डीसीसीबी के पास रखे हुए विनिर्दिष्ट बैंक नोट
आरबीआई/2016-17/331 29 जून, 2017 अध्यक्ष / प्रबंध निदेशक / मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय, डीसीसीबी के पास रखे हुए विनिर्दिष्ट बैंक नोट कृपया 20 जून, 2017 को भारत सरकार द्वारा अधिसूचित विनिर्दिष्ट बैंक नोट (बैंकों, डाकघरों तथा जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों) नियम, 2017 (प्रति संलग्न) का संदर्भ लें । इसके पैरा 2 के अनुसार, जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों द्वारा 10 नवंबर से 14 नवंबर 2016 की अवधि में उनके ग्राहकों से प्राप्त विनिर्दिष्ट बैंक नोट निम्नानुसार स्वीकार करने का निर्णय लिया गया है :
भवदीय (पी. विजय कुमार) अनु : यथोक्त |
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: