सॉवरेन स्वर्ण बॉन्ड योजना 2016 - आरबीआई - Reserve Bank of India
सॉवरेन स्वर्ण बॉन्ड योजना 2016
14 जनवरी 2016 सॉवरेन स्वर्ण बॉन्ड योजना 2016 भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारत सरकार के परामर्श से सॉवरेन स्वर्ण बॉन्डों का दूसरा भाग जारी करने का निर्णय लिया है। बॉन्ड के लिए आवेदन 18 जनवरी 2016 से 22 जनवरी 2016 तक स्वीकार किए जाएंगे। बॉन्ड बैंको, भारतीय स्टॉक होल्डिंग निगम लिमिटेड (एसएचसीआईएल) और विनिर्दिष्ट डाकघरों द्वारा जारी किए जाएंगे। बॉन्ड के निर्गम के माध्यम से उधार भारत सरकार के बाजार उधार कार्यक्रम का भाग होगा। यह याद होगा कि माननीय वित्त मंत्री ने केंद्रीय बज़ट 2015-16 में धातु स्वर्ण की खरीद करने के विकल्प के रूप में सॉवरेन स्वर्ण बॉन्ड, एक वित्तीय आस्ति विकसित करने की घोषणा की थी। तदनुसार, इसका पहला भाग 5 नवंबर से 20 नवंबर 2015 तक अभिदान के लिए खुला था। बॉन्ड की विशेषताएं नीचे दी गई हैं:
अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी: 2015-2016/1663 |