RbiSearchHeader

Press escape key to go back

पिछली खोज

थीम
थीम
टेक्स्ट का साइज़
टेक्स्ट का साइज़
S1

RbiAnnouncementWeb

RBI Announcements
RBI Announcements

असेट प्रकाशक

49823049

संविदा आधार पर अंशकालिक बैंक चिकित्सा परामर्शदाता की नियुक्ति

भारतीय रिज़र्व बैंक, चेन्नै के विभिन्न औषधालयों हेतु संविदा आधार पर प्रति घंटे के लिए तय पारिश्रमिक पर अंशकालिक बैंक चिकित्सा परामर्शदाता के पांच (5) पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित करता है। उम्मीदवारों के पास एलोपैथिक औषधीय प्रणाली में किसी प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय से एमबीबीएस डिग्री (न्यूनतम शैक्षिक योग्यता) तथा किसी भी अस्पताल या क्लिनिक में कार्य करने का कम से कम 2 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।

वर्ग सामान्य ओबीसी एसी
रिक्तियों की संख्या 3 1 1

योग्य उम्मीदवार क्षेत्रीय निदेशक, मानव संसाधन प्रबंध विभाग, भारतीय रिज़र्व बैंक, फोर्ट ग्लेसिस, 16, राजाजी सालै, चेन्नै-600 001 को 19 दिसंबर 2019 को या उससे पूर्व आवेदन कर सकते हैं।

योग्यता, निबंधन और शर्तें:

1. आवेदक के पास भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से एलोपैथी चिकित्सा पद्धति में एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए ।

2. आवेदक के पास चिकित्सक के रूप में किसी चिकित्सालय या क्लिनिक में कार्य करने का न्यूनतम दो (02) वर्ष का अनुभव होना चाहिए ।

3. आवेदक के पास नीचे दी गई तालिका में उल्लखित अनुसार बैंक की डिस्पेंसरियों से 10-15 किलोमीटर के दायरे में उसकी अपनी डिस्पेंसरी या निवास स्थान होना चाहिए।

4. एससी/ओबीसी के रूप में आरक्षण प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे इस प्रकार के आरक्षण के हकदार हैं और उन्हें अपने दावे के समर्थन में निर्धारित प्रारूप में सभी अपेक्षित प्रमाणपत्र भी प्रस्तुत करने चाहिए।

5. संविदा आधार पर बैंक चिकित्सा परामर्शदाता की परिलब्धियां उनके द्वारा वास्तविक कार्य के कुल घंटों की सेवा के आधार पर निर्धारित होंगी और यह सर्वसमावेशी होंगी।

6. बीएमसी को कार्य पर लगाने की संविदा तीन र्षों की अवधि के लिए होगी। संविदा की समाप्ति पर संविदा का नवीनीकरण नहीं किया जाएगा। तीन वर्षों के बाद पैनल बनाने की नवीन कार्रवाई की जाएगी जिसमें उल्लिखित निबंधन और शर्तों के अधीन वर्तमान में कार्यरत चिकित्सक भी आवदेन करने के लिए पात्र होंगे।

7. पारिश्रमिक की दर और अनंतिम कार्य घंटे नीचे दिए गए हैं:

क्र. सं. औषधालय का नाम और पता कार्यदिवस कार्य के अनंतिम घंटे @ परिलब्धियाँ
1. भारतीय रिज़र्व बैंक, एनेक्स बिल्डिंग, 16, फोर्ट ग्लेसिस, राजाजी साल्लै, चेन्नै- 600001 सोमवार से शुक्रवार पूर्वाह्न 10.00 बजे से अपराह्न 2.30 बजे तक
अपराह्न 3.30 बजे से अपराह्न 5.30 बजे तक
1. ₹ 850/- प्रति घंटे संविदा आधार पर संपूर्ण संविदा अवधि अर्थात तीन साल हेतु ।

2. कुल मासिक परिश्रमिक में से ₹ 1000/- प्रति माह वाहन खर्च माना जाएगा।
2. भारतीय रिज़र्व बैंक स्टाफ क्वार्टर्स, बेसंट नगर सोमवार से शुक्रवार पूर्वाह्न 10.00 बजे से पूर्वाह्न 9.30 बजे तक
3. भारतीय रिज़र्व बैंक स्टाफ क्वार्टर्स, के के नगर सोमवार से शुक्रवार अपराह्न 6.00 बजे से अपराह्न 8.00 बजे तक
4. भारतीय रिज़र्व बैंक स्टाफ क्वार्टर्स, एसएएफ गेम्स विलेज, कोयम्बेड सोमवार से शुक्रवार पूर्वाह्न 7.15 बजे से पूर्वाह्न 8.45 बजे तक
5. भारतीय रिज़र्व बैंक स्टाफ क्वार्टर्स, चूलैमेडु हाई रोड सोमवार से शुक्रवार पूर्वाह्न 7.30 बजे से पूर्वाह्न 9.00 बजे तक
अपराह्न 6.30 बजे से अपराह्न 8.00 बजे तक
6. भारतीय रिज़र्व बैंक अधिकारी क्वार्टर्स, अन्ना नगर सोमवार से शुक्रवार अपराह्न 6.30 बजे से अपराह्न 8.00 बजे तक
@ परिवर्तनीय

8. पैनल पर रखे गए चिकित्सकों को आवश्यकता के अनुसार एक या एक से अधिक औषधालयों में लगाया जा सकता है।

9. भारतीय रिज़र्व बैंक के पास समय-समय पर पारिश्रमिक की दर की समीक्षा करने, यदि प्रशासनिक और परिचलनात्मक आवश्यकताओं के अनुसार अपने विवेकानुसार बैंक के चिकित्सा परामर्शदाता (बीएमसी) के कार्य के घंटों के साथ ही औषधालय को भी बदलने का अधिकार सुरक्षित है। तदनुसार चयनित उम्मीदवार/रों को समय-समय पर सूचित किए गए अनुसार बैंक के औषधालयों में कार्य करना पड़ सकता है। आवश्यकता के अनुसार एक सप्ताह में कुल घंटे 30 (अधिकतम) तक बढ़ सकते हैं।

10. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन पत्र केवल संलग्न निर्धारित प्रारूप (अनुबंध III) में प्रस्तुत करें। आवेदनपत्र लिफाफे में डाल कर भेजा जाना चाहिए जिसके ऊपर निम्न लिखा हो

संविदा के आधार पर (प्रति घंटे के लिए तय पारिश्रमिक पर) अंशकालिक बैंक चिकित्सा परामर्शदाता के पद के लिए आवेदन’ लिखा हो।

चयन प्रक्रिया

11. बैंक सूचीबद्ध किए गए उम्मीदवारों के लिए साक्षात्कार आयोजित करेगा। साक्षात्कार के लिए बुलाए जाने वाले उम्मीदवारों की संख्या को सीमित करने के लिए बैंक के पास न्यूनतम पात्रता मानकों को बढ़ाने का अधिकार सुरक्षित है। इस संबंध में बैंक का निर्णय अंतिम होगा। मात्र योग्यता मानदंडों को पूरा करने से उम्मीदवार को साक्षात्कार के लिए बुलाए जाने का अधिकार प्राप्त नहीं हो जाता। बैंक उन उम्मीदवारों को छोड़कर जिन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है, किसी भी अन्य उम्मीदवार से कोई पत्राचार नहीं करेगा।

12. साक्षात्कार के बाद सूचीबद्ध किए गए आवेदकों की बैंक चिकित्सा परामर्शदाता के रूप में नियुक्ति चिकित्सा जांच तथा दस्तावेजों के सत्यापन की शर्त पर होगी। उक्‍त चिकित्‍सा जांचों की लागत का वहन उम्‍मीदवार/रों द्वारा किया जाना चाहिए।

13. उम्मीदवारों की नियुक्ति उनके द्वारा अनुबंध-1 में वर्णित नियम एवं शर्तों और अनुबंध- II में उल्लिखित आचार संहिता हेतु अपनी स्वीकारोक्ति प्रदान करने के पश्चात होगी।

14. चयनित उम्मीदवारों को अंशकालिक चिकित्सा परामर्शदाता (बीएमसी) (संविदा आधार पर) प्रति घंटे के लिए तय पारिश्रमिक के रूप में नियुक्ति से पूर्व बैंक के साथ संविदा करार पर हस्ताक्षर करना होगा।

Caution

सावधानी

भारतीय रिज़र्व बैंक के संज्ञान में आया है कि कुछ धोखेबाज फर्जी डोमेन, जो भारतीय रिज़र्व बैंक से संबंधित नहीं हैं, का उपयोग करके रिज़र्व बैंक में नौकरी की पेशकश का झूठा वादा करते हुए ईमेल के माध्यम से नियुक्ति पत्र भेज रहे हैं। ऐसे फर्जी डोमेनों में RBI, RESERVEBANK आदि जैसे शब्दों का प्रयोग किया जाता है, जो भ्रामक रूप से असली जैसे दिखते हैं।

यह स्पष्ट किया जाता है कि बैंक द्वारा भरे जाने वाले विभिन्न पदों के लिए भर्ती से संबंधित सूचना हमारी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाती है। साथ ही, भर्ती से संबंधित सभी विवरण जैसे कि कॉल लैटर, साक्षात्कार कार्यक्रम, अंतिम परिणाम आदि केवल हमारी आधिकारिक वेबसाइट https://opportunities.rbi.org.in पर ही प्रकाशित किए जाते हैं। इसे देखते हुए, भारतीय रिज़र्व बैंक आम जनता को सावधान करता है कि वे ऐसे धोखेबाजों से सतर्क रहें, जो बैंक में नौकरी का वादा करने वाले ऐसे फर्जी नियुक्ति पत्र जारी करते हैं। अन्य स्रोतों से प्राप्त किसी भी विज्ञापन / सूचना को प्रामाणिकता के लिए वेबसाइट से क्रॉस सत्यापित किया जाना चाहिए।

Web Content Display (Global)

RbiSocialMediaUtility

आरबीआई मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टॉल करें और लेटेस्ट न्यूज़ का तुरंत एक्सेस पाएं!

Scan Your QR code to Install our app

RbiWasItHelpfulUtility

क्या यह पेज उपयोगी था?