भारतीय रिज़र्व बैंक, जयपुर में प्रति घंटा निर्धारित पारिश्रमिक के साथ अनुबंध के आधार पर बैंक के चिकित्सा सलाहकार (बीएमसी) की नियुक्ति
बैंक के चिकित्सा सलाहकार (बीएमसी) के 01 (एक) पद (अनारक्षित) को भरने के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं, जो पूरी तरह से अनुबंध के आधार पर भारतीय रिज़र्व बैंक, जयपुर (बैंक) के मुख्य कार्यालय भवन, टोंक रोड, जयपुर पर स्थित ओषधालय (डिस्पेंसरी) के लिए प्रति घंटे निर्धारित पारिश्रमिक पर आधारित है। (ii) योग्य और इच्छुक उम्मीदवार अनुबंध-III में दिए गए प्रारूप के अनुसार आवेदन कर सकते हैं। सीलबंद लिफाफे में आवेदन क्षेत्रीय निदेशक, मानव संसाधन प्रबंधन विभाग, भारतीय रिजर्व बैंक, राम बाग सर्कल के पास, टोंक रोड, जयपुर - 302004 पर 03 मार्च, 2021 को 1715 बजे से पहले पहुंच जाना चाहिए। सीलबंद लिफाफे के ऊपर “प्रति घंटा निश्चित पारिश्रमिक के साथ अनुबंध के आधार पर चिकित्सा सलाहकार के पद के लिए आवेदन” लिखा होना चाहिए। (iii) उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन जमा करने से पहले इस विज्ञापन को अच्छी तरह से पढ़ लें और अपनी पात्रता के बारे में संतुष्ट हो लें। |