोरा गुफाओं का चित्र 14. देवनागरी में मूल्यवर्ग अंक २० बैंक नोट का आकार 63 मिमी x 129 मिमी होगा योगेश दयाल प्रेस प्रकाशनी : 2018-2019/2555 |