30 सितंबर को निर्गमित सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 19 अक्तूबर से बिक्री के लिए उपलब्ध - आरबीआई - Reserve Bank of India
78494394
को प्रकाशित अक्तूबर 17, 2016
30 सितंबर को निर्गमित सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 19 अक्तूबर से बिक्री के लिए उपलब्ध
17 अक्तूबर 2016 30 सितंबर को निर्गमित सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 19 अक्तूबर 2016 (बुधवार) से, 30 सितंबर 2016 को जारी और अभौतिक स्वरूप में रखे सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड, प्रतिभूति संविदा (विनियमन) अधिनियम, 1956 के अंतर्गत भारत सरकार से मान्यता प्राप्त शेयर बाजारों में ट्रेडिंग के पात्र होंगे। भारतीय रिजर्व बैंक ने योजना के पैरा 17 के संदर्भ में इसे अधिसूचित किया। भारत सरकार ने 29 अगस्त 2016 की अधिसूचना द्वारा सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2016-17 – श्रृंखला-II की घोषणा की थी। अल्पना किल्लावाला प्रेस प्रकाशनी: 2016-2017/945 |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?