शुद्धि पत्र - सलाहकार/विशेषज्ञ/विश्लेषकों की (संविदा आधार पर) लेटरल भर्ती - आरबीआई - Reserve Bank of India
Corrigendum - Lateral Recruitment of Consultants/Specialists/ Analyst - On Contract basis
(विज्ञापन संख्या 3ए/2019-20 : दिनांक मार्च 27, 2020) (i) कृपया उक्त विज्ञापन के संबंध में हमारी जुलाई 23, 2020 की सूचना देखें। आवेदनों के ऑनलाइन पंजीकरण की तारीख को सितंबर 5, 2020 की शाम 6:00 बजे तक आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। (ii) कृपया भारतीय रिजर्व बैंक की वेबसाइट पर मार्च 27, 2020 को जारी विज्ञापन संख्या 3ए/2019-20 के विस्तृत नोटिस के पैरा 2(iii) के अंतर्गत नोट IV को निम्नानुसार पढ़िए: - कुल अनिवार्य कार्य अनुभव (विशेषज्ञता के क्षेत्र में, शैक्षणिक अर्हता के पूर्व और पश्चात) पर्यवेक्षी/प्रबंधन/कार्यपालक के स्तर के एक अधिकारी के रूप में या समान संवर्ग में होना चाहिए। साक्षात्कार के लिए सूचीबद्ध किए गए उम्मीदवारों को साक्षात्कार से पहले संबंधित संस्था से प्राप्त एक प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा जिसमें उक्त पद के लिए वर्णित कार्य अनुभव आवश्यकताओं के अनुसार अनुभव की अवधि, परिवीक्षाधीन/प्रशिक्षण/आदि और अवधि, पदनाम/भूमिका/प्रबंधन स्तर का स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया हो। सभी उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन भरते समय इस संबंध में एक वचनपत्र देना होगा। उपर्युक्त कार्य-अनुभव प्रमाण पत्र (दिनांक 01.03.2020 के अनुसार) परिशिष्ट-II में दिए गए प्रारूप में प्रस्तुत किया जाना है। (iii) ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने पहले से शुल्क अदा कर दिया है/अपना आवेदन प्रस्तुत कर दिया है, उनके लिए यह विकल्प है कि वह अपना अतिरिक्त शैक्षणिक अहर्ता पूर्व कार्यानुभव, यदि कोई हो, तो अद्यतन कर सकते हैं (विशेषज्ञता के क्षेत्र में)। ऐसे उम्मीदवार अपना अतिरिक्त शैक्षणिक अहर्ता पूर्व कार्यानुभव का विवरण, यदि कोई हो, तो उसे अपने नाम और पंजीयन संख्या का उल्लेख करते हुए सितंबर 5, 2020 तक हमारे ईमेल पर प्रेषित कर सकते हैं। (iv) मार्च 27 2020 के विज्ञापन संख्या 3ए/2019-20 में वर्णित अन्य सभी शर्तें एवं पात्रता यथावत रहेंगे। |