RbiSearchHeader

Press escape key to go back

पिछली खोज

थीम
थीम
टेक्स्ट का साइज़
टेक्स्ट का साइज़
S3

RbiAnnouncementWeb

RBI Announcements
RBI Announcements

असेट प्रकाशक

94450100

निदेशक इंस्टीट्यूट फॉर डेवलपमेंट एंड रिसर्च इन बैंकिंग टेक्नोलॉजी (IDRBT) हेतु

1. आईडीआरबीटी – संस्थान (www.idrbt.ac.in):

भारतीय रिज़र्व बैंक ने 10 जून 1996 को इंस्टीट्यूट फॉर डेवलपमेंट एंड रिसर्च इन बैंकिंग टेक्नोलॉजी (आईडीआरबीटी) की स्थापना सोसाइटीज़ पंजीकरण अधिनिय के तहत, एक सोसायटी के रूप में की थी, जो एक गवर्निंग काउंसिल (जीसी) द्वारा शासित है। संस्थान उभरती नई प्रौद्योगिकी के समावेशन और बैंकिंग क्षेत्र में सूचना प्रौद्योगिकी को बेहतर ढंग से अपनाने को बढ़ावा देने के लिए भारतीय वित्तीय क्षेत्र से संबंधित सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) के क्षेत्र में अनुसंधान और विकास पर केंद्रित है।

संस्थान ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग, साइबर सुरक्षा और डेटा गोपनीयता, उभरते नेटवर्क और क्लाउड कंप्यूटिंग, ओपन और डिजिटल बैंकिंग, क्वांटम कंप्यूटिंग, डिस्ट्रीबूटेड लेजर और नवप्रवर्तन पर ध्यान केंद्रित करने वाले अनुसंधान और विकास कार्यों को सहायता और बढ़ावा देने के लिए छह अत्याधुनिक अनुसंधान केंद्र स्थापित किए हैं, जिनका बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र पर दीर्घकालिक प्रभाव होना संभावित है (https://www.idrbt.ac.in/research-centres/).

संस्थान एम.टेक, पीएचडी, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बैंकिंग टेक्नोलॉजी (पीजीडीबीटी), आदि (https://www.idrbt.ac.in/academics.html) के लिए नियमित शैक्षणिक कार्यक्रम प्रदान करता है। यह भारतीय बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र हेतु सहयोगी मंच और कार्य क्षेत्र प्रदान करने के लिए CISO, CIO, CAO, Fintech के लिए विभिन्न मंच (https://www.idrbt.ac.in/forums.html) भी होस्ट करता है। यह राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पत्रिकाओं और सम्मेलनों में गुणवत्तापूर्ण शोध पत्र भी प्रकाशित करता है और प्रौद्योगिकी अवसंरचना पर प्रशिक्षण, सलाहकार और परामर्श सेवाएं प्रदान करता है।

2. कार्य प्रोफाइल: पद के लिए प्रमुख आवश्यकताएं असाधारण नेतृत्व और संस्थान निर्माण कौशल और एक प्रभावशाली रणनीतिक दृष्टि है; संस्थान के जनादेश के निष्पादन हेतु स्टाफ, शोधकर्ताओं और छात्रों को उत्साहित करना, प्रेरित करना और प्रेरणा प्रदान करने की क्षमता एवं कर्मशक्ति और व्यवस्था में आंतरिक और बाहरी हितधारकों के साथ संबंध बनाए रखना है।

आदर्श आवेदक तकनीकी / बैंकिंग / उत्पादों के प्रबंधन में एक विचारशील मार्गदर्शक होगा और जिसके द्वारा तकनीकी प्रगति और नवाचार के निरंतर मूल्यांकन के साथ अवसरों और चुनौतियों की पहचान करने की क्षमता का प्रदर्शन किया गया होगा। आवेदक के पास उद्योग और देश की सर्वप्रथम पहल का नेतृत्व करने के लिए अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों और मौजूदा बुनियादी ढांचे का लाभ उठाने की कर्मशक्ति होनी चाहिए।

3. पात्रता

a) आयु: आवेदक की आयु 1 अक्टूबर, 2023 को 62 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

b) शैक्षिक योग्यता:

  • आवेदक के पास किसी प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय से आईडीआरबीटी के प्रासंगिक क्षेत्र में पीएचडी या समान योग्यता और प्रशासनिक, बैंकिंग और आईटी योग्यता का सही मेल होना चाहिए।

  • योग्य मामलों में, मध्यम/बड़े संगठन में आईटी प्रमुख के रूप में 3 से 5 वर्षों के अनुभव को विकल्प के रूप में माना जा सकता है।

c) अनुभव:

आवेदक के पास बैंकों, वित्तीय उद्योग, प्रौद्योगिकी क्षेत्र या शिक्षा जगत में प्रासंगिक कार्य अनुभव होना चाहिए। आवेदक के पास उत्कृष्ट प्रशासनिक कौशल और सफल निष्कर्ष तक अग्रणी परियोजनाओं के ट्रैक रिकॉर्ड के साथ वित्तीय प्रौद्योगिकी से संबंधित मुद्दों का गहन ज्ञान होना चाहिए।

4. अवधि:

  • निदेशक की नियुक्ति तीन साल की प्रारंभिक अवधि पर अनुबंध के आधार पर, जो प्रदर्शन की समीक्षा के आधार पर अधिकतम दो साल तक या 65 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक, जो भी पहले हो, बढ़ाई जा सकती है।

  • दोनों तरफ से तीन महीने का नोटिस देकर अनुबंध को समाप्त किया जा सकता है।

5. पारिश्रमिक और पदस्थापन:

  • सातवें केंद्रीय वेतन आयोग सीपीसी स्तर-17 के 2,25,000/-, (मूल वेतन) कैंपस बंगला और अन्य परिलब्धियों के अलावा, जैसा कि केंद्रीय रूप से वित्तपोषित तकनीकी संस्थानों जैसे आईआईटी/आईआईएम आदि के निदेशक के लिए लागू है।

  • पदस्थापना का स्थान हैदराबाद होगा।

6. निदेशक, आईडीआरबीटी की खोज के लिए सहायता हेतु बैंक द्वारा गठित सर्च-सह-चयन समिति किसी भी या सभी आवेदनों को अस्वीकार करने और/या निमंत्रण द्वारा उपयुक्त व्यक्ति के नाम की सिफारिश करने का अधिकार सुरक्षित रखती है। समिति द्वारा किया गया चयन अंतिम होगा।

7. आवेदन कैसे करें

इच्छुक आवेदक निर्धारित प्रारूप में अपना शैक्षिक अभिलेख एवं कार्य विवरण लिख कर आवेदन प्रस्तुत करें। आवेदकों द्वारा प्रदान की गई घोषणा पर अलग से हस्ताक्षर किया जाना है। भरे हुए आवेदन पत्र और हस्ताक्षरित घोषणा की स्कैन की हुई प्रतिलिपि (आवेदन और घोषणा के लिए अलग-अलग पीडीएफ फाइलें) ईमेल के माध्यम से भेजें। आवेदन को अति गोपनीय रखा जाएगा। कृपया नोट करें कि अधिकतम फ़ाइल आकार सीमा 10 एमबी है।

पूरी तरह से भरे हुए केवल उन्हीं आवेदनों पर विचार किया जाएगा जो निर्धारित प्रारूप में होंगे और जिनकी सॉफ्ट प्रति दिनांक 16 अक्टूबर 2023 तक प्राप्त होगी। 

8. सामान्य नियम / निर्देश

i) आवेदक को यहां दिए गए आवेदन के प्रारूप का कड़ाई से पालन करना है; आवेदन हस्तलिखित नहीं होने चाहिए; "एरियल फ़ॉन्ट, आकार 12" का प्रयोग पूरे दस्तावेज़ में किया जाना चाहिए; टाइप किया गया आवेदन पीडीएफ़ फॉर्मेट में सहेजा और प्रेषित किया जाना चाहिए।

ii) एक नवीनतम फोटो को उपयुक्त स्थान पर संलग्न किया जाना चाहिए।

iii) घोषणा पर हस्ताक्षर किए जाना चाहिए और पीडीएफ प्रारूप में हस्ताक्षरित घोषणा की स्कैन की हुई कॉपी को एक अलग फाइल के रूप में भेजा जाना चाहिए।

iv) आवेदन में घोषित जानकारी के आधार पर आवेदक पर विचार किया जाएगा।

v) पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले आवेदनों को तत्पश्चात आरबीआई द्वारा इस प्रयोजनार्थ गठित सर्च कमेटी द्वारा निर्धारित मानदंडों के आधार पर शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा।

vi) शॉर्टलिस्ट किए गए आवेदक, आवेदन पत्र में दिए गए ईमेल पर आरबीआई द्वारा संपर्क किए जाने के बाद निर्धारित तिथि एवं स्थान पर सर्च समिति के समक्ष बातचीत के लिए प्रस्तुत होंगे।

vii) बातचीत के आधार पर, सर्च कमेटी अपनी सिफारिश प्रस्तुत करेगी।

viii) आवेदकों की व्यक्तिगत गोपनीयता संबंधी चिंताओं का बैंक द्वारा यथासंभव ध्यान रखा जाएगा।

Caution

सावधानी

यह भारतीय रिज़र्व बैंक के ध्यान में आया है कि कुछ धोखेबाज बैंक में नौकरी प्रदान करने के लिए झूठे वादा कर रहे हैं, वे नकली डोमेन का उपयोग करके ईमेल के माध्यम से अपॉइंटमेंट लेटर भेज रहे हैं, जो भारतीय रिज़र्व बैंक से संबंधित नहीं हैं, लेकिन ये आरबीआई, रिज़र्वबैंक आदि जैसे शब्दों के उपयोग से संबंधित समान हो सकते हैं. यह स्पष्ट किया जाता है कि बैंक द्वारा भरी गई विभिन्न पोस्ट के लिए भर्ती का विज्ञापन हमारी आधिकारिक वेबसाइट पर किया जाता है. इसके अलावा, भर्ती से संबंधित सभी विवरण जैसे कॉल लेटर, इंटरव्यू शिड्यूल, अंतिम परिणाम आदि केवल हमारी आधिकारिक वेबसाइट https://opportunities.rbi.org.in पर प्रकाशित किए जाते हैं. इसे देखते हुए, भारतीय रिज़र्व बैंक सार्वजनिक सदस्यों को बैंक में नौकरी का आशा करने वाले धोखेबाजों द्वारा जारी नकली नियुक्ति पत्रों के बारे में जानकारी प्रदान करता है. अन्य स्रोतों से किसी भी विज्ञापन/संचार को वेबसाइट से प्रामाणिकता के लिए सत्यापित किया जाना चाहिए.

Web Content Display (Global)

RbiSocialMediaUtility

आरबीआई मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टॉल करें और लेटेस्ट न्यूज़ का तुरंत एक्सेस पाएं!

Scan Your QR code to Install our app

RbiWasItHelpfulUtility

क्या यह पेज उपयोगी था?