सॉवरेन स्वर्ण बॉण्ड, 2015-16 - आरबीआई - Reserve Bank of India
सॉवरेन स्वर्ण बॉण्ड, 2015-16
24 नवंबर 2015 सॉवरेन स्वर्ण बॉण्ड, 2015-16 भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारत सरकार के परामर्श से दिनांक 30 अक्टूबर 2015 के परिपत्र आईडीएमडी.सीडीडी.सं.939/14.04.050/2015-16 और 4 नवंबर 2015 के परिपत्र आईडीएमडी. सीडीडी.सं. 968/14.04.050/2015-16 के तहत सॉवरेन स्वर्ण बाण्ड, 2015-16 जारी करने के लिए अधिसूचित किया था। सॉवरेन स्वर्ण बाण्डों का पहला भाग 5 नवंबर 2015 से 20 नवंबर 2015 तक अंशदान के लिए खुला था। बाण्ड 26 जनवरी 2015 को जारी किए जाने थे। बैंकों तथा डाकघरों में काफी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं। विशेषकर, डाकघरों द्वारा भारतीय रिज़र्व बैंक की ई-कुबेर प्रणाली में आवेदनों को सहज रूप से अपलोड किए जाने के लिए यह निर्णय लिया गया है कि सॉवरेन स्वर्ण बाण्ड की निर्गम तारीख को 26 नवंबर 2015 से बदलकर 30 नवंबर 2015 कर दिया जाए। उपर्युक्त परिपत्रों की अन्य शर्तें अपरिवर्तित हैं। अनिरुद्ध डी. जाधव प्रेस प्रकाशनी : 2015-2016/1236 |