भारतीय रिज़र्व बैंक सार्वजनिक लेनदेनों के लिए 1 जुलाई 2016 को कार्य करेगा - आरबीआई - Reserve Bank of India
भारतीय रिज़र्व बैंक सार्वजनिक लेनदेनों के लिए 1 जुलाई 2016 को कार्य करेगा
28 जून 2016 भारतीय रिज़र्व बैंक सार्वजनिक लेनदेनों के लिए 1 जुलाई 2016 को कार्य करेगा समीक्षा करने और बाजार लेनदेनों के निपटान की सुविधा के लिए तथा साथ ही आम जनता के लेनदेनों में सहायता प्रदान करने हेतु भारतीय रिज़र्व बैंक ने निर्णय लिया है कि रिज़र्व बैंक 1 जुलाई 2016 को सार्वजनिक लेनदेनों के लिए खुला रहेगा। सामान्यतः रिज़र्व बैंक अपने वार्षिक लेखाबंदी के कारण 1 जुलाई को सार्वजनिक लेनदेनों के लिए बंद रहता है। रिज़र्व बैंक का लेखांकन वर्ष जुलाई से जून होता है। तथापि, 1 जुलाई 2016 को इसकी लेखा बहियों की वार्षिक लेखाबंदी की दृष्टि से–
अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी : 2015-2016/3028 |