निदेशक इंस्टीट्यूट फॉर डेवलपमेंट एंड रिसर्च इन बैंकिंग टेक्नोलॉजी (IDRBT) हेतु - आरबीआई - Reserve Bank of India
निदेशक इंस्टीट्यूट फॉर डेवलपमेंट एंड रिसर्च इन बैंकिंग टेक्नोलॉजी (IDRBT) हेतु
1. आईडीआरबीटी – संस्थान (www.idrbt.ac.in): भारतीय रिज़र्व बैंक ने 10 जून 1996 को इंस्टीट्यूट फॉर डेवलपमेंट एंड रिसर्च इन बैंकिंग टेक्नोलॉजी (आईडीआरबीटी) की स्थापना सोसाइटीज़ पंजीकरण अधिनिय के तहत, एक सोसायटी के रूप में की थी, जो एक गवर्निंग काउंसिल (जीसी) द्वारा शासित है। संस्थान उभरती नई प्रौद्योगिकी के समावेशन और बैंकिंग क्षेत्र में सूचना प्रौद्योगिकी को बेहतर ढंग से अपनाने को बढ़ावा देने के लिए भारतीय वित्तीय क्षेत्र से संबंधित सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) के क्षेत्र में अनुसंधान और विकास पर केंद्रित है। संस्थान ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग, साइबर सुरक्षा और डेटा गोपनीयता, उभरते नेटवर्क और क्लाउड कंप्यूटिंग, ओपन और डिजिटल बैंकिंग, क्वांटम कंप्यूटिंग, डिस्ट्रीबूटेड लेजर और नवप्रवर्तन पर ध्यान केंद्रित करने वाले अनुसंधान और विकास कार्यों को सहायता और बढ़ावा देने के लिए छह अत्याधुनिक अनुसंधान केंद्र स्थापित किए हैं, जिनका बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र पर दीर्घकालिक प्रभाव होना संभावित है (https://www.idrbt.ac.in/research-centres/). संस्थान एम.टेक, पीएचडी, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बैंकिंग टेक्नोलॉजी (पीजीडीबीटी), आदि (https://www.idrbt.ac.in/academics.html) के लिए नियमित शैक्षणिक कार्यक्रम प्रदान करता है। यह भारतीय बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र हेतु सहयोगी मंच और कार्य क्षेत्र प्रदान करने के लिए CISO, CIO, CAO, Fintech के लिए विभिन्न मंच (https://www.idrbt.ac.in/forums.html) भी होस्ट करता है। यह राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पत्रिकाओं और सम्मेलनों में गुणवत्तापूर्ण शोध पत्र भी प्रकाशित करता है और प्रौद्योगिकी अवसंरचना पर प्रशिक्षण, सलाहकार और परामर्श सेवाएं प्रदान करता है। 2. कार्य प्रोफाइल: पद के लिए प्रमुख आवश्यकताएं असाधारण नेतृत्व और संस्थान निर्माण कौशल और एक प्रभावशाली रणनीतिक दृष्टि है; संस्थान के जनादेश के निष्पादन हेतु स्टाफ, शोधकर्ताओं और छात्रों को उत्साहित करना, प्रेरित करना और प्रेरणा प्रदान करने की क्षमता एवं कर्मशक्ति और व्यवस्था में आंतरिक और बाहरी हितधारकों के साथ संबंध बनाए रखना है। आदर्श आवेदक तकनीकी / बैंकिंग / उत्पादों के प्रबंधन में एक विचारशील मार्गदर्शक होगा और जिसके द्वारा तकनीकी प्रगति और नवाचार के निरंतर मूल्यांकन के साथ अवसरों और चुनौतियों की पहचान करने की क्षमता का प्रदर्शन किया गया होगा। आवेदक के पास उद्योग और देश की सर्वप्रथम पहल का नेतृत्व करने के लिए अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों और मौजूदा बुनियादी ढांचे का लाभ उठाने की कर्मशक्ति होनी चाहिए। 3. पात्रता a) आयु: आवेदक की आयु 1 अक्टूबर, 2023 को 62 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। b) शैक्षिक योग्यता:
c) अनुभव: आवेदक के पास बैंकों, वित्तीय उद्योग, प्रौद्योगिकी क्षेत्र या शिक्षा जगत में प्रासंगिक कार्य अनुभव होना चाहिए। आवेदक के पास उत्कृष्ट प्रशासनिक कौशल और सफल निष्कर्ष तक अग्रणी परियोजनाओं के ट्रैक रिकॉर्ड के साथ वित्तीय प्रौद्योगिकी से संबंधित मुद्दों का गहन ज्ञान होना चाहिए। 4. अवधि:
5. पारिश्रमिक और पदस्थापन:
6. निदेशक, आईडीआरबीटी की खोज के लिए सहायता हेतु बैंक द्वारा गठित सर्च-सह-चयन समिति किसी भी या सभी आवेदनों को अस्वीकार करने और/या निमंत्रण द्वारा उपयुक्त व्यक्ति के नाम की सिफारिश करने का अधिकार सुरक्षित रखती है। समिति द्वारा किया गया चयन अंतिम होगा। 7. आवेदन कैसे करें इच्छुक आवेदक निर्धारित प्रारूप में अपना शैक्षिक अभिलेख एवं कार्य विवरण लिख कर आवेदन प्रस्तुत करें। आवेदकों द्वारा प्रदान की गई घोषणा पर अलग से हस्ताक्षर किया जाना है। भरे हुए आवेदन पत्र और हस्ताक्षरित घोषणा की स्कैन की हुई प्रतिलिपि (आवेदन और घोषणा के लिए अलग-अलग पीडीएफ फाइलें) ईमेल के माध्यम से भेजें। आवेदन को अति गोपनीय रखा जाएगा। कृपया नोट करें कि अधिकतम फ़ाइल आकार सीमा 10 एमबी है।
8. सामान्य नियम / निर्देश i) आवेदक को यहां दिए गए आवेदन के प्रारूप का कड़ाई से पालन करना है; आवेदन हस्तलिखित नहीं होने चाहिए; "एरियल फ़ॉन्ट, आकार 12" का प्रयोग पूरे दस्तावेज़ में किया जाना चाहिए; टाइप किया गया आवेदन पीडीएफ़ फॉर्मेट में सहेजा और प्रेषित किया जाना चाहिए। ii) एक नवीनतम फोटो को उपयुक्त स्थान पर संलग्न किया जाना चाहिए। iii) घोषणा पर हस्ताक्षर किए जाना चाहिए और पीडीएफ प्रारूप में हस्ताक्षरित घोषणा की स्कैन की हुई कॉपी को एक अलग फाइल के रूप में भेजा जाना चाहिए। iv) आवेदन में घोषित जानकारी के आधार पर आवेदक पर विचार किया जाएगा। v) पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले आवेदनों को तत्पश्चात आरबीआई द्वारा इस प्रयोजनार्थ गठित सर्च कमेटी द्वारा निर्धारित मानदंडों के आधार पर शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा। vi) शॉर्टलिस्ट किए गए आवेदक, आवेदन पत्र में दिए गए ईमेल पर आरबीआई द्वारा संपर्क किए जाने के बाद निर्धारित तिथि एवं स्थान पर सर्च समिति के समक्ष बातचीत के लिए प्रस्तुत होंगे। vii) बातचीत के आधार पर, सर्च कमेटी अपनी सिफारिश प्रस्तुत करेगी। viii) आवेदकों की व्यक्तिगत गोपनीयता संबंधी चिंताओं का बैंक द्वारा यथासंभव ध्यान रखा जाएगा। |