सॉवरेन स्वर्ण बॉन्ड, 2016 की व्यापारिकता
26 अगस्त 2016 सॉवरेन स्वर्ण बॉन्ड, 2016 की व्यापारिकता भारत सरकार ने क्रमशः 14 जनवरी 2016 और 4 मार्च 2016 की अधिसूचनाओं के तहत सॉवरेन स्वर्ण बॉन्ड योजना, 2016; और सॉवरेन स्वर्ण बॉन्ड योजना 2016 – श्रृंखला II की घोषणा की थी। इस योजना के पैरा 17 के अनुसार, यह अधिसूचित किया गया है कि डीमेट स्वरूप में धारित सॉवरेन स्वर्ण बॉन्ड (क्रमशः 8 फरवरी 2016 और 29 मार्च 2016 को जारी) 29 अगस्त 2016 (सोमवार) से प्रतिभूति संविदा (विनियमन) अधिनियम, 1956 के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त शेयर बाजारों में कारोबार करने के योग्य होंगे। बाद में जारी किए गए बॉन्डों के मामले में कारोबार शुरू करने की तारीख बाद में अधिसूचित की जाएगी। अल्पना किल्लावाला प्रेस प्रकाशनी: 2016-2017/511 |
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: