अधिकारी ग्रेड बी (आनिअवि/सांसूप्रवि) की सीधी भर्ती-बैच वर्ष 2021 – 31 मार्च, 2021 को आयोजित चरण-II/ प्रश्न पत्र II और III की परीक्षा का परिणाम - आरबीआई - Reserve Bank of India
अधिकारी ग्रेड बी (आनिअवि/सांसूप्रवि) की सीधी भर्ती-बैच वर्ष 2021 – 31 मार्च, 2021 को आयोजित चरण-II/ प्रश्न पत्र II और III की परीक्षा का परिणाम
(i) साक्षात्कार के लिए चयनित आनीअवि उम्मीदवारों के रोल नं. (ii) साक्षात्कार के लिए चयनित सांसूप्रवि उम्मीदवारों के रोल नं. आवश्यक सूचना नोट I : उक्त परीक्षा के लिए अंक पत्रक तथा वर्ग-वार कट ऑफ अंक वेबसाइट पर चयन प्रक्रिया पूर्ण हो जाने तथा भर्ती के अंतिम परिणाम घोषित किए जाने के बाद प्रदर्शित किए जाएंगे। चयन प्रक्रिया पूर्ण हो जाने तथा भर्ती के अंतिम परिणाम घोषित किए जाने के बाद ही प्रश्नपत्र I की उत्तर कुंजियों और डंप कुंजियों के प्रेषण के संबंध में आरटीआई प्रश्नों पर कार्रवाई की जाएगी। नोट II : सभी उम्मीदवार कृपया यह भी नोट करें कि सम्पूर्ण भर्ती प्रक्रिया एक बाह्य संस्था से आउटसोर्स की गई है और इसकी नीति के अनुसार उक्त संस्था अपनी ग्राहक संस्था को प्रश्न पत्र, नमूना उत्तर, वर्णनात्मक प्रश्न पत्रों के उत्तर प्रदान नहीं करती है, अतः बोर्ड आरटीआई के अंतर्गत उक्त के उत्तर प्रदान नहीं कर सकेगा। नोट III: चयनित उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक अपनी पात्रता संबंधी दस्तावेजों की स्कैन प्रतियां प्रेषित नहीं की हैं, वह कृपया उक्त को documentsrbisb@rbi.org.in पर 11 जून, 2021 या उसके पूर्व अवश्य प्रेषित करें अन्यथा यह मान लिया जाएगा कि वह उम्मीदवार भर्ती की आगामी प्रक्रिया के लिए इच्छुक नहीं है और उनके नाम सूचीबद्ध उम्मीदवारों की सूची में से हटा दिए जाएंगे। चयनित उम्मीदवारों के लिए निर्देश:
क) सभी सूचीबद्ध उम्मीदवार
ख) अपिव उम्मीदवार: ऊपर बताए गए 1 और 2 के साथ-साथ नवीनतम अपिव जाति प्रमाणपत्र की प्रति (01 जनवरी 2020 या उसके बाद जारी) और निर्धारित प्रारूप में मूल अपिव घोषणा-पत्र। ग) अजा/ अजजा उम्मीदवार: ऊपर बताए गए 1 और 2 के साथ-साथ निर्धारित प्रारूप में नवीनतम अजा/ अजजा जाति प्रमाण-पत्र। घ) ईडब्ल्यूएस उम्मीदवार : ऊपर बताए गए 1 और 2 के साथ-साथ कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के दिनांक 31 जनवरी, 2019 के कार्यालय ज्ञापन सं. 36039/1/2019 स्थापना (आरईएस) के द्वारा निर्धारित प्रारूप में सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी किया गया “आय और आस्ति प्रमाणपत्र”। उम्मीदवार कृपया नोट करें कि ऑनलाईन आवेदन की तारीख की समाप्ति के पहले या समाप्ति के दिन उम्मीदवार के पास कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के वर्तमान दिशानिर्देशों के अनुसार तैयार तथा सत्यापित “आय और आस्ति प्रमाणपत्र” होना चाहिए। ड़) पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवार : ऊपर बताए गए 1 और 2 [और ख से घ, यदि लागू हो] के साथ-साथ सक्षम प्राधिकारी द्वारा निर्धारित प्रारूप में जारी दिव्यांगता प्रमाणपत्र। वह उम्मीदवार जो लेखन सहायता की सुविधा का लाभ ले रहे हों उन्हें भारत सरकार/ राज्य सरकार के प्राधिकृत विभाग/ अस्पताल द्वारा जारी चिकित्सा प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा, जिसमें यह स्पष्ट हो कि उम्मीदवार लेखन और विशेषकर तेज़ गति से लेखन में शारीरिक रूप से अक्षम है। यह प्रमाणपत्र उम्मीदवार के दिव्यांगता प्रमाणपत्र के अतिरिक्त अलग से प्रस्तुत करना होगा। लेखन और विशेषकर तेज़ गति से लेखन की शारीरिक अक्षमता संबंधी चिकित्सा प्रमाणपत्र चरण I तथा चरण II परीक्षाओं की तारीख से पहले का होना चाहिए। छ) यदि शॉर्टलिस्ट उम्मीदवार ने आयू में छूट का लाभ लिया है तो उसे संबंधित प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा। दावा अस्वीकरण: यद्यपि परिणाम तैयार करने में अत्यंत सावधानी बरती गई है फिर भी बोर्ड असावधानीवश हुई गलती, यदि कोई हो, को सुधार सकता है । |