ऑफ़लाइन मोड में छोटे मूल्य के डिजिटल भुगतान के लिए लेनदेन सीमा बढ़ाना - आरबीआई - Reserve Bank of India
ऑफ़लाइन मोड में छोटे मूल्य के डिजिटल भुगतान के लिए लेनदेन सीमा बढ़ाना
आरबीआई/2023-24/57 24 अगस्त 2023 अध्यक्ष/प्रबंध निदेशक/मुख्य कार्यकारी अधिकारी महोदया / प्रिय महोदय, ऑफ़लाइन मोड में छोटे मूल्य के डिजिटल भुगतान के लिए लेनदेन सीमा बढ़ाना यह भारतीय रिज़र्व बैंक के "ऑफलाइन मोड में छोटे मूल्य के डिजिटल भुगतानों की सुविधा प्रदान करने के लिए ढांचा” पर दिनांक 03 जनवरी 2022 के परिपत्र सीओ.डीपीएसएस.पीओएलसी.सं.एस.1264/02-14-003/2021-2022 के संदर्भ में है| 2. जैसा कि 10 अगस्त 2023 को विकास और नियामक नीतियों पर वक्तव्य में घोषित किया गया था, ऑफ़लाइन भुगतान लेनदेन की ऊपरी सीमा बढ़ाकर ₹500 कर दी गई है। ढांचे में उल्लिखित अन्य निर्देश पहले की तरह लागू रहेंगे। 3. यह निदेश भुगतान और निपटान प्रणाली अधिनियम, 2007 (2007 का अधिनियम 51) की धारा 18 के साथ पठित धारा 10 (2) के तहत जारी किया गया है एवं तत्काल प्रभाव से लागू होगा। भवदीय, (गुणवीर सिंह) |