ग्रेड ‘बी’ (सीधी भर्ती-डीआर) (परिवीक्षाधीन – ओपी) (सामान्य/ आनीअवि/ सांसूप्रवि) वर्ग में अधिकारी पदों पर सीधी भर्ती – पैनल वर्ष 2022 - आरबीआई - Reserve Bank of India
ग्रेड ‘बी’ (सीधी भर्ती-डीआर) (परिवीक्षाधीन – ओपी) (सामान्य/ आनीअवि/ सांसूप्रवि) वर्ग में अधिकारी पदों पर सीधी भर्ती – पैनल वर्ष 2022
शुद्धिपत्र - दिनांक मार्च 30, 2022
महत्वपूर्ण अनुदेश
“राष्ट्र निर्माण करें और आजीविका भी।”
भारतीय रिज़र्व बैंक में अवसर कोई सामान्य अवसर नहीं है बल्कि यह एक प्रतिबद्धता है, राष्ट्र को सेवा प्रदान करने की प्रतिबद्धता, जहां आपके निर्णयों का देश की अर्थव्यवस्था और वित्तीय क्षेत्र के विकास पर प्रभाव पड़ेगा।
यदि आपको एक ऐसे वातावरण की तलाश है जो आपको निरंतर सीखने को प्रोत्साहित करता है, समान अवसर का तथा एक सहयोगी मानव संसाधन का वातावरण प्रदान करता है और साथ ही एक आकर्षक आय संरचना भी प्रदान करता है, तो आपका भारतीय रिज़र्व बैंक में स्वागत है।
हम एक पूर्णसेवा केंद्रीय बैंक हैं जो विभिन्न प्रकार के कार्यों का निष्पादन करता है। अपनी पदस्थापना के आधार पर हमारे ग्रेड 'बी' अधिकारी रोमांचक भूमिकाओं में अपना कार्यनिष्पादन करते हैं। इस पर अधिक जानकारी के लिए, कृपया अपने ब्राउजर में निम्न URL पर क्लिक करें /web/rbi/careers/what-we-do
1. उम्मीदवार पदों के लिए अपनी पात्रता सुनिश्चित कर लें:
(i) आवेदन करने से पहले उम्मीदवार सुनिश्चित करें कि वह विज्ञापित पदों के लिए पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं। भारतीय रिज़र्व बैंक सर्विसेज़ बोर्ड (इसके बाद इसे ‘बोर्ड’ कहा जाएगा) द्वारा पद के लिए अपेक्षित शुल्क/सूचना प्रभारों (जहां कहीं भी लागू हो) के साथ आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन में दी गई जानकारी के आधार पर परीक्षाओं में प्रवेश दिया जाएगा तथा उनकी पात्रता का निर्धारण केवल अंतिम स्तर अर्थात साक्षात्कार के लिए बुलाए जाने के समय ही किया जाएगा । उस स्तर पर यदि यह पाया गया कि ऑनलाइन आवेदन में दी गई कोई भी जानकारी झूठी/गलत है या बोर्ड के अनुसार उम्मीदवार पद के लिए पात्रता मानदंडों को पूरा नहीं करता/करती है तो उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी तथा उन्हें साक्षात्कार के लिए उपस्थित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी, यात्रा भत्ते के दावे की प्रतिपूर्ति नहीं की जाएगी, तथा यदि वे पहले से बैंक में सेवारत है तो उन्हें बिना नोटिस दिए सेवा से हटाया जा सकता है।
2. आवेदन का तरीका:
उम्मीदवारों से अपेक्षित है कि वे बैंक की वेबसाइट www.rbi.org.in के माध्यम से केवल ऑनलाइन आवेदन करें। आवेदन प्रस्तुत करने का कोई अन्य विकल्प उपलब्ध नहीं होगा।
‘ऑनलाइन आवेदन फार्म’ भरने के लिए संक्षिप्त अनुदेश परिशिष्ट–I में दिए गए हैं जो बैंक की वेबसाइट www.rbi.org.in पर उपलब्ध हैं:
3. महत्वपूर्ण तिथियां :
गतिविधियां | महत्वपूर्ण तिथियां** | |
आवेदनों के ऑनलाइन पंजीकरण और शुल्क/सूचना प्रभारों के भुगतान के लिए वेबसाइट का लिंक निम्नानुसार खुला रहेगा | 28 मार्च, 2022 से 18 अप्रैल, 2022 (शाम 6 बजे तक) | |
अधिकारी ग्रेड बी (सीधी भर्ती) सामान्य | चरण-I ऑनलाइन परीक्षा | 28 मई, 2022 $ |
चरण-II – प्रश्नपत्र I, II तथा III ऑनलाइन परीक्षा | 25 जून, 2022# | |
***अधिकारी ग्रेड बी (सीधी भर्ती)- आनीअवि*/ सांसूप्रवि@ | चरण-I प्रश्नपत्र I ऑनलाइन परीक्षा | 02 जुलाई, 2022 (तिथि की पुष्टि प्रवेश-पत्र में की जाएगी) |
चरण-II – प्रश्नपत्र II तथा III ऑनलाइन/ लिखित परीक्षा | 06 अगस्त, 2022# (तिथि की पुष्टि प्रवेश-पत्र में की जाएगी) |
|
* आर्थिक और नीति अनुसंधान विभाग @ सांख्यिकी और सूचना प्रबंध विभाग ** बोर्ड इन तिथियों को परिवर्तित कर सकता है। $ उम्मीदवार को चरण-I परीक्षा की केवल एक पाली में उपस्थित होना होगा। # उम्मीदवार को चरण II/ प्रश्नपत्र II तथा III की सभी पालियों में उपस्थित होना होगा। *** उम्मीदवार ग्रेड बी (सीधी भर्ती) के लिए या तो आनीअवि अथवा सांसूप्रवि वर्ग में आवेदन कर सकते हैं। |
4. सहायता केंद्र: फार्म भरने, शुल्क/सूचना प्रभार का भुगतान करने अथवा प्रवेश-पत्र डाउनलोड करने में कोई समस्या आने के मामले में समाधान हेतु http://cgrs.ibps.in लिंक के माध्यम से प्रश्न किया जा सकता है।
ई-मेल के विषय में ‘भारिबैं ग्रेड ‘बी’ अधिकारी ‘सीधी भर्ती’ – सामान्य/ आनीअवि/ सांसूप्रवि’ का उल्लेख करना न भूलें।
5. मोबाइल फोन तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्रयोग पर प्रतिबंध:
(क) परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन (स्विच ऑफ मोड में भी) पेज़र या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण अथवा प्रोग्रैमेबल उपकरण अथवा स्टोरेज के साधन जैसे पेन ड्राइव, स्मार्ट वॉच आदि, अथवा कैमरा अथवा ब्लू टूथ उपकरण अथवा कोई अन्य उपकरण अथवा सबंधित उपकरण जिसका प्रयोग संचार उपकरण के रूप में हो सकता है, चालू अथवा स्विच ऑफ मोड में, प्रयोग करने की अनुमति नहीं होगी। इन अनुदेशों का उल्लंघन किया जाता है तो अनुशासनिक कार्रवाई किए जाने के साथ-साथ भविष्य में आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं के लिए भी प्रतिबंधित किया जाएगा ।
(ख) उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि यह उनके हित में है कि वे मोबाइल फोन, पेजर सहित प्रतिबंधित वस्तु परीक्षा केंद्र पर न लाएं क्योंकि उनके सुरक्षा इंतजाम का आश्वासन नहीं दिया जा सकता है।
(ग) उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि वे कोई मूल्यवान/महंगी वस्तुएं परीक्षा हॉल में न लाएं क्योंकि उनके सुरक्षा इंतजाम का आश्वासन नहीं दिया जा सकता है। इस संबंध में हुए किसी भी नुकसान के लिए बोर्ड उत्तरदायी नहीं होगा।
(घ) इस परीक्षा के ग्रेड बी सीधी भर्ती सामान्य के चरण I में और आनीअवि/ सांसूप्रवि के प्रश्न पत्र I के दौरान परीक्षाओं में कैलक्यूलेटर के प्रयोग की अनुमति नहीं है। तथापि सांसूप्रवि के प्रश्न पत्र II के लिए नॉन प्रोग्रेमेबल इलेक्ट्रॉनिक कैलक्यूलेटर के प्रयोग की अनुमति है। ऐसे कैलक्यूलेटर केवल सांसूप्रवि के उम्मीदवारों के लिए प्रश्न पत्र II की स्क्रीन पर ऑनलाइन उपलब्ध कराए जाएंगे।
6. शुद्धिपत्र: कृपया नोट करें कि यदि उपर्युक्त विज्ञापन के लिए कोई शुद्धिपत्र जारी किया जाता है तो उसे केवल बैंक की वेबसाइट www.rbi.org.in पर प्रदर्शित किया जाएगा।
विस्तृत नोटिस
1. भारतीय रिज़र्व बैंक सर्विसेज़ बोर्ड (बोर्ड) भारतीय रिज़र्व बैंक (भारिबैं/बैंक) में निम्नलिखित पदों के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित करता है:
पद | रिक्तियों की संख्या | |||||||||
अनारक्षित (सामा/अना) | अनुसूचित जाति (अजा) | अनुसूचित जनजाति (अजजा) | अन्य पिछड़ा वर्ग (अपिव) $ | आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडबल्यूएस) @ |
कुल | पीडबल्यूबीडी संवर्ग # | ||||
क | ख | ग | घ | |||||||
1. अधिकारी ग्रेड ‘बी’ (सीधी भर्ती) सामान्य | 109 | 32 | 15 | 59 | 23 | 238 | 5(3) | 7(4) | 6(3) | 4(2) |
2. अधिकारी ग्रेड ‘बी’ (सीधी भर्ती) आनीअवि | 11 | 4 | 5(3) | 8 | 3 | 31 | - | - | 1(1) | 1 |
3. अधिकारी ग्रेड ‘बी’ (सीधी भर्ती) सांसूप्रवि | 7 | 7(4) | 5(4) | 4 | 2 | 25 | 1 | 1(1) | - | 1(1) |
() यह बैकलॉग रिक्तियाँ दर्शाता है।
$ अपिव वर्ग से संबंधित जो उम्मीदवार ‘क्रीमी लेयर’ में आते हैं वे अपिव आरक्षण के लिए पात्र नहीं होंगे। वे अपने वर्ग को ‘सामान्य (सामा)’ के रूप में दर्शाएँ। अपिव श्रेणी के लिए उपलब्ध छूट का दावा करने वाले उम्मीदवारों के पास 01 जनवरी 2021 को या उसके बाद, परंतु आवेदन की अंतिम तिथि से पहले जारी किया गया अपिव प्रमाणपत्र होना चाहिए।
@ भर्ती में आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्गों (ईडबल्यूएस) के लिए आरक्षण कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी), कार्मिक मंत्रालय, लोक शिकायत और पेंशन, भारत सरकार, के दिनांक 31.01.2019 के कार्यालय ज्ञापन सं. 36039/1/2019 स्थापना (आरईएस) के द्वारा शासित होंगे।
अस्वीकरण : “ईडबल्यूएस की रिक्तियाँ अनंतिम हैं और भारत सरकार के निर्देश के साथ किसी अभियोग के निष्कर्षों के अधीन होंगी। नियुक्ति अनंतिम है और यह उचित चैनलों के माध्यम से आय और आस्ति प्रमाणपत्र के सत्यापन के अधीन होंगी।” ईडबल्यूएस के अंतर्गत आरक्षण का लाभ भारत सरकार द्वारा निर्धारित फॉर्मेट में सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी किए गए “आय और आस्ति प्रमाणपत्र” के प्रस्तुत करने पर मिलेगा।
ईडबल्यूएस उम्मीदवार कृपया नोट करें कि ऑनलाइन आवेदन की तारीख की समाप्ति के पहले या समाप्ति के दिन तक उम्मीदवार के पास कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) के वर्तमान दिशानिर्देशों के अनुसार “आय और आस्ति प्रमाणपत्र” तैयार नहीं होने की स्थिति में ईडबल्यूएस उम्मीदवार “सामान्य (सामा)” वर्ग के अंतर्गत ही आवेदन करें।
#क - अंधापन और कम दृष्टि, ख - बहरा और सुनने में मुश्किल, ग - सेरेब्रल पाल्सी, ठीक हुआ कुष्ठ रोग, बौनापन, एसिड हमले के पीड़ितों और मस्कुलर डिस्ट्रोफी सहित लोकोमोटर विकलांगता; घ - एक हाथ, एक पैर, सेरेब्रल पाल्सी, ठीक हुआ कुष्ठ रोग, बौनापन, एसिड हमले के पीड़ितों और (i) अंधा/कम दृष्टि या (ii) बहरा/सुनने में कठिनाई सहित कई विकलांगताएं।
टिप्पणी (I) – अजा/अजजा/अपिव/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए:
अजा/अजजा/अपिव/ईडब्ल्यूएस के उम्मीदवारों के लिए कोई रिक्ति आरक्षित न होने पर भी वह उम्मीदवार पद विशेष के लिए आवेदन कर सकते हैं। तथापि वह किसी भी छूट/रियायत आदि के लिए पात्र नहीं होंगे। अजा/अजजा उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट प्राप्त है परंतु ऐसे मामलों में उन्हें विनिर्दिष्ट सूचना प्रभारों का भुगतान करना होगा।
टिप्पणी (II) – बैंचमार्क दिव्यांगता (पीडबल्यूबीडी) वाले उम्मीदवारों के लिए:
बैंक ने शारीरिक अपेक्षाओं तथा कार्यात्मक वर्गीकरण के साथ बैंचमार्क दिव्यांगता वाले व्यक्तियों के लिए निम्नलिखित पदों की पहचान उपयुक्त पद के रूप में की है अतः बैंचमार्क दिव्यांगता वाले उम्मीदवार केवल निम्नलिखित पदों के लिए पात्र होंगे:
क्र. सं. | पद का नाम | जिन वर्गों के लिए उपयुक्त है | कार्यात्मक वर्गीकरण* | शारीरिक अपेक्षाएं** |
1 | अधिकारी ग्रेड ‘बी’ – सामान्य/आनीअवि/सांसूप्रवि | दृष्टिबाधित तथा कमज़ोर दृष्टि | बी | बीएन, सी, एच, केसी, एल, एमएफ, पीपी, आरडब्लयू (ब्रेल/सॉफ्टवेयर में), एस, एसटी, डब्ल्यू |
एलवी | बीएन, सी, एच, केसी, एल, एमएफ, पीपी, आरडब्लयू, एस, एसटी, डब्लयू | |||
बधिर तथा ऊंचा सुनना | डी, एचएच | बीएन, सी, केसी, एल, एमएफ, पीपी, आरडब्ल्यू, एस, एसई, एसटी, डब्ल्यू | ||
लोकोमोटर नि:शक्तता जिसमें प्रमस्तिष्क पक्षाघात (सेरेब्रल पालसी), ठीक हुआ कुष्ठ रोग, बौनापन, एसिड अटैक के पीड़ित तथा मांसपेशीय दुर्विकास (मस्कुलर डिस्ट्रॉफी) शामिल हैं | ओए, ओएल, प्रमस्तिष्क पक्षाघात (सेरेब्रल पालसी), ठीक हुआ कुष्ठ रोग, बौनापन, एसिड अटैक पीड़ित | बीएन, सी, केसी, एल, एच, एमएफ, पीपी, आरडब्ल्यू, एस, एसई, एसटी, डब्ल्यू | ||
बीएल | सी, एच, एल, एमएफ, पीपी, आरडब्ल्यू, एस, एसई | |||
मांसपेशीय दुर्विकास (मस्कुलर डिस्ट्रॉफी) | सी, एच, एमएफ, आरडब्ल्यू, एसई, एस | |||
बहु दिव्यांगताएं | ओए, ओएल, प्रमस्तिष्क पक्षाघात (सेरेब्रल पालसी), ठीक हुआ कुष्ठ रोग, बौनापन, एसिड अटैक पीड़ित तथा (i) दृष्टिबाधित/ कमज़ोर दृष्टि अथवा (ii) बधिर/ऊंचा सुनना |
बीएन, सी, केसी, एल, एमएफ, पीपी, एस, एसटी, डब्ल्यू आरडब्ल्यू (ब्रेल/सॉफ्टवेयर में) तथा एच अथवा आरडब्ल्यू तथा एसई (जैसा लागू हो) |
||
* कार्यात्मक वर्गीकरण: ओए- एक बांह प्रभावित (दायीं अथवा बायीं बांह), ओएल- एक पैर प्रभावित (दायां अथवा बायां पैर), बीएल- दोनों पैर प्रभावित परंतु बांह प्रभावित नहीं, बी- दृष्टिबाधित, एलवी-कमज़ोर दृष्टि, डी-बधिर तथा एचएच- ऊंचा सुनना। ** शारीरिक अपेक्षाएं: बीएन-झुकना, सी- वार्तालाप, एच-सुनना/बोलना, केसी-घुटने के बल बैठना तथा झुकना (क्राउचिंग), एल-उठाना, एमएफ- अंगुलियों द्वारा कार्यनिष्पादन, पीपी- खींचना और धक्का देना, आरडब्ल्यू-पढ़ना तथा लिखना, एस-बैठना, एसई-देखना, एसटी-खड़े होना तथा डब्ल्यू-चलना। |
(2) बैंचमार्क दिव्यांगता वाले उम्मीदवार किसी भी वर्ग (अर्थात सामान्य/ अजा/ अजजा/ अपिव/ ईडबल्यूएस) के हो सकते हैं। बैंचमार्क दिव्यांगताओं वाले व्यक्तियों के लिए आरक्षण क्षैतिज है तथा पदों के लिए समस्त रिक्तियों के अंतर्गत व पदों की पहचान ऐसी दिव्यांगताओं के लिए उपयुक्त पद के रूप में किए जाने के अधीन है।
(3) बैंचमार्क दिव्यांगता वाले उम्मीदवारों के पास, जैसा कि दिव्यांग अधिकार अधिनियम, 2016 (आरपीडब्ल्यूडी अधिनियम, 2016) में निर्धारित किया गया है, सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी नवीनतम दिव्यांगता प्रमाणपत्र होना चाहिए। बोर्ड/सक्षम प्राधिकारी के निर्णयानुसार ऐसे प्रमाणपत्र का सत्यापन/पुन: सत्यापन किया जाएगा।
(4) बैंचमार्क दिव्यांग व्यक्तियों के लिए आरक्षित बैकलॉग रिक्तियां संबंधित वर्ग के बैंचमार्क दिव्यांग व्यक्ति द्वारा ही भरी जाएगी। यदि उस वर्ग में कोई उपयुक्त व्यक्ति उपलब्ध नहीं है तो ऐसी बैकलॉग रिक्तियां अन्य पात्र बैंचमार्क दिव्यांग उम्मीदवारों के बीच अदला-बदली (इंटरचेंज) करके भरी जाएंगी परंतु ऐसा किया जाना उक्त नोट II(1) में बताए गए अनुसार पदों का ऐसी दिव्यांगताओं के लिए उपयुक्त पद के रूप में चिन्हित किए जाने के अधीन होगा।
(5) स्क्राइब (लेखन सहायक) तथा क्षतिपूर्ति समय का प्रयोग : ऑनलाइन/लिखित परीक्षा के समय केवल उन्हीं बैंचमार्क दिव्यांग उम्मीदवारों (जिन्हें 40% अथवा अधिक दिव्यांगता है) जिन्हें टाइपिंग/ लिखने, जिसमें तेजी से टाइपिंग/ लिखना शामिल है, में शारीरिक रूप से कठिनाई हो, को स्क्राइब (लेखन सहायक) की सेवाओं का प्रयोग करने की अनुमति दी जाएगी । ऐसे सभी मामलों जिनमें स्क्राइब (लेखन सहायक) की सेवाओं का प्रयोग किया जाए उनपर निम्नलिखित नियम लागू होंगे:
(क) उम्मीदवार को उनके स्क्राइब (लेखन सहायक) की व्यवस्था स्वयं अपने खर्चे पर करनी होगी।
(ख) परीक्षा के समय उम्मीदवार तथा स्क्राइब (लेखन सहायक) दोनों को निर्धारित प्रारूप में उपयुक्त वचनपत्र तथा स्क्राइब (लेखन सहायक) का पासपोर्ट आकार का फोटो देना होगा ।
(ग) बैंचमार्क दिव्यांग वर्ग के सभी उम्मीदवारों जिन्हें टाइपिंग/लिखने, जिसमें तेजी से टाइपिंग/लिखना शामिल है, में शारीरिक रूप से कठिनाई हो, को परीक्षा के प्रत्येक घंटे के लिए 20 मिनट के क्षतिपूरक समय की अनुमति होगी चाहे वे स्क्राइब (लेखन सहायक) की सुविधा का उपयोग करें अथवा नहीं।
(घ) स्क्राइब (लेखन सहायक) का उपयोग करने वाले उम्मीदवार यह सुनिश्चित कर लें कि वे स्क्राइब (लेखन सहायक) का उपयोग करने के लिए पात्र हैं। यदि कोई उम्मीदवार उपर्युक्त दिशानिर्देशों का उल्लंघन करके अथवा महत्त्वपूर्ण तथ्यों को छुपाकर, स्क्राइब (लेखन सहायक) का उपयोग करता है तो बैंक द्वारा उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी और साथ ही उम्मीदवार और स्क्राइब (लेखन सहायक) के विरुद्ध बैंक द्वारा यथोचित कार्रवाई की जाएगी। यदि ऐसे उम्मीदवार बैंक में पद ग्रहण कर चुके हों तो उन्हें बिना नोटिस दिए सेवा से हटाया जा सकता है।
(ङ) परीक्षा के दौरान, किसी भी स्तर पर, यदि यह पाया जाता है कि स्क्राइब (लेखन सहायक) स्वतंत्र रूप से प्रश्नों का उत्तर दे रहा है, तो उम्मीदवार का परीक्षा सत्र समाप्त कर दिया जाएगा, और उम्मीदवार की उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी। स्क्राइब (लेखन सहायक) की सेवाओं का उपयोग करने वाले ऐसे उम्मीदवारों की उम्मीदवारी भी रद्द कर दी जाएगी जिसके बारे में परीक्षक द्वारा परीक्षा के बाद यह सूचित किया जाता है कि उम्मीदवार के स्क्राइब (लेखन सहायक) ने स्वतंत्र रूप से प्रश्नों का उत्तर दिया था।
(6) बैंचमार्क दिव्यांगताओं (पीडबल्यूबीडी) वाले उम्मीदवारों के लिए स्क्राइब (लेखन सहायक) की सेवाएं प्राप्त करने तथा अतिरिक्त/क्षतिपूरक समय के आवंटन के संबंध में विस्तृत अनुदेश परीक्षाओं के प्रवेश-पत्र अपलोड किए जाने के समय बैंक की वेबसाइट (www.rbi.org.in) पर उपलब्ध होंगे।
टिप्पणी (III) – अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/पीडब्ल्यूबीडी/ ईडब्ल्यूएस/ भूतपूर्व सैनिकों के लिए उपलब्ध आरक्षण/छूट के लाभों की मांग करने वाले उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे निर्धारित पात्रता के अनुसार इस तरह के आरक्षण/छूट के हकदार हैं। उनके पास इस तरह के लाभों के लिए निर्धारित अपने दावे के समर्थन में निर्धारित प्रारूप में सभी आवश्यक प्रमाण पत्र भी होने चाहिए और ये प्रमाण पत्र आवेदन की नियत तारीख (अंतिम तिथि) से पहले के होने चाहिए।
2. सेवा शर्तें/कैरियर-संभावनाएं:
I. वेतनमान : ग्रेड 'बी' अधिकारियों के लिए लागू ₹55200-2850(9)-80850- द.रो -2850 (2) - 86550-3300(4)-99750 (16 वर्ष) रुपये के वेतनमान पर चयनित उम्मीदवारों का प्रारंभिक मूल वेतन ₹55,200/- रुपये प्रतिमाह होगा तथा वह समय-समय पर लागू नियमों के अनुसार मंहगाई भत्ते, स्थानीय भत्ते, मकान किराया भत्ते, परिवार भत्ते तथा ग्रेड भत्ते के लिए भी पात्र होंगे । वर्तमान में कुल प्रारंभिक मासिक परिलब्धियां ₹1,08,404/- (लगभग) हैं । यदि बैंक द्वारा आवास प्रदान नहीं किया जाता है तो मूल वेतन का 15% गृह भत्ते के रूप में भुगतान किया जाएगा।
टिप्पणी : जो उम्मीदवार बैंक के लिए सार्थक महत्त्व की उच्च शैक्षिक योग्यता अथवा व्यावसायिक योग्यता/विशेष अनुभव रखते हों उन उम्मीदवारों को बैंक अपने विवेक पर अधिकतम चार अग्रिम वेतन वृद्धियां देने पर विचार कर सकता है। बोर्ड केवल साक्षात्कार के समय पर, बैंक के सार्थक महत्त्व के लिए उच्चतर योग्यता/विशेष अनुभव के कारण उच्चतर परिलब्धियों के अनुरोध पर विचार करने का एक मात्र अधिकार रखता है। ऐसी जानकारी बायोडाटा फार्म के उचित कॉलम में दी जाए। वेतनवृद्धियों की अधिकतम संख्या चार होगी। बोर्ड/बैंक साक्षात्कार के बाद प्राप्त हुए अनुरोध पर विचार नहीं करेगा।
II. वरिष्ठता: अधिकारी ग्रेड बी (सीधी भर्ती)-सामान्य पद पर भर्ती से चयनित उम्मीदवार सामान्य कैडर में शामिल होंगे तथा अधिकारी ग्रेड बी (सीधी भर्ती)- आनीअवि/सांसूप्रवि के पद पर भर्ती से चयनित उम्मीदवार आनीअवि/सांसूप्रवि कैडर में शामिल होंगे।
III. अनुलाभ : पात्रता के अनुसार बैंक आवास यदि उपलब्ध हो तो, कार्यालयीन उद्देश्य से वाहन के अनुरक्षण के लिए व्यय की प्रतिपूर्ति, समाचार पत्र, टेलीफोन प्रभार, पुस्तक अनुदान, आवास की फर्निशिंग के लिए भत्ते आदि । पात्रता के अनुसार ओपीडी उपचार/ अस्पताल में भर्ती होने के लिए चिकित्सा व्यय की प्रतिपूर्ति सहित नि:शुल्क औषधालय की सुविधा। ब्याज मुक्त त्यौहार अग्रिम, छुट्टी किराया रियायत (दो वर्ष में एक बार स्वयं पति/पत्नी तथा पात्र आश्रितों के लिए) । आवास, कार, शिक्षा, उपभोक्ता वस्तुएं, पर्सनल कंप्यूटर आदि के लिए रियायती ब्याज दरों पर ऋण तथा अग्रिम । ग्रैच्युटी के लाभों के अतिरिक्त चयनित उम्मीदवारों पर ‘डिफाइन्ड कान्ट्रिब्यूशन न्यू पेंशन स्कीम (एनपीएस)’ लागू होगी।
IV. कुछ केंद्रों में सीमित संख्या में आवासीय क्वार्टर की सुविधा उपलब्ध है । किंतु पट्टे पर आवासीय सुविधा सभी केंद्रों में उपलब्ध है ।
V. प्रारंभिक नियुक्ति दो वर्ष की अवधि के लिए परिवीक्षा पर होगी । बैंक के विवेकानुसार परिवीक्षा की अवधि अधिकतम चार वर्षों तक बढ़ाई जा सकती है ।
VI. उच्चतर ग्रेडों में पदोन्नति की यथोचित संभावनाएं हैं।
VII. चुने गए उम्मीदवारों को भारत में कहीं भी तैनात और स्थानांतरित किया जा सकता है।
3. पात्रता की शर्तें:
I. राष्ट्रीयता: उम्मीदवार को या तो :-
-
भारत का नागरिक होना चाहिए, अथवा
-
नेपाल की प्रजा, अथवा
-
भूटान की प्रजा, अथवा
-
ऐसा तिब्बती शरणार्थी जो भारत में स्थायी रूप से बसने के इरादे से 1 जनवरी 1962 से पहले भारत आ गया हो, अथवा
-
कोई भारतीय मूल का व्यक्ति जो भारत में स्थायी रूप से बसने के इरादे से पाकिस्तान, बर्मा, श्रीलंका, पूर्वी अफ्रीकी देशों कीनिया, युगांडा, संयुक्त गणराज्य तंजानिया, जाम्बिया, मालावी, जायरे, इथियोपिया तथा विएतनाम से प्रव्रजन करके आया हो।
परंतु यदि उम्मीदवार उक्त (ii) (iii) (iv) तथा (v) में से किसी वर्ग से हो तो उनके पक्ष में भारत सरकार द्वारा जारी किया गया पात्रता प्रमाणपत्र होना चाहिए।
ऐसे उम्मीदवार को भी परीक्षा में प्रवेश दिया जा सकता है जिनके मामले में पात्रता प्रमाणपत्र आवश्यक हो किंतु भारत सरकार द्वारा उसके संबंध में पात्रता प्रमाणपत्र जारी किए जाने के बाद ही उसको नियुक्ति प्रस्ताव भेजा जा सकता है।
II. आयु सीमाएं: (01 जनवरी, 2022 को):
क) दिनांक 01 जनवरी 2022 को उम्मीदवार की आयु पूरे 21 वर्ष की हो जानी चाहिए किंतु 30 वर्ष की नहीं होनी चाहिए अर्थात उम्मीदवार का जन्म 02 जनवरी 1992 से पहले तथा 01 जनवरी, 2001 के बाद का नहीं होना चाहिए।
ख) निर्धारित ऊपरी आयु सीमा में छूट इस प्रकार है:
i. अनुसूचित जाति अथवा अनुसूचित जनजाति से संबंधित उम्मीदवारों के लिए अधिकतम पांच वर्ष यदि पद उनके लिए आरक्षित हैं;
ii. लागू आरक्षण प्राप्त करने के लिए पात्र अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित उम्मीदवारों के मामले में अधिकतम तीन वर्ष यदि पद उनके लिए आरक्षित हैं;
iii. न्यूनतम एक वर्ष की सेवा के बाद एवं वर्तमान में रोजगार कार्यालय में पंजीकृत बैंकिंग संस्थाओं के वे भूतपूर्व कर्मचारी जिनकी सेवाएं मितव्ययता के कारण या बैंक के परिसमापन के परिणामस्वरूप समाप्त कर दी गई थी अथवा सरकारी कार्यालयों से छंटनी हुए कर्मचारियों के लिए अधिकतम पांच वर्ष;
iv. भूतपूर्व सैनिकों के लिए अधिकतम पांच वर्ष जिसमें वे कमीशन प्राप्त अधिकारी तथा आपातकालीन कमीशन - प्राप्त अधिकारी/अल्पावधि सेवा कमीशन प्राप्त अधिकारी शामिल हैं जो 01 जनवरी 2022 को न्यूनतम पांच वर्ष की सेवा के बाद निम्नानुसार सेवा मुक्त किए गए हों;
-
कार्यकाल पूरा होने पर (इनमें वे भी शामिल हैं जिनका कार्यकाल 01 जनवरी, 2022 से एक वर्ष में पूरा होने वाला है) किंतु इनमें वे भूतपूर्व सैनिक शामिल नहीं है जिन्हें कदाचार या अकुशलता के कारण सेवामुक्त किया गया है; अथवा
-
जो सैन्य सेवा से संबंधित अपंगता; अथवा
-
अशक्तता के कारण से सेवामुक्त कर दिए गए हों।
v. आपातकालीन कमीशन - प्राप्त अधिकारियों/अल्पावधि सेवा कमीशन प्राप्त अधिकारियों के उन मामलों में अधिकतम पांच वर्ष जिन्होंने 01 जनवरी 2022 को पांच वर्ष की मिलीट्री सेवा में प्रारंभिक अवधि पूरी कर ली है लेकिन जिनका कार्यकाल पांच वर्ष से आगे की अवधि के लिए बढ़ाया गया है तथा जिनके मामले में रक्षा मंत्रालय इस आशय का प्रमाणपत्र जारी करता है कि वे सिविल रोजगार के लिए आवेदन कर सकते हैं तथा चयन होने पर नियुक्ति का प्रस्ताव प्राप्त होने की तारीख से तीन महीने के नोटिस पर उन्हें कार्यमुक्त कर दिया जाएगा।
vi. सामान्य/ ईडबल्यूएस बैंचमार्क दिव्यांगताओं वाले व्यक्तियों के लिए अधिकतम 10 वर्ष। संबंधित पद के अंतर्गत रिक्तियों के आरक्षण के अधीन अजा/अजजा वर्ग के बैंचमार्क दिव्यांग व्यक्तियों के लिए अधिकतम 15 वर्ष तथा अन्य पिछड़े वर्ग के बैंचमार्क दिव्यांग व्यक्तियों के लिए अधिकतम 13 वर्ष। बैंचमार्क दिव्यांगताओं वाले व्यक्तियों के लिए ऊपरी आयुसीमा में छूट इस बात के अधीन होगी कि पदों को ऐसी दिव्यांगताओं के लिए उपयुक्त चिन्हित किया गया हो।
vii. जो उम्मीदवार एम.फिल. और पी.एच.डी. की अर्हता रखते हैं उनके लिए ऊपरी आयु सीमा क्रमश: 32 और 34 वर्ष होगी ।
viii. अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों, सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियों और अखिल भारतीय वित्तीय संस्थानों (एआईएफआई) अर्थात् भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्जिम बैंक), राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड), राष्ट्रीय आवास बैंक (एनएचबी) और भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) में एक अधिकारी के रूप में अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों के लिए, साथ ही भारतीय रिजर्व बैंक में भी पूर्व अनुभव, ऊपरी आयु सीमा में अधिकतम तीन वर्ष के अध्यधीन ऐसे अनुभव के पूर्ण वर्षों की संख्या की सीमा तक छूट दी जाती है। ऐसे उम्मीदवारों के लिए, ऊपरी आयु सीमा अनुभव सहित 33 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अनुभव के लिए परिवीक्षाधीन अवधि की गणना नहीं की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए कृपया नीचे टिप्पणी IV देखें।
ix. पात्र स्टाफ उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में छूट दिनांक 20 दिसंबर 2013 के भारिबैं परिपत्र केंका मासंप्रवि सं. जी-75/5599/05.01.01/2013-14 के अनुसार होगी।
x. ग्रेड बी (सीधी भर्ती)-आनीअवि/सांसूप्रवि के पद पर भर्ती के लिए स्नातकोत्तर डिग्री सहित भारत/विदेश के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान में अनुसंधान/अध्यापन का अनुभव रखने वाले उम्मीदवार ऊपरी आयु सीमा में उक्त अनुभव के वर्षों की सीमा तक छूट के लिए पात्र होंगे। यह छूट अधिकतम तीन वर्ष की होगी। अनुभव के लिए परिवीक्षा अवधि को नहीं गिना जाएगा।
टिप्पणी I: अनुसूचित जाति अथवा अनुसूचित जनजाति अथवा अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित वे उम्मीदवार जो उक्त पैरा 3 (II) (ख) (iv), (v) और (vi) के अन्य किन्हीं खंडों अर्थात जो भूतपूर्व सैनिकों अथवा बैंचमार्क दिव्यांग वर्ग के अंतर्गत आते हैं, वे दोनों वर्गों के अंतर्गत आयु सीमा में संचयी छूट के लिए पात्र होंगे। इन दो वर्गों के अतिरिक्त, संचयी आयु में छूट न तो उपरोक्त मदों के अंतर्गत उपलब्ध होगी और न ही किन्हीं अन्य मदों के संयोजन में उपलब्ध होगी।
टिप्पणी II: भूतपूर्व सैनिक पद उन व्यक्तियों पर लागू होगा जिन्हें समय-समय पर यथासंशोधित भूतपूर्व सैनिक (सिविल सेवा और पद में पुन: रोजगार) नियम 1979 के अंतर्गत भूतपूर्व सैनिक के रूप मे पारिभाषित किया गया है।
टिप्पणी III: आपातकालीन कमीशन - प्राप्त अधिकारियों/अल्पावधि सेवा कमीशन प्राप्त अधिकारियों सहित वे भूतपूर्व सैनिक तथा कमीशन अधिकारी जो स्वयं के अनुरोध पर सेवामुक्त हुए हैं उन्हें उपर्युक्त पैरा 3 II (ख) (iv) तथा (v) के अंतर्गत आयु में छूट नहीं दी जाएगी।
टिप्पणी IV : अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक - वाणिज्यिक बैंकों को भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम, 1934 की दूसरी अनुसूची में शामिल किया गया है। सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियां - डीएफएस ((i) भारतीय जीवन बीमा निगम, (ii) भारतीय साधारण बीमा निगम, (iii) द न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, (iv) यूनाइटेड इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, (v) ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, (vi) नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड और (vii) एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा शामिल की गई कंपनियां। अखिल भारतीय वित्तीय संस्थान - भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्जिम बैंक), राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड), राष्ट्रीय आवास बैंक (एनएचबी) और भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी)।
III. न्यूनतम शैक्षिक अर्हताएं : पदों के लिए निम्नलिखित न्यूनतम शैक्षिक अर्हताएं निर्धारित की गई हैं:
पद | न्यूनतम शैक्षिक अर्हताएं (01 जनवरी, 2022 को): |
अधिकारी ग्रेड ‘बी’(सीधी भर्ती) –(सामान्य) | • सभी सत्रों/वर्षों में समग्र रूप से न्यूनतम 60% अंक सहित किसी भी विषय में स्नातक डिग्री/समकक्ष तकनीकी अथवा व्यावसायिक अर्हता (अजा/अजजा/बैंचमार्क दिव्यांग वर्ग के आवेदकों के मामले में 50%) अथवा सभी सत्रों/वर्षों में समग्र रूप से न्यूनतम 55% अंक सहित स्नातकोत्तर/समकक्ष तकनीकी अथवा व्यावसायिक अर्हता (अजा/अजजा/बैंचमार्क दिव्यांग वर्ग के आवेदकों के मामले में केवल उत्तीर्ण अंक)। स्नातक स्तर : • किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से किसी भी अध्ययन विषय में कक्षा 12वीं के बाद न्यूनतम 3 वर्षों का पाठ्यक्रम पूर्ण करने वाले/भारत सरकार द्वारा व्यावसायिक और तकनीकी स्नातक के समकक्ष मान्यता प्राप्त व्यावसायिक और तकनीकी अर्हता प्राप्त, ऐसे उम्मीदवार जिनको ऊपर निर्धारित न्यूनतम अंक प्राप्त हों, वह उम्मीदवार परीक्षा में प्रवेश के लिए पात्र हैं। स्नातकोत्तर स्तर: • किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से किसी भी अध्ययन विषय में स्नातक के बाद न्यूनतम 2 वर्षों का पाठ्यक्रम पूर्ण करने वाले / भारत सरकार द्वारा व्यावसायिक और तकनीकी स्नातकोत्तर के समकक्ष मान्यता प्राप्त व्यावसायिक और तकनीकी अर्हता प्राप्त, ऐसे उम्मीदवार जिनको ऊपर निर्धारित न्यूनतम अंक प्राप्त हों, वह उम्मीदवार परीक्षा में प्रवेश के लिए पात्र हैं। |
अधिकारी ग्रेड ‘बी’(सीधी भर्ती) – आनीअवि | अनिवार्य: (क) अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर डिग्री (अथवा कोई भी अन्य स्नातकोत्तर डिग्री जहां अर्थशास्त्र पाठ्यक्रम का प्रमुख घटक है अर्थात् मात्रात्मक अर्थशास्त्र, गणितीय अर्थशास्त्र, वित्तीय अर्थशास्त्र, व्यापार अर्थशास्त्र, कृषि अर्थशास्त्र, औद्योगिक अर्थशास्त्र में एमए/एमएससी) अथवा (ख) वित्त में स्नातकोत्तर डिग्री (अथवा कोई भी अन्य स्नातकोत्तर डिग्री जहां ‘वित्त’ पाठ्यक्रम का प्रमुख घटक है अर्थात् मात्रात्मक वित्त, गणितीय वित्त, मात्रात्मक तकनीक, अंतर्राष्ट्रीय वित्त, व्यापार वित्त, बैंकिंग और व्यापार वित्त, अंतर्राष्ट्रीय और व्यापार वित्त, परियोजना और बुनियादी ढांचा वित्त, कृषि व्यापार वित्त में एमए/एमएससी) अथवा (ग) अर्थशास्त्र/वित्त में विशेषज्ञता# के साथ पीजीडीएम/एमबीए। ‘क’ से ‘ग’ के लिए किसी मान्यता प्राप्त भारतीय या विदेशी विश्वविद्यालय/संस्थान से सभी सेमेस्टर/वर्षों के समग्र में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक या समकक्ष ग्रेड। *पाठ्यक्रम के संबंध में ‘प्रमुख घटक’ का मतलब है कि कुल पाठ्यक्रमों/इलेक्टिव/क्रेडिट का आधा या अधिक अर्थशास्त्र या वित्त में होना चाहिए। #अर्थशास्त्रवित्त में ‘विशेषज्ञता’ का मतलब है कि दूसरे वर्ष में कुल पाठ्यक्रमों/इलेक्टिव/क्रेडिट का एक तिहाई या अधिक अर्थशास्त्र/वित्त में होना चाहिए। टिप्पणी l: अजा/अजजा/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए उपरोक्त मद (क), (ख) और (ग) के लिए स्नातकोत्तर में आवश्यक न्यूनतम अंक 50% अंक अथवा सभी सेमेस्टर/वर्षों के समग्र में एक समकक्ष ग्रेड। वांछनीय: अर्थशास्त्र में डॉक्टरेट डिग्री अथवा अनुसंधान अथवा अर्थशास्त्र में अध्यापन का अनुभव अथवा मानक पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशन। टिप्पणी ll: (i) भारत अथवा विदेश के किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से विनिर्दिष्ट विषयों में एम.फिल. डिग्री तथा डॉक्टरेट डिग्री वाले उम्मीदवार ऊपरी आयु सीमा में क्रमश: 2 वर्ष तथा 4 वर्ष की छूट के लिए पात्र होंगे। (ii) स्नातकोत्तर डिग्री सहित भारत/विदेश के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान में अनुसंधान/अध्यापन का अनुभव रखने वाले उम्मीदवार ऊपरी आयु सीमा में उक्त अनुभव के वर्षों की सीमा तक छूट के लिए पात्र होंगे। यह छूट अधिकतम तीन वर्ष की होगी। अनुभव के लिए परिवीक्षा अवधि को नहीं गिना जाएगा। (iii) ऊपरी आयु सीमा में उक्त छूट उक्त पैरा 3 II (ख) में उल्लिखित विभिन्न वर्गों के लिए उपलब्ध आयु सीमा में छूट के साथ संचयी रूप से उपलब्ध नहीं होगी। |
अधिकारी ग्रेड ‘बी’(सीधी भर्ती) – सांसूप्रवि | अनिवार्य: क. सभी सत्रों/वर्षों में समग्र रूप से न्यूनतम 55% अंक अथवा समकक्ष ग्रेड सहित सांख्यिकी/गणितीय सांख्यिकी/गणितीय अर्थशास्त्र/अर्थमिति/सांख्यिकी एवं सूचना विज्ञान/अनुप्रयुक्त सांख्यिकी एवं सूचना विज्ञान में स्नात्कोत्तर डिग्री; अथवा ख. सभी सत्रों/वर्षों में समग्र रूप से न्यूनतम 55% अंकों या समकक्ष ग्रेड के साथ गणित में स्नातकोत्तर डिग्री और किसी प्रतिष्ठित संस्थान से सांख्यिकी या संबंधित विषयों में एक वर्षीय स्नातकोत्तर डिप्लोमा; अथवा ग. सभी सत्रों/वर्षों में समग्र रूप से न्यूनतम 55% अंकों के साथ इंडियन स्टैटिस्टिकल इन्स्टीटयूट से एम.स्टैट. की डिग्री; अथवा घ. सभी सत्रों/वर्षों में समग्र रूप से न्यूनतम 55% अंकों के साथ आईएसआई कोलकाता, आईआईटी खड़गपुर तथा आईआईएम कलकत्ता द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान किया जाने वाला बिजनेस एनालिटिक्स में स्नातकोत्तर डिप्लोमा (पीजीडीबीए)। टिप्पणी: अजा/अजजा तथा बैंचमार्क दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए उक्त मद सं. (क) (ख) (ग) तथा (घ) में उल्लिखित स्नातकोत्तर डिग्री में न्यूनतम अपेक्षित अंक सभी सत्रों/वर्षों में समग्र रूप से 50% अथवा समकक्ष ग्रेड है । वांछनीय: (i) उपर्युक्त से संबंधित विषयों में डाक्टरेट की उपाधि रखने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी । (ii) अनुसंधान या अध्यापन का अनुभव और मानक पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशन एक अतिरिक्त योग्यता समझी जाएगी । (i) विनिर्दिष्ट विषयों में एम.फिल तथा पी.एच.डी अर्हता वाले उम्मीदवार ऊपरी आयु सीमा में क्रमश: 2 वर्ष और 4 वर्ष की छूट के लिए पात्र होंगे । (ii) भारत/ विदेश के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान में अनुसंधान/ अध्यापन का अनुभव रखने वाले उम्मीदवार ऊपरी आयु सीमा में उक्त अनुभव के वर्षों की सीमा तक छूट के लिए पात्र होंगे । यह छूट अधिकतम तीन वर्ष की होगी । अनुभव के लिए परिवीक्षा अवधि को नहीं गिना जाएगा । (iii) ऊपरी आयु सीमा में उक्त छूट उक्त पैरा 3 II (ख) में उल्लिखित विभिन्न वर्गों के लिए उपलब्ध आयु सीमा में छूट के साथ संचयी रूप से उपलब्ध नहीं होगी। |
टिप्पणी I : उम्मीदवार के पास भारत के केंद्र या राज्य विधानमंडल द्वारा निगमित किसी विश्वविद्यालय की या संसद के अधिनियम द्वारा स्थापित या विश्वविद्यालय अनुदान आयोग अधिनियम, 1956 की धारा 3 के अधीन विश्वविद्यालय के रूप में मानी गई किसी अन्य शिक्षा संस्था की डिग्री अथवा भारतीय विश्वविद्यालय संघ द्वारा मान्यताप्राप्त विदेशी विश्वविद्यालय से समकक्ष अर्हता होनी चाहिए।
टिप्पणी II : कुछ विश्वविद्यालय/ संस्थान/बोर्ड श्रेणी अथवा अंकों के प्रतिशत नहीं अपितु समग्र ग्रेड प्वाइंट प्रदान करते हैं (उदाहरण के लिए सीजीपीए/ओजीपीए/सीपीआई आदि) । यदि विश्वविद्यालय/ संस्थान/बोर्ड द्वारा समग्र ग्रेड प्वाइंटों को अंकों के प्रतिशत में बदलने का मानदंड बताया जाता है तो उसे स्वीकार किया जाएगा । तथापि यदि विश्वविद्यालय/संस्थान/बोर्ड द्वारा डिग्री/उत्तीर्ण होने संबंधी प्रमाणपत्र में समग्र ग्रेड प्वाइंटों को अंकों के प्रतिशत में बदलने का मानदंड नहीं बताया जाता है तो अपारिभाषित मानदंड (मानदंडों) की गणना निम्नानुसार की जाएगी:
समकक्ष सीजीपीए/ओजीपीए/सीपीआई अथवा कोई और शब्दावली जो 10 प्वाइंट स्केल पर दी गई है | अंकों का समग्र प्रतिशत |
6.75 | 60% |
6.25 | 55% |
5.75 | 50% |
टिप्प्णी III : समग्र ग्रेड प्वाइंट अथवा अंकों के प्रतिशत, जहां दिए गए हों, का अभिप्राय पाठ्यक्रम की पूरी अवधि के होंगे ।
टिप्पणी IV : जहां समग्र ग्रेड प्वाइंट (सीजीपीए/ओजीपीए/सीपीआई, आदि) 10 के अलावा अन्य किसी संख्या में से दिए गए हों तो इनका 10 में से सामान्यीकरण किया जाएगा तथा उसकी गणना उक्त टिप्पणी II के अनुसार की जाएगी ।
टिप्पणी V : अजा/अजजा/बैंचमार्क दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम शैक्षिक अर्हताओं में उक्त छूट संबंधित पद तथा वर्ग के अंतर्गत रिक्तियों के आरक्षण तथा पदों को उपर्युक्तानुसार बैंचमार्क दिव्यांगताओं वाले व्यक्तियों के लिए उपयुक्त चिन्हित किए जाने के अधीन होगी।
IV. प्रयासों की संख्या: सामान्य वर्ग तथा ईडबल्यूएस वर्ग के जो उम्मीदवार इस पद के लिए चरण-I परीक्षा में पहले छह बार बैठ चुके हैं वे इसके लिए आवेदन करने के लिए पात्र नहीं हैं। अजा/अजजा/अपिव/बैंचमार्क दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ऐसा कोई प्रतिबंध नहीं है यदि पद उनके लिए आरक्षित हैं।
V. ग्रेड बी (डीआर) (सामान्य) के लिए बैंक, बिना किसी पूर्व अनुभव वाले उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित करता है।
4. चयन योजना: उपर्युक्त पदों के लिए चयन चरण-I तथा चरण-II में ऑनलाइन परीक्षाओं तथा साक्षात्कार के माध्यम से होगा। विस्तृत चयन योजना परिशिष्ट-II (ग्रेड बी (सीधी भर्ती - सामान्य)/ परिशिष्ट-III (ग्रेड बी (सीधी भर्ती) - आनीअवि तथा ग्रेड बी (सीधी भर्ती) -सांसूप्रवि) में दी गई है जो बैंक की वेबसाइट www.rbi.org.in पर उपलब्ध है। निम्नलिखित केंद्रों पर परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी:
(i) ग्रेड बी (सीधी भर्ती-सामान्य) चरण-I/प्रश्नपत्र I (आनीअवि/सांसूप्रवि) ऑनलाइन परीक्षा के लिए केंद्र
राज्य/केंद्रशासित प्रदेश | केंद्र |
अंडमान और निकोबार | पोर्ट ब्लेयर |
आंध्र प्रदेश | गूंटूर, काकीनाड़ा, तिरुपति, चिराला, कुरनूल, नैल्लोर, विजयवाड़ा, राजामुंदरी, विजयानगरम, विशाखापट्टनम |
अरुणाचल प्रदेश | नाहरलागन सिटी |
असम | डिब्रूगढ़, गुवाहाटी, जोरहाट, सिलचर, तेजपुर |
बिहार | आरा, भागलपुर, दरभंगा, मुज़फ्फरपुर, पटना |
चंडीगढ़ | चंडीगढ़-मोहाली |
छत्तीसगढ़ | रायपुर, भिलाई, बिलासपुर (छग) |
दमन और दीव | राजकोट |
गोवा | पणजी |
गुजरात | अहमदाबाद, आनंद, मेहसाणा, गांधीनगर, राजकोट, सूरत, वडोदरा |
हरियाणा | अंबाला, हिसार, कुरुक्षेत्र, करनाल |
हिमाचल प्रदेश | हमीरपुर, सोलन, शिमला |
जम्मू और काश्मीर | जम्मू |
लद्दाख | लेह |
झारखंड | बोकारो, धनबाद, हजारीबाग, जमशेदपुर, रांची |
कर्नाटक | बेंगलुरु, गुलबर्ग, हुबली, मैंगलोर, मैसूर, शिमोगा, उडिपि |
केरल | कन्नूर, कोच्ची, अलप्पुझा, कोट्टायम, कोझिक्कोड, मलाप्पुरम, त्रिचूर, पल्लकड़, तिरुवंनतपुरम, कोल्लम |
मध्य प्रदेश | भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, सागर, उज्जैन |
महाराष्ट्र | अमरावती, औरंगाबाद, जलगांव, कोल्हापुर, मुंबई/ नवी मुंबई/ ठाणे, नागपुर, नासिक, पुणे |
मणिपुर | इम्फाल |
मेघालय | शिलांग |
मिजोरम | आइजोल |
नागलैंड | कोहिमा |
नई दिल्ली | दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, मेरठ, गुरुग्राम |
उड़ीसा | बालासौर, बरहमपुर (गंजम), भुवनेश्वर, कटक, राउरकेला संबलपुर |
पुद्दुचेरी | पुद्दुचेरी |
पंजाब | अमृतसर, भटिंडा, जालंधर, लुधियाना, मोहाली, पटियाला |
राजस्थान | अजमेर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर |
सिक्किम | गंगटोक - बरदंग सिटी |
तमिलनाडू | चेन्नै, कोयम्बत्तूर, ईरोड, मदुरै, विरुधूनगर, सालेम, नामक्कल, तिरुचिरापल्ली, तिरुनेलवेली |
तेलंगाना | हैदराबाद-रंगारेड्डी, करीमनगर, वारंगल |
त्रिपुरा | अगरतला |
उत्तर प्रदेश | आगरा, इलाहाबाद (प्रयागराज), अलीगढ़, बरेली, गोरखपुर, झांसी, कानपुर, लखनऊ, मेरठ, मुरादाबाद, मुज्जफरनगर, वाराणसी |
उत्तराखंड | देहरादून, हलद्वानी, रूड़की सिटी |
पश्चिम बंगाल | आसनसोल, कोलकाता, ग्रेटर कोलकाता, कल्याणी, सिलीगुड़ी |
(ii) ग्रेड बी (सीधी भर्ती - सामान्य) - चरण-II परीक्षा के लिए केंद्र
केंद्र | |
अहमदाबाद- गांधी नगर | जम्मू |
बेंगलूरु | कानपुर |
भोपाल | कोच्ची |
भुवनेश्वर | लखनऊ |
कोलकाता | मुंबई – नवी मुंबई |
चंडीगढ़ – मोहाली | नागपुर |
चेन्नै | नई दिल्ली- राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र |
गुवाहाटी | पटना |
हैदराबाद | पुणे |
जयपुर | तिरूवनंतपुरम |
रायपुर |
(iii) प्रश्नपत्र I, II तथा III (आनीअवि/सांसूप्रवि) परीक्षा के लिए केंद्र
केंद्र | |
अहमदाबाद- गांधी नगर | जम्मू |
बेंगलूरु | कानपुर |
भोपाल | कोच्ची |
भुवनेश्वर | लखनऊ |
कोलकाता | मुंबई – नवी मुंबई |
चंडीगढ़ – मोहाली | नागपुर |
चेन्नै | नई दिल्ली- राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र |
गुवाहाटी | पटना |
हैदराबाद | पुणे |
जयपुर | तिरूवनंतपुरम |
रायपुर |
(iv) परीक्षा के केन्द्र और तिथियों को बोर्ड के विवेकानुसार परिवर्तित किया जा सकता है। केंद्रों का आवंटन “पहले आवेदन-पहले आवंटन” के आधार पर किया जाएगा और किसी केंद्र विशेष की क्षमता पूरी होने के उपरांत उस केंद्र पर आवंटन रोक दिया जाएगा। जिन उम्मीदवारों को अपनी पसंद का केंद्र प्राप्त नहीं होता उन्हें शेष केंद्रों मे से कोई केंद्र चुनना होगा। अत: आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे शीघ्र आवेदन करें ताकि उन्हें अपनी पसंद का केंद्र प्राप्त हो सके।
टिप्पणी: पूर्वोक्त प्रावधान के बावजूद, बोर्ड को यह अधिकार है कि वह अपने विवेकानुसार केंद्रों में परिवर्तन कर सकता है, यदि परिस्थिति की मांग ऐसी हो। सभी परीक्षा केंद्र संबंधित परीक्षा केंद्रों पर कमज़ोर दृष्टि उम्मीदवारों की परीक्षा की आवश्यकताओं का ध्यान रखेंगे। जिन उम्मीदवारों को परीक्षा में प्रवेश दे दिया जाता है उन्हें समय-सारिणी तथा परीक्षा स्थल(स्थलों) की जानकारी दे दी जाएगी। उम्मीदवारों को यह नोट करना चाहिए कि केंद्र परिवर्तन हेतु उनके अनुरोध को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
(v) उम्मीदवार चरण-I के लिए केवल एक तथा चरण-II के लिए केवल एक केंद्र का चयन अलग से कर सकते हैं तथा चयनित केंद्र का उल्लेख ऑनलाइन आवेदन में अवश्य किया जाए। चरण-I तथा चरण-II परीक्षाओं के लिए उम्मीदवार अलग-अलग केंद्र का चयन कर सकते हैं तथा इसका उल्लेख ऑनलाइन आवेदन में अवश्य किया जाए ।
(vi) उम्मीदवार परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र पर अपने जोखिम तथा व्यय पर उपस्थित होंगे। बोर्ड उम्मीदवारों के भोजन/ठहरने की व्यवस्था नहीं करता है। परीक्षा के दौरान बोर्ड किसी भी प्रकार की चोट अथवा नुकसान आदि के लिए उत्तरदायी नहीं होगा ।
(vii) साक्षात्कार: साक्षात्कार उक्त पैरा 4(ii) में दिए केंद्रों में से कुछ केंद्रों पर होंगे। इसका ब्यौरा साक्षात्कार बुलावा पत्र में दिया जाएगा।
5. अजा/अजजा/अपिव/बैंचमार्क दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए परीक्षा-पूर्व प्रशिक्षण (अधिकारी ग्रेड बी (सीधी भर्ती)- केवल समान्य): बैंक परीक्षा के चरण-I और चरण- II (केवल उनके लिए जिन्होंने चरण - I को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण किया हो) के लिए परीक्षा-पूर्व प्रशिक्षण की नि:शुल्क ऑनलाइन व्यवस्था करेगा। इस सुविधा का लाभ उठाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए विस्तृत निर्देश परिशिष्ट - IV में दिए गए हैं जो बैंक की वेबसाइट www.rbi.org.in पर भी उपलब्ध है। कृपया यह नोट करें कि प्रशिक्षण प्राप्त करने से किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा में बुलाए जाने अथवा बैंक की सेवा में भर्ती का कोई अधिकार प्राप्त नहीं होगा।
6. आवेदन शुल्क तथा सूचना प्रभार:
क्रम सं. | वर्ग |
प्रभार |
राशि* |
1. |
अजा/अजजा/बैंचमार्क दिव्यांग |
केवल सूचना प्रभार |
100/- रुपये |
2. |
सामान्य/अपिव/ईडबल्यूएस |
सूचना प्रभार सहित आवेदन शुल्क |
850/- रुपये |
3. |
स्टाफ@ |
शून्य |
शून्य |
*बैंक/लेनदेन प्रभार का वहन उम्मीदवार द्वारा किया जाएगा । |
टिप्पणी I: निधारित शुल्क/सूचना प्रभार के बिना प्राप्त आवदेनों को तुरंत रद्द कर दिया जाएगा।
टिप्पणी II: एक बार शुल्क का भुगतान किए जाने पर उसे किसी भी कारण से लौटाया नहीं जाएगा और न ही शुल्क को किसी अन्य परीक्षा अथवा चयन के लिए आरक्षित रखा जा सकेगा।
टिप्पणी III: शुल्क/सूचना प्रभार का भुगतान केवल इस विज्ञापन में निर्धारित तरीके से ही किया जाना अपेक्षित है ।
7. आवेदन कैसे करें
(क) उम्मीदवारों से अपेक्षित है कि वे वेबसाइट www.rbi.org.in. का प्रयोग करके ऑनलाइन आवेदन करें। आवेदन का कोई अन्य माध्यम/तरीका स्वीकार नहीं किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए विस्तृत अनुदेश परिशिष्ट-I में दिए गए हैं जो बैंक की वेबसाइट www.rbi.org.in पर उपलब्ध है। आवेदकों को केवल एक आवेदन पत्र प्रस्तुत करने का परामर्श दिया जाता है । तथापि किसी अपरिहार्य परिस्थितिवश यदि वह एक से अधिक आवेदन पत्र प्रस्तुत करता है तो वह यह सुनिश्चित कर लें कि उच्च आरआईडी (रजिस्ट्रेशन आईडी) वाला आवेदन पत्र हर तरह अर्थात आवेदक का विवरण, परीक्षा केंद्र, फोटो, हस्ताक्षर, बाएं हाथ के अंगूठे का निशान, हस्तलिखित घोषणा तथा शुल्क आदि से पूर्ण है। एक से अधिक आवेदन पत्र भेजने वाले उम्मीदवार यह नोट कर लें कि केवल सभी रूप से पूर्ण अंतिम उच्च आरआईडी (रजिस्ट्रेशन आईडी) वाले आवेदन पत्र ही बोर्ड द्वारा स्वीकार किए जाएंगे और एक आरआईडी के लिए अदा किए गए शुल्क का समायोजन किसी अन्य आरआईडी के लिए नहीं किया जाएगा।
(ख) सभी उम्मीदवार चाहे वे पहले से सरकारी नौकरी में हों या सरकारी स्वामित्व वाले औद्योगिक उपक्रमों में हों या इसी तरह के अन्य संगठनों में चाहे स्थायी या अस्थायी हैसियत से काम कर रहे हों या वर्क चार्ज कर्मचारी हों, इसमें कैजुअल या दैनिक दर पर कार्य करने वाले कर्मचारी शामिल नहीं है, या सार्वजनिक उद्यमों के अधीन कार्यरत हैं उनको ऑनलाइन आवेदन में यह परिवचन (अंडरटेकिंग) प्रस्तुत करना होगा कि उन्होंने लिखित रूप में अपने कार्यालय/विभाग के अध्यक्ष को सूचित कर दिया है कि उन्होंने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है। उम्मीदवारों को यह ध्यान रखना चाहिए कि यदि बोर्ड को उनके उक्त परीक्षा के लिए आवेदन करने/परीक्षा में बैठने से संबद्ध अनुमति रोकते हुए कोई पत्र मिलता है तो उनका आवेदन पत्र अस्वीकृत किया जा सकता है/ उनकी उम्मीदवारी रद्द की जा सकती है। संस्तुत उम्मीदवारों को ज्वाइनिंग के समय उनके सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम/सरकारी/अर्ध सरकारी नियोक्ता से उचित सेवा मुक्ति प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा।
टिप्पणी 1: उम्मीदवार को अपने आवेदन पत्र में परीक्षा के लिए केंद्र भरते समय सावधानीपूर्वक निर्णय लेना चाहिए। यदि कोई उम्मीदवार बोर्ड द्वारा प्रेषित प्रवेश पत्र में दर्शाए गए केंद्र से इतर केंद्र पर परीक्षा में बैठता है तो उस उम्मीदवार की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा तथा उनकी उम्मीदवारी रद्द की जा सकती है।
टिप्पणी 2: दृष्टिबाधित और लोकोमोटर नि:शक्तता जिसमें प्रमस्तिष्कीय पक्षाघात (सेरेब्रल पालसी), ठीक हुआ कुष्ठ रोग, बौनापन, एसिड अटैक के पीड़ित तथा मांसपेशीय दुर्विकास (मस्कुलर डिस्ट्रॉफी) शामिल हैं तथा बहु दिव्यांगताओं वाले उम्मीदवार (जैसा कि पैरा 1 के अंतर्गत बेंचमार्क दिव्याङ्ग उम्मीदवारों के लिए टिप्पणी II के अंतर्गत दिया गया है) जिनकी प्रभावी लेखन गति कार्य निष्पादन को धीमा करने (न्यूनतम 40% तक अक्षमता) की सीमा तक प्रभावित करती है उनके संबंध में जानकारी हेतु उपयुक्त प्रावधान आरंभिक ऑनलाइन आवेदन पत्र के समय ही किए गए हैं।
टिप्पणी 3: दृष्टिबाधित और लोकोमोटर नि:शक्तता जिसमें प्रमस्तिष्कीय पक्षाघात (सेरेब्रल पालसी), ठीक हुआ कुष्ठ रोग, बौनापन, एसिड अटैक के पीड़ित तथा मांसपेशीय दुर्विकास (मस्कुलर डिस्ट्रॉफी) शामिल हैं तथा बहु दिव्यांगताओं वाले उम्मीदवार (जैसा कि पैरा 1 के अंतर्गत बेंचमार्क दिव्याङ्ग उम्मीदवारों के लिए टिप्पणी II के अंतर्गत दिया गया है) जिनकी प्रभावी लेखन गति कार्य निष्पादन को धीमा करने (न्यूनतम 40% तक अक्षमता) की सीमा तक प्रभावित करती है उनके संबंध में जानकारी हेतु उपयुक्त प्रावधान आरंभिक ऑनलाइन आवेदन पत्र के समय ही किए गए हैं।
टिप्प्णी 4: उम्मीदवारों को अपने आवेदन पत्र के साथ आयु, शैक्षिक योग्यता, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/ दिव्यांगता/ ईडबल्यूएस आदि का कोई प्रमाणपत्र प्रस्तुत नहीं करना होगा। इनकी जांच केवल साक्षात्कार के समय की जाएगी। अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित उम्मीदवारों के पास 01 जनवरी 2021 को अथवा इसके बाद जारी किया गया परंतु आवेदन की अंतिम तिथि से पहले का अपिव प्रमाणपत्र होना चाहिए। ईडबल्यूएस उम्मीदवारों के लिए “आय और आस्ति प्रमाणपत्र” कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) के दिनांक 31 जनवरी, 2019 के कार्यालय ज्ञापन सं. 36039/1/2019 स्थापना (आरईएस) के द्वारा निर्धारित प्रारूप में सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी किया जाना चाहिए। उम्मीदवार कृपया नोट करें कि ऑनलाईन आवेदन की तारीख की समाप्ति के पहले या समाप्ति के दिन उम्मीदवार के पास कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) के वर्तमान दिशानिर्देशों के अनुसार आय और आस्ति प्रमाणपत्र तैयार होना चाहिए। यदि आवेदन की समाप्ति की तारीख को उनके पास उक्त प्रमाणपत्र तैयार न हो तो ऐसे ईडबल्यूएस उम्मीदवार “सामान्य (सामा)” संवर्ग के अंतर्गत ही आवेदन करें।
पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार यह सुनिश्चित कर लें कि ऑनलाईन आवेदन की समाप्ति की तारीख से पूर्व परीक्षा में प्रवेश दिए जाने के लिए पात्रता शर्तें पूरी करते हैं। परीक्षा के सभी चरणों, जिनके लिए बोर्ड ने उन्हें प्रवेश दिया है अर्थात चरण-I, चरण-II अथवा साक्षात्कार परीक्षण में उनका प्रवेश पूर्णत: अनंतिम होगा तथा उनके लिए निर्धारित पात्रता की शर्तों को पूरा करने पर आधारित होगा। यदि परीक्षाओं तथा साक्षात्कार के पहले या बाद में सत्यापन करने पर यह पता चलता है कि वे पात्रता की किन्हीं शर्तों को पूरा नहीं करते हैं तो बोर्ड द्वारा परीक्षा के लिए उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी। यदि उनके द्वारा किए गए दावे सही नहीं पाए जाते हैं तो बोर्ड द्वारा उन पर अनुशासनिक कार्रवाई की जा सकती है। जो उम्मीदवार बोर्ड द्वारा निम्न के लिए दोषी घोषित किया जाए:
(i) निम्नलिखित तरीकों से अपनी उम्मीदवारी के लिए समर्थन प्राप्त किया है अर्थात:
-
गैर कानूनी रूप से परितोषण की पेशकश करना, या
-
दबाव डालना, या
-
परीक्षा आयोजित करने से संबंधित किसी भी व्यक्ति को ब्लैकमेल करना अथवा उसे ब्लैकमेल करने की धमकी देना, अथवा
(ii) नाम बदल कर परीक्षा दी है, अथवा
(iii) किसी अन्य व्यक्ति से छद्म रूप से कार्य साधन कराया है, अथवा
(iv) जाली प्रमाणपत्र या ऐसे प्रमाणपत्र प्रस्तुत किए हैं जिनमें तथ्यों को बिगाड़ा गया हो अथवा
(v) गलत या झूठे वक्तव्य दिए हैं या किसी महत्वपूर्ण तथ्य को छिपाया है, अथवा
(vi) परीक्षा के लिए अपनी उम्मीदवारी के संबंध में निम्नलिखित साधनों का उपयोग किया है, अर्थात
-
गलत तरीके से प्रश्नपत्र की प्राप्ति करना,
-
परीक्षा से संबंधित गोपनीय कार्य से जुड़े व्यक्ति के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना
-
परीक्षकों को प्रभावित करना, या
(vii) परीक्षा के समय अनुचित साधनों का प्रयोग किया हो, या
(viii) उत्तर पुस्तकाओं पर असंगत बातें लिखना या भद्दे रेखाचित्र बनाना अथवा
(ix) परीक्षा भवन में दुर्व्यवहार करना, जिसमें उत्तर पुस्तकाओं को फाड़ना, परीक्षा देने वालों को परीक्षा का बहिष्कार करने के लिए उकसाना अथवा अव्यवस्था तथा ऐसी ही अन्य स्थिति पैदा करना शामिल है, अथवा
(x) पात्र न होने के बावजूद परीक्षा में स्क्राइब (लेखन सहायक)/ क्षतिपूरक समय की सुविधा लेने, अथवा
(xi) परीक्षा संचालित करने के लिए बोर्ड द्वारा नियुक्त कर्मचारियों को परेशान किया हो या अन्य प्रकार की शारीरिक क्षति पहुंचाई हो, या
(xii) परीक्षा के दोरान मोबाइल फोन/पेजर या किसी अन्य प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, या यंत्र अथवा संचार यंत्र के रूप में प्रयोग किए जा सकने वाला कोई अन्य उपकरण प्रयोग करते हुए या अपने पास रखे पाया गया हो, या
(xiii) परीक्षा की अनुमति देते हुए उम्मीदवारों को भेजे गए प्रमाणपत्रों के साथ जारी अनुदेशों का उल्लंघन किया है, अथवा
(xiv) उपर्युक्त खंडों में उल्लिखित सभी/किसी भी कार्य के द्वारा बोर्ड को अवप्रेरित करने का प्रयत्न किया हो, तो उन पर आपराधिक अभियोग (क्रिमिनल प्रॉसीक्यूशन) चलाया जा सकता है और उसके साथ ही उसे-
1. बोर्ड द्वारा उस परीक्षा के लिए अयोग्य ठहराया जा सकता है जिसमें वह बैठ रहा है, और/अथवा
2. उसे स्थायी रूप से या एक विशेष अवधि के लिए (i) बोर्ड द्वारा ली जाने वाली किसी भी परीक्षा अथवा चयन के लिए (ii) बैंक द्वारा उनके अधीन किसी भी नौकरी से वंचित किया जा सकता है। (iii) यदि वह पहले से ही बैंक में नियोजित है तो बर्खास्तगी; तथा (iv) यदि पहले से ही किसी अन्य सेवा में है तो बोर्ड द्वारा उनके नियोक्ता को अनुशासनिक कार्रवाई के लिए लिखना।
बशर्ते इस नियम के अधीन कोई शास्ति तब तक नहीं दी जाएगी जब तक: (i) उम्मीदवार को इस संबंध में लिखित अभ्यावेदन, जो वह देना चाहे, प्रस्तुत करने का अवसर न दिया गया हो और (ii) उम्मीदवार द्वारा अनुमत समय में प्रस्तुत अभ्यावेदन पर, यदि कोई हो, विचार न कर लिया गया हो।
8. आवेदनों की प्राप्ति की अंतिम तारीख: ऑनलाइन आवेदन 18 अप्रैल, 2022 शाम 06:00 बजे तक भरे जा सकते हैं।
9. सामान्य अनुदेश:
(क) बोर्ड के साथ पत्र व्यवहार: निम्नलिखित को छोड़कर अन्य किसी भी मामले में बोर्ड उम्मीदवार के साथ पत्र-व्यवहार नहीं करेगा:
पात्र उम्मीदवारों को परीक्षा प्रारंभ होने के दो सप्ताह पूर्व प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा। प्रवेश पत्र बैंक की वेबसाइट www.rbi.org.in पर उपलब्ध होगा जिसे उम्मीदवारों द्वारा डाउनलोड किया जा सकता है। डाक द्वारा कोई प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा। यदि किसी उम्मीदवार को परीक्षा प्रारंभ होने से दो सप्ताह पूर्व ई-प्रवेश पत्र अथवा उनकी उम्मीदवारी के संबद्ध में कोई अन्य सूचना न मिले तो उसे तुरंत उपर्युक्त सहायता केंद्र से संपर्क करना चाहिए।
(ख) सामान्यत: किसी भी उम्मीदवार को प्रवेश पत्र के बिना परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। । ई-प्रवेश पत्र डाउनलोड करने पर इसकी सावधानीपूर्वक जांच कर लें तथा किसी भी प्रकार की विसंगति/त्रुटि होने पर बोर्ड को तुरंत इसकी जानकारी दें।
(ग) परीक्षाओं के समय प्रस्तुत किए जाने के लिए पहचान का प्रमाण: चरण-I तथा चरण-II परीक्षा के लिए उपस्थित होने के लिए उम्मीदवारों के लिए अपेक्षित है कि वे प्रवेश पत्र के साथ-साथ वर्तमान में वैध फोटो पहचान पत्र मूल रूप में तथा इसी पहचान प्रमाण की एक फोटोप्रति प्रस्तुत करें। स्वीकार्य फोटो पहचान प्रमाण हैं - पैन कार्ड/ पासपोर्ट/ ड्राइविंग लाइसेंस/मतदाता पहचान पत्र/ फोटो सहित बैंक पासबुक/ राजपत्रित अधिकारी द्वारा कार्यालयी पत्रशीर्ष पर जारी फोटो पहचान प्रमाण/ लोक प्रतिनिधि द्वारा कार्यालयी पत्रशीर्ष पर जारी फोटो पहचान प्रमाण/मान्यता प्राप्त महाविद्यालय/विश्वविद्यालय द्वारा हाल ही में जारी वैध फोटो पहचान पत्र/ ई-आधार कार्ड/ फोटो सहित आधार कार्ड/ कर्मचारी पहचान कार्ड/फोटो सहित बार काउन्सल पहचान कार्ड। उम्मीदवार की पहचान का सत्यापन प्रवेश पत्र में दिए गए ब्यौरों/परीक्षा बुलावा पत्र, उपस्थिति सूची तथा प्रस्तुत किए गए अपेक्षित दस्तावेजों के संबंध में किया जाएगा । यदि उम्मीदवार की पहचान पर संदेह हो तो उम्मीदवार को परीक्षा में उपस्थित होने की अनुमति नहीं दी जा सकती है ।
टिप्पणी: परीक्षा की प्रत्येक पाली में उपस्थित होने के समय उम्मीदवारों को फोटो पहचान प्रमाण मूल रूप में प्रस्तुत करना होगा तथा प्रवेश पत्र/परीक्षा बुलावा पत्र के साथ इसकी फोटो प्रति जमा करनी होगी। इसके बिना उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। चरण-II परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को फोटो पहचान प्रमाण की दो/तीन फोटोप्रतियां लानी होंगी क्योंकि इसमें दो/तीन पालियां होंगी। तथापि चरण-I में फोटो पहचान पत्र की केवल एक प्रति पर्याप्त होगी। उम्मीदवार नोट करें कि बुलावा पत्र पर दिया गया नाम (पंजीकरण की प्रक्रिया के दौरान दिया गया) फोटो पहचान प्रमाण, प्रमाणपत्र, अंक पत्रकों पर दिए गए नाम से पूरी तरह मिलना चाहिए। महिला उम्मीदवार जिन्होंने विवाह के उपरांत अपना पहला/अंतिम/मध्य नाम बदला हो इस पर विशेष ध्यान दें । ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने अपने नाम बदले हैं को तभी अनुमति दी जाएगी यदि वे फोटो प्रति के साथ गजट अधिसूचना/ विवाह प्रमाणपत्र/हलफनामा की मूल प्रति प्रस्तुत करें। यदि प्रवेश पत्र/परीक्षा बुलावा पत्र तथा फोटो पहचान प्रमाण में दिए गए नाम/फोटो बेमेल हैं तो उम्मीदवार को परीक्षा में उपस्थित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी ।
(ग) बैंक उम्मीदवारों के उत्तरों का विश्लेषण अन्य उपस्थित उम्मीदवारों के उत्तरों के साथ करेगा ताकि समानता के पैटर्न का पता लगाया जा सके । ऐसे विश्लेषण के आधार पर यदि यह पाया गया कि उत्तरों की नकल की गई है तथा प्राप्त किए गए अंक सही/वैध नहीं है तो बैंक को यह अधिकार है कि वह उनकी उम्मीदवारी रद्द कर सके ।
(घ) अंतिम दिन बैंक के नियंत्रण से परे किसी अन्य कारण से उम्मीदवार के आवेदन जमा करने में असमर्थ होने के लिए बोर्ड कोई दायित्व नहीं लेता ।
(ङ) उम्मीदवारों को ध्यान रखना चाहिए कि परीक्षा में उनका प्रवेश उनके द्वारा आवेदन पत्र में दी गई जानकारी के आधार पर अनंतिम रहेगा। यह बोर्ड/बैंक द्वारा पात्रता शर्तों के सत्यापन के अधीन होगा। केवल इस तथ्य का, कि किसी उम्मीदवार को उक्त परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है, यह अर्थ नहीं होगा कि बोर्ड द्वारा उनकी उम्मीदवारी अंतिम रूप से ठीक मान ली गई है या किसी उम्मीदवार द्वारा प्रारंभिक परीक्षा के लिए उनके आवेदन पत्र में की गई प्रविष्टियां बोर्ड द्वारा सही मान ली गई हैं। उम्मीदवार ध्यान रखें कि बोर्ड उम्मीदवार के साक्षात्कार के लिए अर्हता प्राप्त कर लेने के बाद ही उनकी पात्रता की शर्तों का मूल प्रलेखों से सत्यापन का मामला उठाता है। बोर्ड द्वारा औपचारिक रूप से उम्मीदवारी की पुष्टि कर दिए जाने तक उम्मीदवारी अनंतिम बनी रहेगी। उम्मीदवार उक्त परीक्षा में प्रवेश का पात्र है या नहीं है इस बारे में बोर्ड का निर्णय अंतिम होगा।
(च) उम्मीदवार ध्यान रखें कि प्रवेश पत्र में कहीं-कहीं नाम तकनीकी कारणों से संक्षिप्त रूप में लिखे जा सकते हैं।
(छ) परीक्षा की व्यवस्था में कुछ समस्या आने की संभावना को पूरी तरह नकारा नहीं जा सकता जिससे परीक्षा की डिलिवरी तथा/अथवा परिणाम आने पर प्रभाव पड़ सकता है । ऐसी स्थिति में समस्या को दूर करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा जिसमें उम्मीदवारों का स्थानांतरण, परीक्षा में विलंब शामिल हैं। परीक्षा का पुन: आयोजन पूर्णत: भारिबैंसबो/परीक्षा संचालित करने वाले निकाय का निर्णय होगा। पुन: परीक्षा के लिए उम्मीदवारों का कोई दावा नहीं होगा। जो उम्मीदवार स्थानांतरण अथवा परीक्षा प्रक्रिया में विलंब को स्वीकार नहीं करेंगे उनकी उम्मीदवारी फौरन रद्द कर दी जाएगी।
(ज) उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि वे सूचनाएं जैसे प्रवेश पत्र/साक्षात्कार पत्र आदि प्राप्त करने के लिए अपने ई-मेल आईडी/मोबाइल नंबर सक्रिय रखें । उम्मीदवार नियमित रूप से ईमेल तथा एसएमएस देखते रहें। बोर्ड किसी अन्य तरीके से कोई सूचना नहीं भेजता है।
(झ) भारतीय रिज़र्व बैंक के कर्मचारी (स्टाफ उम्मीदवार), जो बैंक द्वारा दिनांक 20 दिसंबर 2013 के परिपत्र केंका मासंप्रवि सं. जी-75/5599/05.01.01/2013-2014 के अनुसार अलग से निर्धारित पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं तथा जो अंतिम तारीख से पहले ऑनलाइन आवेदन करते हैं, भी इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं । स्टाफ उम्मीदवार के रूप में उनकी स्थिति की जांच साक्षात्कार के समय की जाएगी ।
(ञ) बोर्ड द्वारा उम्मीदवारों को अंक-सूची नहीं दी जाती है । चरण-I (ऑनलाइन परीक्षा) में प्राप्त किए गए अंक चरण-II के लिए उम्मीदवार चुने जाने के बाद बैंक की वेबसाइट पर इंटरएक्टिव मोड पर उपलब्ध होंगे । तथापि चरण-II परीक्षा और साक्षात्कार के अंक केवल अंतिम परिणाम की घोषणा के बाद बैंक की वेबसाइट पर इंटरएक्टिव मोड पर उपलब्ध होंगे।
(ट) चयन/भर्ती के लिए उम्मीदवार द्वारा अथवा उनकी और से किसी भी प्रकार की अनुयाचना तथा राजनैतिक अथवा बाहरी दबाव का प्रयोग उम्मीदवार की अयोग्यता मानी जाएगी ।
(ठ) पात्रता, परीक्षा के संचालन, साक्षात्कार, मूल्यांकन, रिक्तियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए दोनों परीक्षाओं तथा साक्षात्कार में न्यूनतम अर्हता मानक निर्धारित करने और परिणामों की सूचना देने से संबंधित सभी मामलों में बोर्ड का निर्णय अंतिम तथा उम्मीदवारों के लिए बाध्यकारी होगा तथा इस संबंध में कोई पत्राचार नहीं किया जाएगा ।
(ड) दिव्यांग व्यक्तियों के लिए आरक्षित रिक्तियों के लिए आरक्षण का लाभ लेने के लिए पात्रता वही होगी जो “दिव्यांग अधिकार अधिनियम(आरपीडब्ल्यूडी), 2016” में है बशर्ते कि दिव्यांग उम्मीदवारों को शारीरिक अपेक्षाओं/कार्यात्मक वर्गीकरण (सक्षमताओं/अक्षमताओं) के संबंध में उन विशेष पात्रता मानदंडों को पूरा करना भी अपेक्षित होगा जो निर्धारित अपेक्षाओं के संगत हो।
(ढ) किसी भी उम्मीदवार को समुदाय संबंधी आरक्षण का लाभ, उसकी जाति को केंद्र सरकार द्वारा जारी आरक्षित समुदाय संबंधी सूची में शामिल किए जाने पर ही मिलेगा। यदि कोई उम्मीदवार आवेदन पत्र में यह उल्लेख करता है कि वह सामान्य वर्ग से संबंधित है लेकिन कालांतर में अपने वर्ग को आरक्षित सूची के वर्ग में तब्दील करने के लिए बोर्ड को लिखता है तो बोर्ड द्वारा ऐसे अनुरोध को किसी भी हालत में स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसी सिद्धांत का अनुसरण ईडबल्यूएस/ बैंचमार्क दिव्यांग वर्ग के लिए भी किया जाएगा। परीक्षा की प्रक्रिया के दौरान किसी उम्मीदवार के दिव्यांग होने के खेदपूर्ण मामले में उम्मीदवार को ऐसा मान्य दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा जिसमें इस तथ्य का उल्लेख हो कि वह दिव्यांग अधिकार अधिनियम(आरपीडब्ल्यूडी), 2016 के अंतर्गत यथापारिभाषित 40% अथवा इससे अधिक दिव्यांगता से ग्रस्त है ताकि उसे बैंचमार्क दिव्यांगता के अंतर्गत आरक्षण का लाभ प्राप्त हो सके।
(ण) अजा/ अजजा/ अपिव/बैंचमार्क दिव्यांगजनों/ईडबल्यूएस / पूर्व सैनिकों के लिए उपलब्ध आरक्षण/रियायत के लाभ के इच्छुक उम्मीदवार यह सुनिश्चित करें कि वे निर्धारित पात्रता के अनुसार आरक्षण/रियायत के हकदार हैं। उम्मीदवारों के पास उनके दावे के समर्थन में निर्धारित प्रारूप में सभी आवश्यक प्रमाणपत्र होने चाहिए तथा इन प्रमाणपत्रों पर आवेदन जमा करने की निर्धारित तिथि (अंतिम तिथि) से पहले की तिथि अंकित होनी चाहिए।
(त) कृपया नोट करें कि यदि उपर्युक्त विज्ञापन के लिए कोई शुद्धिपत्र जारी किया जाता है तो उसे केवल बैंक की वेबसाइट www.rbi.org.in पर प्रदर्शित किया जाएगा ।
(थ) इस विज्ञापन से उत्पन्न कोई भी विवाद केवल मुंबई स्थित न्यायालयों के एकमात्र अधिकार क्षेत्र के अधीन होगा।
टिप्पणी: यदि उपर्युक्त विज्ञापन के लिए कोई शुद्धिपत्र जारी किया जाता है तो उसे केवल बैंक की वेबसाइट www.rbi.org.in पर प्रदर्शित किया जाएगा ।