सॉवरेन स्वर्ण बॉण्ड, 2015 (30 नवंबर 2015 को जारी) की व्यापारिक योग्यता - आरबीआई - Reserve Bank of India
78481667
को प्रकाशित जून 08, 2016
सॉवरेन स्वर्ण बॉण्ड, 2015 (30 नवंबर 2015 को जारी) की व्यापारिक योग्यता
08 जून 2016 सॉवरेन स्वर्ण बॉण्ड, 2015 (30 नवंबर 2015 को जारी) की व्यापारिक योग्यता भारत सरकार द्वारा 30 अक्टूबर 2015 को सॉवरेन स्वर्ण बॉण्ड योजना 2015 घोषित की गई थी। योजना के पैरा 17 की शर्तों के अनुसार भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा 13 जून 2016 को उस तारीख के रुप में एतद् द्वारा अधिसूचित किया जाता है जिससे कि अभौतिक रुप में धारित सॉवरेन स्वर्ण बॉण्ड प्रतिभूति संविदा (विनियमन) अधिनियम, 1956 के अतर्गत भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त शेयर बाजारों में व्यापारिक योग्यता के किए पात्र होंगे। बाद के हिस्से (ट्रान्य) में जारी बॉण्ड के संन्दर्भ में व्यापार के आरंभ की तारीख बाद में अधिसूचित की जाएगी। संगीता दास प्रेस प्रकाशनी: 2015-2016/2857 |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?