विकासशील डिजिटल भुगतानों पर समिति ने अपनी रिपोर्ट रिज़र्व बैंक को सौंप दी - आरबीआई - Reserve Bank of India
78511900
को प्रकाशित मई 17, 2019
विकासशील डिजिटल भुगतानों पर समिति ने अपनी रिपोर्ट रिज़र्व बैंक को सौंप दी
17 मई, 2019 विकासशील डिजिटल भुगतानों पर समिति ने अपनी रिपोर्ट रिज़र्व बैंक को सौंप दी भारतीय रिज़र्व बैंक ने जनवरी 2019 में यूआईडीएआई के पूर्व अध्यक्ष श्री नंदन नीलकणि की अध्यक्षता में विकासशील डिजिटल भुगतानों पर एक उच्च-स्तरीय समिति का गठन किया था। समिति ने विभिन्न हिताधिकारियों के साथ विचार-विमर्श सहित अपने विचार रखते हुए आज अपनी रिपोर्ट भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर को सौंप दी है। भारतीय रिज़र्व बैंक समिति की सिफारिशों की जांच करेगा और 15 मई 2019 को प्रकाशित अपने भुगतान प्रणाली विजन 2021 में, जहाँ कहीं भी आवश्यक हो, कार्रवाई बिंदुओं को कार्यान्वयन के लिए सूचीबद्ध करेगा। शैलजा सिंह प्रेस प्रकाशनी: 2018-2019/2710 |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?