भारतीय रिज़र्व बैंक ने जीआईआरओ परामर्शी समूह (जीएजी) नियुक्त किया - आरबीआई - Reserve Bank of India
भारतीय रिज़र्व बैंक ने जीआईआरओ परामर्शी समूह (जीएजी) नियुक्त किया
24 अक्टूबर 2013 भारतीय रिज़र्व बैंक ने जीआईआरओ परामर्शी समूह (जीएजी) नियुक्त किया भारतीय रिज़र्व बैंक ने राष्ट्रीय जीआईआरओ आधारित भारतीय बिल भुगतान प्रणाली लागू करने के लिए जीआईआरओ परामर्शी समूह (जीएजी) के गठन की घोषणा की है जिससे कि परिवार स्कूल फीस, उपयोगिता, चिकित्सा बिलों का भुगतान कर सकें और इलेक्ट्रॉनिक रूप से विप्रेषण कर सकें। जीएजी के विचारार्थ विषय हैं:
जीएजी में निम्नलिखित शामिल होंगे:
आवश्यक समझने पर जीएजी अन्य सदस्यों को शामिल/आमंत्रित करने का निर्णय ले सकता है। जीआईआरओ परामर्श समूह अपनी रिपोर्ट दिसंबर 2013 के अंत तक प्रस्तुत करेगा। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी: 2013-2014/849 |