सॉवरेन स्वर्ण बॉन्ड योजना 2016-17 – श्रृंखला III –निर्गम मूल्य - आरबीआई - Reserve Bank of India
सॉवरेन स्वर्ण बॉन्ड योजना 2016-17 – श्रृंखला III –निर्गम मूल्य
21 अक्टूबर 2016 सॉवरेन स्वर्ण बॉन्ड योजना 2016-17 – श्रृंखला III –निर्गम मूल्य भारत सरकार की अधिसूचना एफ संख्या.4 (16) डब्ल्यू एंड एम/2016 और भारतीय रिजर्व बैंक के दिनांक 20 अक्टूबर 2016 के परिपत्र आइडीएमडी.सीडीडी.सं.893/14.04.050/ 2016-17 के अनुसार सॉवरेन स्वर्ण बॉन्ड योजना 2016-17, श्रृंखला III 24 अक्टूबर 2016 से 02 नवम्बर 2016 तक की अवधि के लिए अभिदान के लिए खुली रहेगी। बॉन्ड का अंकित मूल्य पिछले सप्ताह (17-21 अक्टूबर 2016) के इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन लिमिटेड (IBJA) द्वारा प्रकाशित 999 शुद्धता वाले सोने के लिए बंद भाव की साधारण औसत के आधार पर तय किया गया है, जो ₹ 3007 प्रति ग्राम हो रहा है। भारत सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक के परामर्श से, सॉवरेन स्वर्ण बॉन्ड के अंकित मूल्य पर प्रति ग्राम ₹ 50 की छूट देने का फैसला किया है। इसलिए, स्वर्ण के प्रति ग्राम का निर्गम मूल्य ₹ 2957 (दो हजार नौ सौ सतावन रुपये मात्र) निर्धारित किया गया है। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी: 2016-2017/999 |