भारतीय रिज़र्व बैंक ने कुछ सहकारी बैंकों का पर्यवेक्षण नागपुर स्थानांतरित किया - आरबीआई - Reserve Bank of India
78457606
को प्रकाशित जून 08, 2016
भारतीय रिज़र्व बैंक ने कुछ सहकारी बैंकों का पर्यवेक्षण नागपुर स्थानांतरित किया
08 जून 2016 भारतीय रिज़र्व बैंक ने कुछ सहकारी बैंकों का पर्यवेक्षण नागपुर स्थानांतरित किया भारतीय रिज़र्व बैंक ने उन गैर-अनुसूचित शहरी सहकारी बैंकों के पर्यवेक्षण और निगरानी को 07 जून 2016 से नागपुर स्थानांतरित कर दिया है जिनके मुख्यालय धुले, नंदुरबार, जलगांव और सोलापुर में स्थित हैं। इन बैंकों के संबंध में पत्राचार हेतु पता अब निम्नानुसार होगा: महाप्रबंधक संगीता दास प्रेस प्रकाशनी : 2015-2016/2850 |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?