RbiSearchHeader

Press escape key to go back

पिछली खोज

थीम
थीम
टेक्स्ट का साइज़
टेक्स्ट का साइज़
S2

RbiAnnouncementWeb

RBI Announcements
RBI Announcements

असेट प्रकाशक

104450926

बैंक चिकित्सा परामर्शदाता की नियुक्ति - संविदा एवं प्रति घंटे नियत पारिश्रमिक आधार पर

अवंतिका, भारतीय रिज़र्व बैंक स्टाफ क्वार्टर, चार इमली- 462016 स्थित औषधालय हेतु बैंक चिकित्सा परामर्शदाता (संविदा एवं प्रति घंटा नियत पारिश्रमिक आधार पर) के अनुसूचित जाति (अ.जा.) (01) पद हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं, जो क्षेत्रीय निदेशक, भारतीय रिज़र्व बैंक, होशंगाबाद रोड, पो.बा. सं. 32, भोपाल - 462011 के पते पर दिनांक 18 जनवरी 2024 को शाम 05:00 बजे से पूर्व पहुंच जाने चाहिए।

2. न्यूनतम योग्यता, नियम और शर्तें:

  1. मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से एलोपैथी में एमबीबीएस की डिग्री।
  2. जनरल मेडिसिन में स्नातकोत्तर डिग्री रखने वाले आवेदक भी इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  3. आवेदक को किसी चिकित्सालय या क्लिनिक में चिकित्सक के रूप में कार्य करने का न्यूनतम 2 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
  4. आवेदक का औषधालय अथवा आवास, अवंतिका, भारतीय रिज़र्व बैंक स्टाफ क्वार्टर, स्थित औषधालय  के 3-5 किलोमीटर के दायरे में होना चाहिए।
  5. संविदा आधार पर चिकित्सा परामर्शदाता की परिलब्धियां उनके द्वारा वास्तविक कार्य के कुल घंटों की सेवा के आधार पर निर्धारित होगी और यह सर्वसमावेशी होगी।
  6. रिक्तियां अनुसूचित जाति (अ.जा.) वर्ग (01) के लिए आरक्षित हैं और इच्छुक उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे इस तरह के आरक्षण के हकदार हैं और उनके पास अपने दावे के समर्थन में निर्धारित प्रारूप में सभी आवश्यक प्रमाण पत्र भी होने चाहिए।
  7. नियुक्ति की संविदा अवधि केवल तीन वर्ष के लिए होगी। संविदा की समाप्ति पर संविदा का नवीनीकरण नहीं किया जाएगा।
  8. पारिश्रमिक की दर और ड्यूटी के घंटे इस प्रकार होगे:

क्र.सं.

 औषधालय का स्थान

           कार्य घंटे @

पारिश्रमिक         

अवंतिका, भारतीय रिज़र्व बैंक स्टाफ क्वार्टर, चार इमली, भोपाल 462 016

रोजाना सुबह/शाम लगभग तीन (03) घंटे।

(सोमवार से शनिवार)

1. संपूर्ण अवधि अर्थात तीन वर्ष के लिए रु. 1,000/- प्रति घंटा।

2. इस प्रकार कुल देय मासिक पारिश्रमिक में से रु. 1,000/- वाहन खर्च माना जाएगा।

@ बैंक द्वारा तय किया जाएगा।

  1. बैंक समय-समय पर पारिश्रमिक की समीक्षा करने और प्रशासनिक और परिचालन आवश्यकता के अनुरूप औषधालय के कार्य घंटे और स्थान को बदलने का अधिकार सुरक्षित रखता है। तदनुसार, चयनित उम्मीदवार को उपर्युक्त के अतिरिक्त बदलाव अनुसार बैंक औषधालय में सेवाएं देनी पड़ सकती हैं। बैंक की आवश्यकता के अनुसार एक सप्ताह में कुल घंटों की संख्या को बढ़ाकर 30 घंटे (अधिकतम) किया जा सकता है।
  2. अनुसूचित जाति वर्ग के उम्मीदवारों को सक्षम प्राधिकारी द्वारा निर्धारित प्रपत्र में जारी जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक है।
  3. अनुसूचित जाति वर्ग के उम्मीदवारों की संविदा के आधार पर नियुक्ति अनंतिम है और सक्षम प्राधिकारी से जाति प्रमाण पत्र के सत्यापन के अधीन है। यदि सत्यापन में पता चलता है कि अनुसूचित जाति वर्ग से संबंधित होने का दावा गलत है, तो ऐसे उम्मीदवार की सेवाएं बिना कोई कारण बताए तुरंत समाप्त कर दी जाएंगी और बैंक के पास उचित कानूनी कार्रवाई करने के लिए अधिकार सुरक्षित होगा।
  4. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार अनुलग्नक - III के अनुसार निर्धारित प्रारूप में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदन पत्र के लिफाफे पर “संविदा आधार पर बैंक चिकित्सा परामर्शदाता के नियोजन हेतु आवेदन” लिखा होना चाहिए।

3. चयन प्रक्रिया:

(i) भारतीय रिज़र्व बैंक, भोपाल संविदा आधार (प्रति घंटे नियत पारिश्रमिक के साथ) पर बैंक चिकित्सा परामर्शदाता (बीएमसी) के चयन के लिए एक साक्षात्कार आयोजित करेगा।

(ii) योग्य उम्मीदवारों के साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जाएगा। साक्षात्कार हेतु उम्मीदवारों की संख्या सीमित रखने के लिए न्यूनतम पात्रता मानदंडों को बढ़ाने का अधिकार बैंक के पास होगा। इस संबंध में, बैंक का निर्णय अंतिम होगा। बैंक साक्षात्कार के लिए नहीं बुलाए जाने वाले आवेदकों के साथ कोई पत्राचार नहीं करेगा।

(iii) साक्षात्कार के बाद चुने गए आवेदकों को बैंक चिकित्सा परामर्शदाता (बीएमसी) के रूप में नियुक्ति से पहले निर्धारित मानदंडों के अनुसार चिकित्सा परीक्षण किया जाएगा।

(iv) उक्त पद हेतु चयनित उम्मीदवारों को चिकित्सकीय रूप से योग्य पाए जाने और अनुलग्नक - I में दिए गए नियमों और शर्तों की स्वीकार्यता और अनुलग्नक - II  में उद्धृत आचरण संहिता के अधीन नियुक्त किया जाएगा।

(v) चयनित आवेदक को संविदा आधार (प्रति घंटे नियत पारिश्रमिक के साथ) पर बैंक के चिकित्सा परामर्शदाता के रूप में कार्य करने से पहले बैंक के साथ संविदा हेतु करार पर हस्ताक्षर करना होगा।

Caution

सावधानी

यह भारतीय रिज़र्व बैंक के ध्यान में आया है कि कुछ धोखेबाज बैंक में नौकरी प्रदान करने के लिए झूठे वादा कर रहे हैं, वे नकली डोमेन का उपयोग करके ईमेल के माध्यम से अपॉइंटमेंट लेटर भेज रहे हैं, जो भारतीय रिज़र्व बैंक से संबंधित नहीं हैं, लेकिन ये आरबीआई, रिज़र्वबैंक आदि जैसे शब्दों के उपयोग से संबंधित समान हो सकते हैं. यह स्पष्ट किया जाता है कि बैंक द्वारा भरी गई विभिन्न पोस्ट के लिए भर्ती का विज्ञापन हमारी आधिकारिक वेबसाइट पर किया जाता है. इसके अलावा, भर्ती से संबंधित सभी विवरण जैसे कॉल लेटर, इंटरव्यू शिड्यूल, अंतिम परिणाम आदि केवल हमारी आधिकारिक वेबसाइट https://opportunities.rbi.org.in पर प्रकाशित किए जाते हैं. इसे देखते हुए, भारतीय रिज़र्व बैंक सार्वजनिक सदस्यों को बैंक में नौकरी का आशा करने वाले धोखेबाजों द्वारा जारी नकली नियुक्ति पत्रों के बारे में जानकारी प्रदान करता है. अन्य स्रोतों से किसी भी विज्ञापन/संचार को वेबसाइट से प्रामाणिकता के लिए सत्यापित किया जाना चाहिए.

Web Content Display (Global)

RbiSocialMediaUtility

आरबीआई मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टॉल करें और लेटेस्ट न्यूज़ का तुरंत एक्सेस पाएं!

Scan Your QR code to Install our app

RbiWasItHelpfulUtility

क्या यह पेज उपयोगी था?