वर्तमान के 500 और 1000 रुपए के बैंक नोटों की वैध मुद्रा विशेषता की वापसी : संशोधन - आरबीआई - Reserve Bank of India
वर्तमान के 500 और 1000 रुपए के बैंक नोटों की वैध मुद्रा विशेषता की वापसी : संशोधन
आरबीआई/2016-17/146 21 नवम्बर 2016 अध्यक्ष / प्रबंध निदेशक / मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय, वर्तमान के 500 और 1000 रुपए के बैंक नोटों की वैध मुद्रा विशेषता की वापसी : संशोधन उक्त विषय पर कृपया हमारे दिनांक 08 नवंबर, 2016 के परिपत्र डीसीएम (आयो) सं 1226 /10.27.00/ 2016-17 का संदर्भ लें । 2. इसकी समीक्षा करने पर, बैंक खाते से आहरण की सीमाओं में कुछ परिवर्तन किया गया है, जो निम्नानुसार है: i. किसानों के लिए : किसानों को उनके ऋण (किसान क्रेडिट कार्ड लिमिट सहित) अथवा जमा खाते से प्रति सप्ताह रू. 25000/- तक नकद आहरण की अनुमति दी जा सकती है जो उनके खाते में वर्तमान केवाईसी दिशानिर्देशों के पूरा करने के अधीन होगी । ii. एपीएमसी बाजार / मण्डी के साथ पंजीकृत व्यापारियों के लिए : वर्तमान में सभी चालू खाता धारको को उनके खाते से कुछ निश्चित नियम व शर्तों के अधीन एक सप्ताह में रू. 50000/- नकद आहरण की अनुमति दी गई है, तथा अब इसका विस्तार एपीएमसी बाजार / मण्डी के साथ पंजीकृत व्यापारियों के लिए भी कर दिया गया है । इस प्रकार के व्यापारियों को उनके खाते से रू. 50000/- तक आहरण की अनुमति दी जाएगी, बशर्ते ये खाते वर्तमान केवाईसी दिशानिर्देशों के पूरा करते हों तथा पिछले तीन महीनों या इससे अधिक समय से परिचालित हों । 3. कृपया प्राप्ति रसीद दें । भवदीय (पी.विजय कुमार) |