RbiSearchHeader

Press escape key to go back

पिछली खोज

थीम
थीम
टेक्स्ट का साइज़
टेक्स्ट का साइज़
S3

RbiAnnouncementWeb

RBI Announcements
RBI Announcements

असेट प्रकाशक

75387733

भारतीय रिज़र्व बैंक में सलाहकारों/विषय विशेषज्ञों/विश्लेषकों की अनुबंध आधार पर लेटरल भर्ती

महत्वपूर्ण अनुदेश

1. उम्मीदवार पदों के लिए अपनी पात्रता सुनिश्चित कर लें:

आवेदन करने से पहले उम्मीदवार सुनिश्चित कर लें कि वे विज्ञापित पदों के लिए पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं। भारतीय रिज़र्व बैंक सर्विसेज़ बोर्ड (इसके बाद इसे ‘बोर्ड’ कहा जाएगा) द्वारा पद के लिए अपेक्षित शुल्क/सूचना प्रभार (जहां कहीं भी लागू हो) के साथ आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन में दी गई जानकारी के आधार पर ही आवेदन स्वीकार किया जाएगा तथा उनकी पात्रता का निर्धारण केवल अंतिम स्तर अर्थात् साक्षात्कार के लिए बुलाए जाने के समय ही किया जाएगा। उस स्तर पर यदि यह पाया गया कि ऑनलाइन आवेदन/बायो-डाटा में दी गई कोई भी जानकारी झूठी/गलत है या बोर्ड के अनुसार उम्मीदवार पद के लिए पात्रता मानदंडों को पूरा नहीं करते हैं तो उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी तथा उन्हें साक्षात्कार के लिए उपस्थित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। ऐसे उम्मीदवार जो पहले ही बैंक में भर्ती हो चुके हैं उन्हें पूर्व सूचना के बिना बैंक की सेवा से हटाया जा सकता है।

2. आवेदन का तरीका:

उम्मीदवारों से अपेक्षित है कि वे बैंक की वेबसाइट www.rbi.org.in के माध्यम से केवल ऑनलाइन आवेदन ही करें। आवेदन प्रस्तुत करने का कोई अन्य विकल्प उपलब्ध नहीं है। ‘ऑनलाइन आवेदन प्रपत्र’ भरने के लिए संक्षिप्त अनुदेश परिशिष्ट-I में दिए गए हैं।

3. महत्‍वपूर्ण तिथियां:

गतिविधियां महत्‍वपूर्ण तिथियां*
आवेदनों के ऑनलाइन पंजीकरण और शुल्क/सूचना प्रभार के भुगतान के लिए वेबसाइट का लिंक निम्नानुसार खुला रहेगा 21 जून 2023 से 11 जुलाई 2023
*बोर्ड को इन तिथियों में किसी भी तरह के परिवर्तन का अधिकार है।

4. सहायता सुविधा: प्रपत्र भरने या शुल्क/सूचना प्रभार का भुगतान करने आदि में किसी भी तरह की समस्या के समाधान हेतु http://cgrs.ibps.in लिंक के माध्यम से पूछताछ की जा सकती है।

5. शुद्धिपत्र: कृपया नोट करें कि उपरोक्त विज्ञापन के संबंध में यदि कोई शुद्धिपत्र जारी किया जाता है तो उसे केवल बैंक की वेबसाइट www.rbi.org.in पर प्रकाशित किया जाएगा।


विस्तृत सूचना

1. भारतीय रिज़र्व बैंक सर्विसेज़ बोर्ड (बोर्ड), भारतीय रिज़र्व बैंक (भारिबैं/बैंक) और बीमा निक्षेप और प्रत्यय गारंटी निगम (डीआईसीजीसी) में सलाहकारों/विषय विशेषज्ञों/विश्लेषकों की लेटरल भर्ती (अनुबंध आधार) के लिए निम्नलिखित पदों हेतु पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित करता है:

क्र.सं. क्षेत्र / पद पद का नाम समतुल्य ग्रेड रिक्तियों की संख्या
सामा अजा अजजा अपिव$ ईडब्ल्यूएस@ कुल
भारतीय रिज़र्व बैंक में पद
1. डेटा वैश्लेषिक डेटा वैज्ञानिक ग्रेड ‘सी’ 3 0 0 0 0 3
2. डेटा वैश्लेषिक डेटा इंजीनियर ग्रेड ‘सी’ 1 0 0 0 0 1
3. आईटी सुरक्षा एडमिनिस्ट्रेशन आईटी सुरक्षा विशेषज्ञ ग्रेड ‘सी’ 6 1 0 2 1 10
4. आईटी सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन आईटी सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर (डीआईटी) ग्रेड ‘सी’ 5 1 0 2 0 8

5.

आईटी प्रोजेक्ट एडमिनिस्ट्रेशन आईटी प्रोजेक्ट एडमिनिस्ट्रेटर (डीआईटी) ग्रेड ‘सी’ 5 0 0 1 0 6
6. मेनफ्रेम सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन/वर्चुअलाइज्ड एनवायरमेंट एडमिनिस्ट्रेशन /डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेशन नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर ग्रेड ‘सी’ 3 0 0 0 0 3
7. डायनामिक स्टोकेस्टिक जनरल इक्विलिब्रियम (डीएसजीई) मॉडलिंग में विशेषज्ञ अर्थशास्त्री (मैक्रो-इकॉनोमिक मॉडलिंग) ग्रेड ‘सी’ 1 0 0 0 0 1
8. अनुप्रयुक्त गणित डेटा विश्लेषक (अनुप्रयुक्त गणित) ग्रेड ‘सी’ 1 0 0 0 0 1
9. अनुप्रयुक्त अर्थमिति डेटा विश्लेषक (अनुप्रयुक्त अर्थमिति) ग्रेड ‘सी’ 2 0 0 0 0 2
10. सैद्धांतिक एजेंट-आधारित मॉडल (TABMs)/हेटरोजेनस एजेंट न्यू कीनेसियन (HANK)/प्रतिनिधि एजेंट न्यू कीनेसियन (RANK)/ डायनामिक स्टोकेस्टिक जनरल इक्विलिब्रियम (DSGE) मॉडल का क्षेत्र डेटा विश्लेषक (TABM/HANK मॉडल) ग्रेड ‘सी’ 2 0 0 0 0 2
11. ऋण जोखिम वैश्लेषिक विश्लेषक (ऋण जोखिम) ग्रेड ‘सी’ 1 0 0 0 0 1
12. बाजार जोखिम वैश्लेषिक विश्लेषक (बाजार जोखिम) ग्रेड ‘सी’ 1 0 0 0 0 1
13. चलनिधि जोखिम वैश्लेषिक विश्लेषक (चलनिधि जोखिम) ग्रेड ‘सी’ 1 0 0 0 0 1
14. ऋण जोखिम वैश्लेषिक वरिष्ठ विश्लेषक (ऋण जोखिम) ग्रेड ‘डी’ 1 0 0 0 0 1
15. बाजार जोखिम वैश्लेषिक वरिष्ठ विश्लेषक (बाजार जोखिम) ग्रेड ‘डी’ 1 0 0 0 0 1
16. चलनिधि जोखिम वैश्लेषिक वरिष्ठ विश्लेषक (चलनिधि जोखिम) ग्रेड ‘डी’ 1 0 0 0 0 1
17. दबाव परीक्षण विश्लेषक (दबाव परीक्षण) ग्रेड ‘सी’ 2 0 0 0 0 2
18. विदेशी मुद्रा और व्यापार वित्त विश्लेषक (विदेशी मुद्रा और व्यापार) ग्रेड ‘सी’ 3 0 0 0 0 3
19. आईटी और साइबर सुरक्षा वैश्लेषिक आईटी - साइबर सुरक्षा विश्लेषक ग्रेड ‘सी’ 5 1 0 2 0 8
20. लेखांकन केंद्र सलाहकार - लेखा ग्रेड ‘सी’ 3 0 0 0 0 3
21. सीबीएस और सरकारी प्रणालियों के बीच एकीकरण आईटी प्रोजेक्ट एडमिनिस्ट्रेटर (डीजीबीए) ग्रेड ‘सी’ 3 0 0 0 0 3
डीआईसीजीसी में पद
1. कराधान और लेखा मामले सलाहकार - लेखा/कर (डीआईसीजीसी) ग्रेड ‘सी’ 1 0 0 0 0 1
2. बैंक विश्लेषक व्यवसाय विश्लेषक (डीआईसीजीसी) ग्रेड ‘सी’ 1 0 0 0 0 1
3. विधि विधिक सलाहकार (डीआईसीजीसी) ग्रेड ‘सी’ 1 0 0 0 0 1
4. आईटी सिस्टम और डिजिटल भुगतान आईटी सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर (डीआईसीजीसी) ग्रेड ‘सी’ 1 0 0 0 0 1

* सामा/अना-सामान्य/अनारक्षित, अजा-अनुसूचित जाति, अजजा-अनुसूचित जनजाति, अपिव-अन्य पिछड़ा वर्ग और ईडब्ल्यूएस-आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग।

$ उक्त भर्ती में अपिव (ओबीसी) के लिए आरक्षण कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग, कार्मिक मंत्रालय, लोक शिकायत और पेंशन, भारत सरकार के दिनांक 08 सितंबर 1993 के कार्यालय ज्ञापन संख्या 36012/22/93-Estt. (SCT) (समय-समय पर यथासंशोधित) द्वारा शासित होगा।

'क्रीमी लेयर' के अंतर्गत आने वाले अपिव उम्मीदवार अपिव आरक्षण के हकदार नहीं हैं। वे अपनी श्रेणी को 'सामान्य (सामा.)' के रूप में दर्शाएं। अपिव के लिए उपलब्ध छूट का दावा करने वाले उम्मीदवारों को 01 अप्रैल 2023 को या उसके बाद (वित्तीय वर्ष 2022-23 के पूरा होने के बाद) परंतु पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि तक (अर्थात् उसके बाद नहीं), वित्तीय वर्ष (विव) 2022-2023, 2021-2022 और 2020-2021 की आय के आधार पर जारी किया गया अपिव (नॉन-क्रीमी लेयर) प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा। आरक्षण का लाभ लेने के अपने दावे के समर्थन में पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि यानी 11 जुलाई 2023 को/उससे पहले का उम्मीदवारों के पास निर्धारित प्रारूप में अपेक्षित अपिव प्रमाण पत्र होना चाहिए।

@ भर्ती में आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्गों (ईडबल्यूएस) के लिए आरक्षण कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी), कार्मिक मंत्रालय, लोक शिकायत और पेंशन, भारत सरकार के दिनांक 31 जनवरी 2019 के कार्यालय ज्ञापन सं. 36039/1/2019 Estt. (Res) द्वारा शासित होगा।

अस्वीकरण: “ईडबल्यूएस की रिक्तियां अनंतिम हैं और भारत सरकार के निदेशों के साथ किसी वाद के परिणाम के अधीन होंगी। नियुक्ति अनंतिम है और यह उचित चैनलों के माध्यम से ‘आय और आस्ति प्रमाणपत्र’ के सत्यापन के अधीन होगी।” ईडबल्यूएस के अंतर्गत आरक्षण का लाभ भारत सरकार द्वारा निर्धारित प्रारूप में सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी किए गए ‘आय और आस्ति प्रमाणपत्र’ जो कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के आधार पर बना हो और वर्ष 2023-24 के लिए मान्य हो, के प्रस्तुत करने पर मिलेगा। उम्मीदवारों के पास आरक्षण प्राप्त करने के अपने दावे के समर्थन में पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि अर्थात् 11 जुलाई 2023 तक या उससे पहले का अपेक्षित ‘आय और आस्ति प्रमाणपत्र’ होना चाहिए।

बैंचमार्क दिव्यांग उम्मीदवारों (पीडब्ल्यूबीडी) के लिए आरक्षण: निम्नलिखित पदों में पीडब्ल्यूबीडी के लिए आरक्षण है।

क्र.सं.

क्षेत्र / पद

पद का नाम

पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी#

1 आईटी सुरक्षा एडमिनिस्ट्रेशन आईटी सुरक्षा विशेषज्ञ - 1 - -
2 मेनफ्रेम सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन/वर्चुअलाइज्ड एनवायरमेंट एडमिनिस्ट्रेशन /डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेशन नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर - - 1 -
3 आईटी और साइबर सुरक्षा वैश्लेषिक आईटी - साइबर सुरक्षा विश्लेषक - - - 1

#कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग, भारत सरकार (डीओपीटी) के दिनांक 15 जनवरी 2018 के कार्यालय ज्ञापन सं. 36035/02/2017 Estt. (Res) के अनुसार भर्ती में ‘बैंचमार्क दिव्यांग व्यक्तियों के लिए आरक्षण’ के अंतर्गत दिव्यांगताओं की चार श्रेणियां निम्नानुसार हैं:

[क] (क) दृष्टिबाधित तथा अल्प दृष्टि [ख] (ख) बधिर तथा ऊंचा सुनना
[ग] (ग) लोकोमोटर नि:शक्तता जिसमें प्रमस्तिष्क पक्षाघात (सेरेब्रल पालसी), कुष्ठ रोग उपचारित, बौनापन, एसिड अटैक के पीड़ित तथा मांसपेशीय दुर्विकास (मस्कुलर डिस्ट्रॉफी) शामिल हैं; [घ] (घ) ऑटिज्म, बौद्धिक अक्षमता, विशिष्ट लर्निंग अक्षमता और मानसिक बीमारी;

(ड़) खंड (क) से (घ) के अधीन व्यक्तियों में से बहुविध अक्षमताएं जिसमें बहरापन-अंधापन भी शामिल है।

टिप्पणी (II) – बैंचमार्क दिव्यांगताओं (पीडबल्यूबीडी) वाले उम्मीदवारों के लिए:

ऐसा पद जिसके लिए कोई आरक्षण उपलब्ध नहीं है, पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवार आयु में छूट को छोड़कर किसी भी रियायत के बिना आवेदन कर सकते हैं, जो उस पद के लिए उनकी उपयुक्तता के अधीन है। बैंक ने कार्यात्मक अपेक्षाओं सहित पदों के लिए उपयुक्त निम्नलिखित श्रेणियों की पहचान की है। इसलिए, पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवार केवल निम्नलिखित पदों के लिए आवेदन करने हेतु पात्र हैं।

क्र.सं. पद कार्यात्मक आपेक्षाएं* बैंचमार्क दिव्यांगताओं की उपयुक्त श्रेणी**
1 ग्रेड ‘सी’ के समतुल्य एस, डब्ल्यू, एमएफ, आरडब्लयू, एसई, सी (क) बी, एलवी
(ख) एचएच
(ग) ओए, बीए, ओएल, बीएल, ओएएल, सीपी, एलसी, डीडब्ल्यू, एएवी, एसडी/एसआई
(घ) एएसडी (एम), एमआई
(ङ) एमडी सहित उपरोक्त (क) से (घ)
2 ग्रेड ‘डी’ के समतुल्य एस, डब्ल्यू, एमएफ, आरडब्लयू, एसई, सी (क) बी, एलवी
(ख) एचएच
(ग) ओए, बीए, ओएल, बीएल, ओएएल, सीपी, एलसी, डीडब्ल्यू, एएवी, एसडी/एसआई
(घ) एएसडी (एम), एमआई
(ङ) एमडी सहित उपरोक्त (क) से (घ)

**कार्यात्मक अपेक्षाओं के लिए उपयोग किए गए श्रेणी संक्षिप्ताक्षर: एस- बैठना, डब्ल्यू- चलना, एमएफ- अंगुलियों द्वारा कार्यसाधन, आरडब्ल्यू- पढ़ना तथा लिखना, एसई- देखना, सी- संवाद।

*उपयोग किए गए श्रेणी संक्षिप्ताक्षर: बी- दृष्टिबाधित, एलवी-अल्प दृष्टि, एचएच- ऊंचा सुनना, ओए- एक बांह प्रभावित, बीए- दोनों बांह प्रभावित, ओएल- एक पैर प्रभावित, बीएल- दोनों पैर प्रभावित, ओएएल- एक बांह और एक पैर प्रभावित, सीपी-प्रमस्तिष्क पक्षाघात (सेरेब्रल पालसी), एलसी- कुष्ठ रोग उपचारित, डीडब्ल्यू- बौनापन, एएवी- एसिड अटैक पीड़ित, एसडी/एसआई- किसी भी संबंधित स्नायविक/अंग शिथिलता के साथ/बिना रीढ़ की हड्डी की विकृति/रीढ़ की हड्डी की चोट, एएसडी (एम)- ऑटिज्म स्पेक्ट्रम विकार (हल्का), एमआई- मानसिक रोग, एमडी- बहुविध अक्षमताएं।

(2) बैंचमार्क दिव्यांग उम्मीदवार (पीडब्ल्यूबीडी) किसी भी श्रेणी (अर्थात् सामान्य/अजा/अजजा/अपिव/ईडबल्यूएस) के हो सकते हैं। बैंचमार्क दिव्यांग व्यक्तियों के लिए आरक्षण क्षैतिज है तथा पदों के लिए समस्त रिक्तियों के अंतर्गत व पदों की पहचान ऐसी दिव्यांगताओं के लिए उपयुक्त पद के रूप में किए जाने के अधीन है।

(3) बैंचमार्क दिव्यांग उम्मीदवारों (पीडब्ल्यूबीडी) के पास, जैसा कि दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम, 2016 (आरपीडब्ल्यूडी अधिनियम, 2016) में निर्धारित किया गया है, सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी नवीनतम दिव्यांगता प्रमाणपत्र होना चाहिए। बोर्ड/सक्षम प्राधिकारी के निर्णयानुसार ऐसे प्रमाणपत्र का सत्यापन/पुन: सत्यापन किया जाएगा।

2. पात्रता मानदंड:

(i) राष्ट्रीयता: उम्मीदवार को निम्नांकित में से एक होना चाहिए:

  1. भारत का नागरिक होना चाहिए, अथवा

  2. नेपाल की प्रजा,

  3. भूटान की प्रजा, अथवा

  4. ऐसा तिब्बती शरणार्थी जो भारत में स्थायी रूप से बसने के इरादे से 1 जनवरी 1962 से पहले भारत आया हो, अथवा

  5. कोई भारतीय मूल का व्यक्ति जो भारत में स्थायी रूप से बसने के इरादे से पाकिस्तान, बर्मा, श्रीलंका, पूर्वी अफ्रीकी देश यथा केन्या, युगांडा, संयुक्त गणराज्य तंजानिया, जाम्बिया, मालावी, जायरे, इथियोपिया तथा विएतनाम से प्रव्रजन करके आया हो।

बशर्ते कि उम्मीदवार यदि उक्त (ख) (ग) (घ) और (ङ) में से किसी वर्ग से हो तो उनके पक्ष में भारत सरकार द्वारा जारी किया गया पात्रता प्रमाणपत्र होना चाहिए।

ऐसे उम्मीदवार को भी साक्षात्कार में प्रवेश दिया जा सकता है जिनके मामले में पात्रता प्रमाणपत्र आवश्यक हो किंतु भारत सरकार द्वारा उसके संबंध में पात्रता प्रमाणपत्र जारी किए जाने के बाद ही उसको नियुक्ति प्रस्ताव भेजा जाएगा।

(ii) आयु: (01 जून 2023 को):

क्र.सं. क्षेत्र / पद पद का नाम आयु
न्यूनतम अधिकतम
भारतीय रिज़र्व बैंक में पद
1. डेटा वैश्लेषिक डेटा वैज्ञानिक 25 35
2. डेटा वैश्लेषिक डेटा इंजीनियर 25 35
3. आईटी सुरक्षा एडमिनिस्ट्रेशन आईटी सुरक्षा विशेषज्ञ 27 36
4. आईटी सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन (डीआईटी) आईटी सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर 27 36
5. आईटी प्रोजेक्ट एडमिनिस्ट्रेशन (डीआईटी) आईटी प्रोजेक्ट एडमिनिस्ट्रेटर 27 36
6. मेनफ्रेम सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन/वर्चुअलाइज्ड एनवायरमेंट एडमिनिस्ट्रेशन /डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेशन नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर 27 36
7. डायनामिक स्टोकेस्टिक जनरल इक्विलिब्रियम (डीएसजीई) मॉडलिंग में विशेषज्ञ अर्थशास्त्री (मैक्रो-इकॉनोमिक मॉडलिंग) 26 40
8. अनुप्रयुक्त गणित डेटा विश्लेषक (अनुप्रयुक्त गणित) 23 35
9. अनुप्रयुक्त अर्थमिति डेटा विश्लेषक (अनुप्रयुक्त अर्थमिति) 26 35
10. सैद्धांतिक एजेंट-आधारित मॉडल (TABMs)/हेटरोजेनस एजेंट न्यू कीनेसियन (HANK)/प्रतिनिधि एजेंट न्यू कीनेसियन (RANK)/ डायनामिक स्टोकेस्टिक जनरल इक्विलिब्रियम (DSGE) मॉडल का क्षेत्र डेटा विश्लेषक (TABM/HANK मॉडल) 23 35
11. ऋण जोखिम वैश्लेषिक विश्लेषक (ऋण जोखिम) 30 40
12. बाजार जोखिम वैश्लेषिक विश्लेषक (बाजार जोखिम) 30 40
13. चलनिधि जोखिम वैश्लेषिक विश्लेषक (चलनिधि जोखिम) 30 40
14. ऋण जोखिम वैश्लेषिक वरिष्ठ विश्लेषक (ऋण जोखिम) 30 40
15. बाजार जोखिम
पदनाम - विश्लेषक
वरिष्ठ विश्लेषक (बाजार जोखिम) 30 40
16. चलनिधि जोखिम
पदनाम - विश्लेषक
वरिष्ठ विश्लेषक (चलनिधि जोखिम) 30 40
17. दबाव परीक्षण विश्लेषक (दबाव परीक्षण) 30 40
18. विदेशी मुद्रा और व्यापार वित्त विश्लेषक (विदेशी मुद्रा और व्यापार) 30 40
19. आईटी और साइबर सुरक्षा वैश्लेषिक आईटी - साइबर सुरक्षा विश्लेषक 30 40
20. लेखांकन केंद्र सलाहकार - लेखा 25 40
21. सीबीएस और सरकारी प्रणालियों के बीच एकीकरण आईटी प्रोजेक्ट एडमिनिस्ट्रेटर (डीजीबीए) 27 40
डीआईसीजीसी में पद
1. कराधान और लेखा मामले सलाहकार - लेखा/कर - डीआईसीजीसी 30 40
2. बैंक विश्लेषक व्यवसाय विश्लेषक - डीआईसीजीसी 30 40
3. विधि विधिक सलाहकार - डीआईसीजीसी 30 40
4. आईटी सिस्टम और डिजिटल भुगतान आईटी सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर - डीआईसीजीसी 30 40

ऊपर उल्लिखित अधिकतम आयु सीमा सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए है। ऊपरी आयु सीमा में छूट निम्न विवरण अनुसार उपलब्ध होगी:

  1. अनुसूचित जाति अथवा अनुसूचित जनजाति से संबंधित उम्मीदवारों के लिए अधिकतम पांच वर्ष यदि पद उनके लिए आरक्षित हैं;

  2. लागू आरक्षण का लाभ लेने के लिए पात्र अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित उम्मीदवारों के मामले में अधिकतम तीन वर्ष यदि पद उनके लिए आरक्षित हैं;

  3. भूतपूर्व सैनिकों के लिए अधिकतम पांच वर्ष जिसमें वे कमीशन प्राप्त अधिकारी तथा आपातकालीन कमीशन प्राप्‍त अधिकारी (ईसीओ)/अल्‍पावधि सेवा कमीशन प्राप्‍त अधिकारी (एसएससीओ) शामिल हैं जो 01 जून 2023 को न्यूनतम पांच वर्ष की सेवा के बाद निम्नानुसार सेवा मुक्त किए गए हों;

    1. कार्यकाल पूरा होने पर (इनमें वे भी शामिल हैं जिनका कार्यकाल 01 जून 2023 से एक वर्ष में पूरा होने वाला है) किंतु इनमें वे भूतपूर्व सैनिक शामिल नहीं है जिन्‍हें कदाचार या अकुशलता के कारण सेवामुक्‍त किया गया है; अथवा

    2. जो सैन्‍य सेवा से संबंधित अपंगता; अथवा

    3. अशक्‍तता के कारण से सेवामुक्‍त कर दिए गए हों।

  4. आपातकालीन कमीशन-प्राप्‍त अधिकारियों/अल्‍पावधि सेवा कमीशन प्राप्‍त अधिकारियों के उन मामलों में अधिकतम पांच वर्ष जिन्होंने 01 जून 2023 को पांच वर्ष की मिलीट्री सेवा में प्रारंभिक अवधि पूरी कर ली है लेकिन जिनका कार्यकाल पांच वर्ष से आगे की अवधि के लिए बढ़ाया गया है तथा जिनके मामले में रक्षा मंत्रालय इस आशय का प्रमाणपत्र जारी करता है कि वे सिविल रोजगार के लिए आवेदन कर सकते हैं तथा चयन होने पर नियुक्ति का प्रस्‍ताव प्राप्त होने की तारीख से तीन महीने के नोटिस पर उन्‍हें कार्यमुक्‍त कर दिया जाएगा।

  5. बैंचमार्क दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए अधिकतम 10 वर्ष। संबंधित पद के अंतर्गत रिक्तियों के आरक्षण के अधीन अजा/अजजा वर्ग के बैंचमार्क दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए अधिकतम 15 वर्ष तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के बैंचमार्क दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए अधिकतम 13 वर्ष। बैंचमार्क दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट इस बात के अधीन होगी कि पदों को ऐसी दिव्यांगताओं के लिए उपयुक्त रूप से चिन्हित किया गया हो।

  6. 09 जून 2014 के भारिबैं परिपत्र केंका मासंप्रवि सं. जी132/17000/05.01.01/2013-14 के तहत पात्र स्टाफ उम्मीदवारों के लिए, आयु सीमा में छूट दिनांक 20 दिसंबर, 2013 के भारिबैं परिपत्र केंका मासंप्रवि सं. जी75/5599/05.01.01/2013-14 के अनुसार होगी।

टिप्पणी I: अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित उम्मीदवार जो पैरा 2 (ii) (ग), (घ) और (ड़) के खंडों के तहत भी शामिल हैं, अर्थात् जो भूतपूर्व सैनिक अथवा पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी में आते हैं, केवल वे ही संचयी आयु-छूट के लिए पात्र होंगे।

टिप्पणी II: भूतपूर्व सैनिक पद उन व्यक्तियों पर लागू होगा जिन्हें समय-समय पर यथासंशोधित भूतपूर्व सैनिक (सिविल सेवा और पद में पुन: रोजगार) नियमावली 1979 के अंतर्गत भूतपूर्व सैनिक के रूप मे पारिभाषित किया गया है।

टिप्पणी III: आपातकालीन कमीशन-प्राप्‍त अधिकारियों/अल्‍पावधि सेवा कमीशन प्राप्‍त अधिकारियों सहित वे भूतपूर्व सैनिक तथा कमीशन अधिकारी जो स्वयं के अनुरोध पर सेवामुक्त हुए हैं उन्हें उपर्युक्त पैरा 2(ii) (ग) तथा (घ) के अंतर्गत आयु में छूट नहीं दी जाएगी।

टिप्पणी IV: पीडब्ल्यूबीडी के लिए आयु में छूट के प्रावधान के बावजूद, बैंचमार्क दिव्यांगता वाले व्यक्तियों को नियुक्ति के लिए तभी पात्र माना जाएगा जब वे (ऐसी कोई भी शारीरिक परीक्षा जो बैंक निर्धारित करे) बैंक द्वारा शारीरिक रूप से अक्षम उम्मीदवारों को आबंटित की जाने वाली संबंधित सेवाओं/पदों के लिए शारीरिक और चिकित्सा मानकों की अपेक्षाओं को पूर्ण करता हो।

(iii) शैक्षिक अर्हता और कार्य अनुभव (01 जून 2023 को):

क्र.सं. पद का नाम आवश्यक अर्हता - अनिवार्य/वांछनीय अनुभव
(अधिकारी या समकक्ष ग्रेड के रूप में परिवीक्षा/प्रशिक्षण/अनुबंधात्मक अनुभव सहित)

भारतीय रिज़र्व बैंक में पद

1. डेटा वैज्ञानिक अनिवार्य:
सांख्यिकी/अर्थमिति/गणित/गणितीय सांख्यिकी/डेटा विज्ञान/वित्त/अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर

अथवा

सरकारी निकायों/एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय या इसी तरह के विदेशी विश्वविद्यालय/संस्थान से कंप्यूटर साइंस/इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक
अधिमानतः एक वित्तीय संस्थान में डेटा वैज्ञानिक के रूप में कार्य करने का न्यूनतम 4 वर्ष का अनुभव।
2. डेटा इंजीनियर अनिवार्य:
सरकारी निकायों/एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय या इसी तरह के विदेशी विश्वविद्यालय/संस्थान से कंप्यूटर साइंस/आईटी/इलेक्ट्रिकल्स और इलेक्ट्रॉनिक्स में बीई/बीटेक या समकक्ष अथवा एमसीए
डेटा इंजीनियर के रूप में कार्य करने का न्यूनतम 4 वर्ष का अनुभव।
3. आईटी सुरक्षा विशेषज्ञ अनिवार्य:
कंप्यूटर साइंस/आईटी/इलेक्ट्रिकल्स और इलेक्ट्रॉनिक्स में बीई/बीटेक/एमटेक या समकक्ष अथवा एमसीए

वांछनीय:
प्रमाणित सूचना सुरक्षा प्रबंधक (सीआईएसएम)/प्रमाणित सूचना प्रणाली सुरक्षा पेशेवर (सीआईएसएसपी)/प्रमाणित एथिकल हैकर (सीईएच)/प्रमाणित क्लाउड सिक्योरिटी प्रोफेशनल (सीसीएसपी)/आक्रामक सुरक्षा प्रमाणित पेशेवर प्रमाणन (ओएससीपी)/जीआईएसी सुरक्षा अनिवार्यता (जीएसईसी) अथवा समकक्ष में प्रमाणन
वाणिज्यिक बैंकों/बड़ी वित्तीय कंपनियों/वित्तीय सेवा संगठनों या किसी अन्य प्रतिष्ठित कंपनी में सुरक्षा ढांचे को संभालने का आईटी क्षेत्र में न्यूनतम 5 वर्ष का अनुभव।
4. आईटी सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर (डीआईटी) अनिवार्य:
कंप्यूटर साइंस/आईटी/इलेक्ट्रिकल्स और इलेक्ट्रॉनिक्स में बीई/बीटेक/एमटेक या समकक्ष अथवा एमसीए

वांछनीय:
सिस्को प्रमाणित नेटवर्क एसोसिएट (सीसीएनए)/सिस्को प्रमाणित नेटवर्क पेशेवर प्रमाणन (सीसीएनपी)/सिस्को प्रमाणित डिजाइन पेशेवर (सीसीडीपी)/ प्रमाणित सूचना प्रणाली सुरक्षा पेशेवर अथवा समकक्ष में प्रमाणन।
आईटी क्षेत्र में बड़े नेटवर्क को संभालने का न्यूनतम 5 वर्ष का अनुभव और वाणिज्यिक बैंकों/बड़ी वित्तीय कंपनियों/वित्तीय सेवा संगठनों या किसी अन्य प्रतिष्ठित कंपनी में राउटिंग और स्विचिंग प्रोटोकॉल का पर्याप्त ज्ञान।
5. आईटी प्रोजेक्ट एडमिनिस्ट्रेटर (डीआईटी) अनिवार्य:
कंप्यूटर साइंस/आईटी/इलेक्ट्रिकल्स और इलेक्ट्रॉनिक्स में बीई/बीटेक/एमटेक और समकक्ष अथवा एमसीए

वांछनीय:
डब्ल्यूएएस, वेब लॉजिक, जेबॉस, आईबीएम-एमक्यू में ओईएम प्रमाणित पेशेवर
कम्प्यूटर इंजीनियरिंग, कोडिंग, इंटरफ़ेस स्थापना, स्क्रिप्ट एप्लिकेशन, स्टोरेज मैनेजमेंट, मल्टीपल ऑपरेटिंग सिस्टम, रिलेशनल डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम (आरडीबीएमएस), प्रोजेक्ट जीवन चक्र के सभी चरणों के माध्यम से प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, FISMA (The Federal Information Security Managements Act) का ज्ञान और वाणिज्यिक बैंकों/बड़ी वित्तीय कंपनियों/वित्तीय सेवा संगठनों में संबंधित सुरक्षा नियंत्रण में न्यूनतम 5 वर्ष का अनुभव।
6. नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर अनिवार्य:
कंप्यूटर साइंस/आईटी/इलेक्ट्रिकल्स और इलेक्ट्रॉनिक्स में बीई/बीटेक/एमटेक या समकक्ष अथवा एमसीए

वांछनीय:
संबंधित पदों के लिए VMware प्रमाणित पेशेवर (वीसीपी), ओरेकल प्रमाणित पेशेवर (ओसीपी), आईबीएम ज़ेड/सीरीज पेशेवर में प्रमाणन।
वाणिज्यिक बैंकों/बड़ी वित्तीय कंपनियों/वित्तीय सेवा संगठनों में मेनफ्रेम (जेड/ओएस)/वर्चुअलाइजेशन मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर/ओरेकल/डीबी2 के कार्यान्वयन, विन्यास, संचालन और रखरखाव के क्षेत्र में न्यूनतम 5 वर्ष का अनुभव।
7. अर्थशास्त्री (मैक्रो-इकोनोमिक मॉडलिंग) अनिवार्य:
अर्थशास्त्र में पीएचडी के साथ डायनामिक स्टोकेस्टिक जनरल इक्विलिब्रियम (डीएसजीई) मॉडलिंग का अनुप्रयोग
डायनामिक स्टोकेस्टिक जनरल इक्विलिब्रियम (डीएसजीई) मॉडलिंग में 3 वर्ष का शोध अनुभव।
8. डेटा विश्लेषक (अनुप्रयुक्त गणित) अनिवार्य:
गणित/अनुप्रयुक्त गणित में एमएससी

वांछनीय:
पीएचडी डिग्री के साथ-साथ आर्थिक/वित्तीय विश्लेषणों के लिए गणितीय उपकरणों के अनुप्रयोग में प्रासंगिक अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को एमएससी डिग्री धारी उम्मीदवारों से ऊपर वरीयता दी जाएगी। प्रासंगिक प्रकाशन अतिरिक्त योग्यता समझी जाएगी।
-
9. डेटा विश्लेषक (अनुप्रयुक्त अर्थमिति) अनिवार्य:
अनुप्रयुक्त अर्थमिति/सांख्यिकी/अर्थशास्त्र में एमए/एमएससी

वांछनीय:
प्रासंगिक प्रकाशन अतिरिक्त योग्यता समझी जाएगी।
एमए/एमएससी डिग्रीधारी उम्मीदवारों के लिए अर्थमिति/अनुप्रयुक्त सांख्यिकी से आर्थिक/वित्तीय विश्लेषण के अनुप्रयोग में 5 वर्ष का कार्य अनुभव और पीएचडी डिग्री वाले उम्मीदवारों के लिए वांछित क्षेत्र में 3 वर्ष का कार्य अनुभव।
10. डेटा विश्लेषक (TABM/HANK मॉडल) अनिवार्य:
सैद्धांतिक एजेंट-आधारित मॉडल (ABMs)/हेटेरोजेनस एजेंट न्यू कीनेसियन (HANK)/प्रतिनिधि एजेंट न्यू कीनेसियन (RANK)/डायनामिक स्टोकेस्टिक जनरल इक्विलिब्रियम (डीएसजीई) मॉडल के क्षेत्र में सिद्ध विशेष ज्ञान के साथ पीएचडी अथवा स्नातकोत्तर डिग्री
इस क्षेत्र में विशेषज्ञ/क्षेत्र विशेषज्ञ (पर्याप्त अनुभव और प्रासंगिक प्रकाशनों सहित)
11. विश्लेषक (ऋण जोखिम) अनिवार्य:
सरकारी निकायों/एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय/संस्थान या इसी तरह के विदेशी विश्वविद्यालय/संस्थान से सांख्यिकी/अर्थमिति/गणित/गणितीय सांख्यिकी/वित्त/अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर डिग्री अथवा एमबीए/पीजीडीबीए/पीजीपीएम/पीजीडीएम

वांछनीय:
वित्तीय जोखिम प्रबंधक (जीएआरपी), पेशेवर जोखिम प्रबंधक (पीआरएमआईए), डेटा विज्ञान के क्षेत्र में डिप्लोमा, डेटा वैश्लेषिकी अथवा डेटा सांख्यिकी मनोविज्ञान, चार्टर्ड वित्तीय विश्लेषक (सीएफए) (यूएसए)
1. एक बड़े वित्तीय संस्थान जैसे - बड़े वाणिज्यिक बैंक, व्यवस्थित रूप से महत्वपूर्ण एनबीएफसी के जोखिम प्रबंधन विभाग जिसमें ऋण, बाजार, चलनिधि, ऑफ-बैलेंस शीट जोखिम आस्तियों का आकारयोग्य संविभाग शामिल है; में न्यूनतम 5 वर्ष का कार्य अनुभव। यह वांछनीय होगा कि वे जोखिम मॉडल को विकसित और कार्यान्वित करने में भी शामिल थे। अथवा

2. एसई द्वारा उपयोग किए जाने वाले मॉडल की प्रभावकारिता, स्थिरता और सटीकता पहलुओं के मूल्यांकन में पेशेवर स्तर का न्यूनतम 5 वर्ष का अनुभव। उपरोक्त अनुसार जोखिम परामर्श फर्मों, व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थानों (एनआईबीएम, एनआईएसएम, आदि) में अनुभव।

टिप्पणी: 'जोखिम लेने' से संबंध डेस्क पर काम करने वाले / केवल प्रकार्यात्मक ज्ञान रखने वाले फ्रंटलाइन कर्मचारी पात्र नहीं हैं और केवल स्वतंत्र जोखिम प्रबंधन कार्यों में डोमेन विशेषज्ञता रखने वाले उम्मीदवार ही पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
12. विश्लेषक (बाजार जोखिम) अनिवार्य:
सरकारी निकायों/एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय/संस्थान या इसी तरह के विदेशी विश्वविद्यालय/संस्थान से सांख्यिकी/अर्थमिति/गणित/गणितीय सांख्यिकी/वित्त/अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर डिग्री अथवा एमबीए/पीजीडीबीए/पीजीपीएम/पीजीडीएम

वांछनीय:
वित्तीय जोखिम प्रबंधक (जीएआरपी), पेशेवर जोखिम प्रबंधक (पीआरएमआईए), डेटा विज्ञान के क्षेत्र में डिप्लोमा, डेटा वैश्लेषिकी अथवा डेटा सांख्यिकी मनोविज्ञान, चार्टर्ड वित्तीय विश्लेषक (सीएफए) (यूएसए)
1. एक बड़े वित्तीय संस्थान जैसे - बड़े वाणिज्यिक बैंक, व्यवस्थित रूप से महत्वपूर्ण एनबीएफसी के जोखिम प्रबंधन विभाग जिसमें ऋण, बाजार, चलनिधि, ऑफ-बैलेंस शीट जोखिम आस्तियों का आकारयोग्य संविभाग शामिल है; में न्यूनतम 5 वर्ष का कार्य अनुभव। यह वांछनीय होगा कि वे जोखिम मॉडल को विकसित और कार्यान्वित करने में भी शामिल थे। अथवा


2. एसई द्वारा उपयोग किए जाने वाले मॉडल की प्रभावकारिता, स्थिरता और सटीकता पहलुओं के मूल्यांकन में व्यवसायी स्तर का न्यूनतम 5 वर्ष का अनुभव। उपरोक्त अनुसार जोखिम परामर्श फर्मों, व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थानों (एनआईबीएम, एनआईएसएम, आदि) में अनुभव।

टिप्पणी: 'जोखिम लेने' से संबंध डेस्क पर काम करने वाले / केवल प्रकार्यात्मक ज्ञान रखने वाले फ्रंटलाइन कर्मचारी पात्र नहीं हैं और केवल स्वतंत्र जोखिम प्रबंधन कार्यों में डोमेन विशेषज्ञता रखने वाले उम्मीदवार ही पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
13. विश्लेषक (चलनिधि जोखिम) अनिवार्य:
सरकारी निकायों/एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय/संस्थान या इसी तरह के विदेशी विश्वविद्यालय/संस्थान से सांख्यिकी/अर्थमिति/गणित/गणितीय सांख्यिकी/वित्त/अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर डिग्री अथवा एमबीए/पीजीडीबीए/पीजीपीएम/पीजीडीएम

वांछनीय:
वित्तीय जोखिम प्रबंधक (जीएआरपी), पेशेवर जोखिम प्रबंधक (पीआरएमआईए), डेटा विज्ञान के क्षेत्र में डिप्लोमा, डेटा वैश्लेषिकी अथवा डेटा सांख्यिकी मनोविज्ञान, चार्टर्ड वित्तीय विश्लेषक (सीएफए) (यूएसए)
1. एक बड़े वित्तीय संस्थान जैसे - बड़े वाणिज्यिक बैंक, व्यवस्थित रूप से महत्वपूर्ण एनबीएफसी के जोखिम प्रबंधन विभाग जिसमें ऋण, बाजार, चलनिधि, ऑफ-बैलेंस शीट जोखिम आस्तियों का आकारयोग्य संविभाग शामिल है; में न्यूनतम 5 वर्ष का कार्य अनुभव। यह वांछनीय होगा कि वे जोखिम मॉडल को विकसित और कार्यान्वित करने में भी शामिल थे। अथवा

2. एसई द्वारा उपयोग किए जाने वाले मॉडल की प्रभावकारिता, स्थिरता और सटीकता पहलुओं के मूल्यांकन में व्यवसायी स्तर का न्यूनतम 5 वर्ष का अनुभव। उपरोक्त अनुसार जोखिम परामर्श फर्मों, व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थानों (एनआईबीएम, एनआईएसएम, आदि) में अनुभव।

टिप्पणी: 'जोखिम लेने' संबंधी डेस्क कार्य करने वाले / केवल प्रकार्यात्मक ज्ञान रखने वाले फ्रंटलाइन कर्मचारी पात्र नहीं हैं और केवल स्वतंत्र जोखिम प्रबंधन कार्यों में डोमेन विशेषज्ञता रखने वाले उम्मीदवार ही पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
14. वरिष्ठ विश्लेषक (ऋण जोखिम) अनिवार्य:
सरकारी निकायों/एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय/संस्थान या इसी तरह के विदेशी विश्वविद्यालय/संस्थान से सांख्यिकी/अर्थमिति/गणित/गणितीय सांख्यिकी/वित्त/अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर डिग्री अथवा एमबीए/पीजीडीबीए/पीजीपीएम/पीजीडीएम

वांछनीय:
वित्तीय जोखिम प्रबंधक (जीएआरपी), पेशेवर जोखिम प्रबंधक (पीआरएमआईए), डेटा विज्ञान के क्षेत्र में डिप्लोमा, डेटा वैश्लेषिकी अथवा डेटा सांख्यिकी मनोविज्ञान, चार्टर्ड वित्तीय विश्लेषक (सीएफए) (यूएसए)
1. एक बड़े वित्तीय संस्थान जैसे - बड़े वाणिज्यिक बैंक, व्यवस्थित रूप से महत्वपूर्ण एनबीएफसी के जोखिम प्रबंधन विभाग जिसमें ऋण, बाजार, चलनिधि, ऑफ-बैलेंस शीट जोखिम आस्तियों का आकारयोग्य संविभाग शामिल है; में न्यूनतम 7 वर्ष का कार्य अनुभव। यह वांछनीय होगा कि वे जोखिम मॉडल को विकसित और कार्यान्वित करने में भी शामिल थे। अथवा

2. एसई द्वारा उपयोग किए जाने वाले मॉडल की प्रभावकारिता, स्थिरता और सटीकता पहलुओं के मूल्यांकन में व्यवसायी स्तर का न्यूनतम 7 वर्ष का अनुभव। उपरोक्त अनुसार जोखिम परामर्श फर्मों, व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थानों (एनआईबीएम, एनआईएसएम, आदि) में अनुभव।

टिप्पणी: 'जोखिम लेने' संबंधी डेस्क पर काम करने वाले/केवल प्रकार्यात्मक ज्ञान रखने वाले फ्रंटलाइन कर्मचारी पात्र नहीं हैं और केवल स्वतंत्र जोखिम प्रबंधन कार्यों में डोमेन विशेषज्ञता रखने वाले उम्मीदवार ही पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
15. वरिष्ठ विश्लेषक (बाजार जोखिम) अनिवार्य:
सरकारी निकायों/एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय/संस्थान या इसी तरह के विदेशी विश्वविद्यालय/संस्थान से सांख्यिकी/अर्थमिति/गणित/गणितीय सांख्यिकी/वित्त/अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर डिग्री अथवा एमबीए/पीजीडीबीए/पीजीपीएम/पीजीडीएम

वांछनीय:
वित्तीय जोखिम प्रबंधक (जीएआरपी), पेशेवर जोखिम प्रबंधक (पीआरएमआईए), डेटा विज्ञान के क्षेत्र में डिप्लोमा, डेटा वैश्लेषिकी अथवा डेटा सांख्यिकी मनोविज्ञान, चार्टर्ड वित्तीय विश्लेषक (सीएफए) (यूएसए)
1. एक बड़े वित्तीय संस्थान जैसे - बड़े वाणिज्यिक बैंक, व्यवस्थित रूप से महत्वपूर्ण एनबीएफसी के जोखिम प्रबंधन विभाग जिसमें ऋण, बाजार, चलनिधि, ऑफ-बैलेंस शीट जोखिम आस्तियों का आकारयोग्य संविभाग शामिल है; में न्यूनतम 7 वर्ष का कार्य अनुभव। यह वांछनीय होगा कि वे जोखिम मॉडल को विकसित और कार्यान्वित करने में भी शामिल थे। अथवा

2. एसई द्वारा उपयोग किए जाने वाले मॉडल की प्रभावकारिता, स्थिरता और सटीकता पहलुओं के मूल्यांकन में व्यवसायी स्तर का न्यूनतम 7 वर्ष का अनुभव। उपरोक्त अनुसार जोखिम परामर्श फर्मों, व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थानों (एनआईबीएम, एनआईएसएम, आदि) में अनुभव।

टिप्पणी: 'जोखिम लेने' से संबंध डेस्क पर काम करने वाले / केवल प्रकार्यात्मक ज्ञान रखने वाले फ्रंटलाइन कर्मचारी पात्र नहीं हैं और केवल स्वतंत्र जोखिम प्रबंधन कार्यों में डोमेन विशेषज्ञता रखने वाले उम्मीदवार ही पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
16. वरिष्ठ विश्लेषक (चलनिधि जोखिम) अनिवार्य:
सरकारी निकायों/एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय/संस्थान या इसी तरह के विदेशी विश्वविद्यालय/संस्थान से सांख्यिकी/अर्थमिति/गणित/गणितीय सांख्यिकी/वित्त/अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर डिग्री अथवा एमबीए/पीजीडीबीए/पीजीपीएम/पीजीडीएम

वांछनीय:
वित्तीय जोखिम प्रबंधक (जीएआरपी), पेशेवर जोखिम प्रबंधक (पीआरएमआईए), डेटा विज्ञान के क्षेत्र में डिप्लोमा, डेटा वैश्लेषिकी अथवा डेटा सांख्यिकी मनोविज्ञान, चार्टर्ड वित्तीय विश्लेषक (सीएफए) (यूएसए)
1. एक बड़े वित्तीय संस्थान जैसे - बड़े वाणिज्यिक बैंक, व्यवस्थित रूप से महत्वपूर्ण एनबीएफसी के जोखिम प्रबंधन विभाग जिसमें ऋण, बाजार, चलनिधि, ऑफ-बैलेंस शीट जोखिम आस्तियों का आकारयोग्य संविभाग शामिल है; में न्यूनतम 7 वर्ष का कार्य अनुभव। यह वांछनीय होगा कि वे जोखिम मॉडल को विकसित और कार्यान्वित करने में भी शामिल थे। अथवा

2. एसई द्वारा उपयोग किए जाने वाले मॉडल की प्रभावकारिता, स्थिरता और सटीकता पहलुओं के मूल्यांकन में व्यवसायी स्तर का न्यूनतम 7 वर्ष का अनुभव। उपरोक्त अनुसार जोखिम परामर्श फर्मों, व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थानों (एनआईबीएम, एनआईएसएम, आदि) में अनुभव।

टिप्पणी: 'जोखिम लेने' से संबंध डेस्क पर काम करने वाले / केवल प्रकार्यात्मक ज्ञान रखने वाले फ्रंटलाइन कर्मचारी पात्र नहीं हैं और केवल स्वतंत्र जोखिम प्रबंधन कार्यों में डोमेन विशेषज्ञता रखने वाले उम्मीदवार ही पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
17. विश्लेषक (दबाव परीक्षण) अनिवार्य:
सरकारी निकायों/एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय/संस्थान या इसी तरह के विदेशी विश्वविद्यालय/संस्थान से सांख्यिकी/अर्थमिति/गणित/गणितीय सांख्यिकी/वित्त/अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर डिग्री अथवा एमबीए/पीजीडीबीए/पीजीपीएम/पीजीडीएम

वांछनीय:
वित्तीय जोखिम प्रबंधक (जीएआरपी), पेशेवर जोखिम प्रबंधक (पीआरएमआईए), डेटा विज्ञान के क्षेत्र में डिप्लोमा, डेटा वैश्लेषिकी अथवा डेटा सांख्यिकी मनोविज्ञान, चार्टर्ड वित्तीय विश्लेषक (सीएफए) (यूएसए) के साथ मॉडलों के विकास, परिदृश्यों को डिजाइन करने, डेटा हैंडलिंग, दबाव परीक्षण चलाने, ऋण जोखिम, बाजार जोखिम, चलनिधि जोखिम, ऑफ-बैलेंस शीट एक्सपोजर आदि के क्षेत्रों में मान्यताओं/निहितार्थ के साथ परिणामों का विश्लेषण करने पर विशेष ध्यान देना।
ऐसे पेशेवर जिनको (क) वाणिज्यिक बैंकों, व्यवस्थित रूप से महत्वपूर्ण एनबीएफसी के जोखिम प्रबंधन विभाग (ख) जोखिम परामर्श फर्म (ग) व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थान (एनआईबीएम, एनआईएसएम, आदि) में कार्य करने का न्यूनतम 5 वर्ष का अनुभव है और वे जो निम्नलिखित क्षेत्रों में शामिल थे/हैं (1) आईटी सक्षम वातावरण में दबाव परीक्षण और मॉडलिंग बुनियादी ढांचे का निर्माण या प्रबंधन (2) दबाव परीक्षण तकनीकों/पद्धतियों का विकास। (3) जोखिम मॉडलों का विकास और कार्यान्वयन (4) मॉडलों की प्रभावशीलता का आकलन करना (5) मॉडलों का विकास, परिदृश्यों को डिजाइन करना, डेटा हैंडलिंग, दबाव परीक्षण चलाना, मान्यताओं/निहितार्थों के साथ परिणामों का विश्लेषण करना। (6) एसई द्वारा उनके ऋण, बाजार, चलनीधि, ऑफ-बैलेंस शीट एक्सपोजर आदि में उपयोग किए जाने वाले आंतरिक दबाव परीक्षण मॉडल की प्रभावशीलता का मूल्यांकन।
18. विश्लेषक (विदेशी मुद्रा और व्यापार) अनिवार्य:
किसी मान्यता प्राप्त भारतीय या विदेशी विश्वविद्यालय/संस्थान से अर्थशास्त्र अथवा वाणिज्य में स्नातकोत्तर डिग्री अथवा एमबीए/पीजीडीबीए/पीजीपीएम/पीजीडीएम

वांछनीय:
चार्टर्ड वित्तीय विश्लेषक (सीएफए) (यूएसए)/ चार्टर्ड आकाउंटेंट (सीए)/आईसीडब्ल्यूए/
एलएलबी/एलएलएम/ अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग मानक (आईएफआरएस) प्रमाणपत्र
वाणिज्यिक बैंकों/बड़ी वित्तीय कंपनियों/वित्तीय सेवा संगठनों में न्यूनतम 5 वर्ष का अनुभव और बैंकिंग/वित्तीय क्षेत्र में ऋण एवं विदेशी मुद्रा/व्यापार वित्त कार्यों के क्षेत्र में न्यूनतम दो वर्ष का अनुभव (निर्यात/आयात/विदेशी प्रेषण/एलसी/बीजी सहित व्यापार वित्त कार्यों में कार्य करने का अनुभव वाले उम्मीदवारों को अधिमान्यता दी जाएगी)
19. आईटी - साइबर सुरक्षा विश्लेषक अनिवार्य:
कंप्यूटर साइंस/आईटी/इलेक्ट्रिकल्स और इलेक्ट्रॉनिक्स में बीई/बीटेक/एमटेक या समकक्ष अथवा सूचना सुरक्षा/आईटी जोखिम प्रबंधन/सूचना आश्वासन (अश्योरेंस)/साइबर सुरक्षा और डिजिटल खतरा प्रबंधन में विशेषज्ञता के साथ एमसीए

वांछनीय:
प्रमाणित सूचना प्रणाली लेखा परीक्षक (सीआईएसए), प्रमाणित सूचना प्रणाली सुरक्षा पेशेवर (सीआईएसएसपी), प्रमाणित सूचना सुरक्षा प्रबंधक (सीआईएसएम), प्रमाणित एथिकल हैकर (सीईएच) जैसे पेशेवर प्रमाणपत्र
वाणिज्यिक बैंकों/वित्तीय कंपनियों/वित्तीय सेवा संगठनों/आईटी सेवा कंपनियों/दूरसंचार कंपनियों/आईएस ऑडिट/सूचना सुरक्षा कंपनियों/फर्मों/संगठनों में निम्नलिखित में से एक या अधिक क्षेत्रों में न्यूनतम 5 वर्ष का अनुभव:

1. आंतरिक आईएस ऑडिट टीम (विशेष रूप से डेटा केंद्रों का आईएस ऑडिट) या बैंकों/वित्तीय सेवा संगठनों में बाहरी ऑडिट टीम के हिस्से के रूप में आईएस ऑडिट का संचालन।

2. वाणिज्यिक बैंकों/वित्तीय कंपनियों/वित्तीय सेवा संगठनों/आईटी सेवा कंपनियों/दूरसंचार कंपनियों में दिन-प्रतिदिन के आधार पर एसओसी गतिविधियों के प्रबंधन में एसओसी टीम का हिस्सा।

3. वाणिज्यिक बैंकों/वित्तीय कंपनियों/वित्तीय सेवा संगठनों/आईटी सेवा कंपनियों/दूरसंचार कंपनियों में सुरक्षा संबंधी जोखिम आकलन का संचालन।

4. डेटा केंद्रों के प्रबंधन में आईटी टीम का हिस्सा, डेटा केंद्रों में अनुप्रयोगों, डेटाबेस, नेटवर्क उपकरणों, ऑपरेटिंग सिस्टम के सुरक्षित कॉन्फ़िगरेशन से जुड़ा हो।

5. मोबाइल एप्लिकेशन, ओपन बैंकिंग एप्लिकेशन, फिन-टेक एप्लिकेशन, सीबीएस आदि में एप्लिकेशन कोडिंग या गुणवत्ता आश्वासन के संचालन का अनुभव।
20. सलाहकार - लेखा अनिवार्य:
अर्हक सनदी लेखाकार (चार्टर्ड अकाउंटेंट)
सामान्य लेखा नीतियों, निवेशों/व्युत्पन्नों के मूल्यांकन आदि में अनुभव।
21. आईटी प्रोजेक्ट एडमिनिस्ट्रेटर (डीजीबीए) अनिवार्य:
कम्प्यूटर विज्ञान और आईटी में बीई/बीटेक/एमटेक
आईटी प्रोजेक्ट कार्यान्वयन क्षेत्र विशेष रूप से बैंकिंग से संबंधित XML और API प्रोजेक्टस में ज्ञान और 5 वर्ष का कार्य अनुभव।

डीआईसीजीसी में पद

1. सलाहकार - लेखा/कर - डीआईसीजीसी अनिवार्य:
प्रमाणित सनदी लेखाकार (चार्टर्ड अकाउंटेंट - सीए) अथवा कंपनी सेक्रेटरी (सीएस)
i. किसी भी वाणिज्यिक बैंक/पीएसयू/अर्द्ध सरकारी संस्थान/बीमा कंपनी/बड़े निगमों के लेखा/कराधान मामलों को निपटाने में न्यूनतम पांच वर्ष का अनुभव।

ii. कराधान और लेखा मामलों में दक्षता।
2. व्यवसाय विश्लेषक - डीआईसीजीसी अनिवार्य:
एमबीए (वित्त)/पीजीडीबीए (वित्त)/पीजीडीएम/मात्रात्मक अर्थशास्त्र या वित्त में पीएचडी/चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट (सीएफए)
वाणिज्यिक बैंकों/बड़े वित्तीय सेवा संगठनों में वित्तीय रिपोर्टिंग/जोखिम प्रबंधन/व्यवसाय या वित्तीय वैश्लेषिक के क्षेत्रों में न्यूनतम पांच वर्ष का अनुभव।
3. विधिक सलाहकार - डीआईसीजीसी अनिवार्य:
एलएलबी/एलएलएम
(i) बार काउंसिल में नामांकित होने के बाद (i) अधिवक्ताओं अथवा सॉलिसिटर कार्यालय अथवा लॉ फर्म में कानूनी सलाहकार/एसोसिएट के रूप में ; अथवा (ii) किसी बड़े बैंक/वित्तीय संस्थान/सांविधिक निगम/कंपनी/राज्य/केंद्र सरकार के विधि विभाग में विधि अधिकारी के रूप में न्यूनतम पांच वर्ष का अनुभव।

(ii) बैंकिंग कानून, कंपनी कानून, श्रम कानून और संवैधानिक कानून का विशेष ज्ञान और दलीलों और दस्तावेजों का मसौदा तैयार करने में अनुभव।
4. आईटी सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर – डीआईसीजीसी अनिवार्य:
कम्प्यूटर एप्लीकेशन में स्नातकोत्तर/आईटी अथवा कम्प्यूटर विज्ञान में एमटेक/एमसीए
बड़े नेटवर्क को संभालने में आईटी क्षेत्र में न्यूनतम 5 वर्ष का अनुभव और वाणिज्यिक बैंकों/बड़ी वित्तीय कंपनियों/वित्तीय सेवा संगठनों या किसी अन्य प्रतिष्ठित कंपनियों में रूटिंग और स्विचिंग प्रोटोकॉल का पर्याप्त ज्ञान।

आईटी प्रणालियों के विकास में अच्छी तरह से दक्ष।

निगम (मौजूदा एकीकृत अनुप्रयोग प्रणाली सॉफ्टवेयर मॉड्यूल) द्वारा नियंत्रित विभिन्न कार्य क्षेत्रों में उपयोग किए जा रहे आईटी सिस्टम को अपग्रेड और बनाए रखने में सक्षम होना चाहिए।

आधार-लिंक्ड बैंक खाता मॉड्यूल के माध्यम से दावा प्रक्रिया के निपटान को सक्षम बनाने के लिए डिजिटल भुगतान को अपग्रेड और बनाए रखने में सक्षम होना चाहिए।

टिप्पणी I: उम्मीदवार के पास भारत के केंद्र या राज्य विधानमंडल द्वारा निगमित किसी विश्वविद्यालय की अथवा संसद के अधिनियम द्वारा स्थापित अथवा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग अधिनियम, 1956 के खंड 3 के अधीन विश्वविद्यालय के रूप में मान्यता प्राप्त किसी अन्य शिक्षा संस्था की डिग्री अथवा भारतीय विश्वविद्यालय संघ द्वारा मान्यता प्राप्त विदेशी विश्वविद्यालय से समकक्ष अर्हता होनी चाहिए।

टिप्पणी II: उम्मीदवारों को नियोक्ता/नियोक्ताओं द्वारा जारी अद्यतित और पूर्ण अनुभव प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा जो i. कर्तव्यों की प्रकृति ii. अनुभव की तारीखें और अवधि iii. स्तर/पद iv. जिम्मेदारियां आदि को स्पष्ट रूप से दर्शाता हो। तथापि, यदि उम्मीदवार ऊपर उल्लिखित विवरणानुसार अनुभव प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने में असमर्थ हो तो अनुभव, कर्तव्यों की प्रकृति और दावा की गई अवधि को स्पष्ट रूप से इंगित करने वाला कोई अन्य दस्तावेज प्रस्तुत किया जा सकता है और इसे बोर्ड के विवेकानुसार स्वीकार किया जाएगा और इस संबंध में बोर्ड का निर्णय अंतिम होगा।

3. नियम और शर्तें:

(a) नियुक्ति की प्रकृति और अवधि: प्रारंभ में नियुक्ति पूर्णकालिक अनुबंध आधार तीन वर्ष की अवधि के लिए होगी, जिसे आगे अधिकतम 5 वर्ष के कार्यकाल के अधीन बढ़ाया जा सकता है। अनुबंध दोनों पक्षों से एक महीने की नोटिस अवधि के साथ समाप्त होगा। अनुबंध की निरंतरता पर निर्णय लेने के लिए अनुबंध नियुक्तियों के प्रदर्शन की वार्षिक समीक्षा की जाएगी।

(b) परिलब्धियां: आवास की लागत सहित देय वार्षिक प्रतिकर (Compensation) निम्नानुसार होगा:

समतुल्य ग्रेड वार्षिक प्रतिकर (Compensation) सीमा*
‘सी’ 36.96 लाख से 45.84 लाख प्रति वर्ष
‘डी’ 51.60 लाख से 57.24 लाख प्रति वर्ष
*उच्च शैक्षणिक या व्यावसायिक योग्यता/अनुभव वाले उम्मीदवारों के लिए उच्च वार्षिक प्रतिकर (बैंक के विवेकाधीन)

ऊपर उल्लिखित वार्षिक प्रतिकर लागू करों के अधीन है।

(c) छुट्टी/अवकाश: अनुबंध नियुक्तियों को प्रति कैलेंडर वर्ष 30 दिनों की दर से छुट्टी की अनुमति दी जाएगी। (किसी भी आंशिक अवधि के लिए यथानुपात आधार पर अवकाश की गणना की जाएगी।)

  1. अनुबंध नियुक्तियों को बैंक की प्रशासनिक सुविधा के अधीन ही अवकाश प्राप्त करने की अनुमति दी जाएगी।

  2. वर्ष के अंत में गैर-प्राप्त अवकाश के अग्रेषण की अनुमति नहीं दी जाएगी।

  3. अनुपस्थिति की अवधि के दौरान इंटरवेनिंग हॉलिडेज़ को अवकाश के रूप में माना जाएगा।

  4. उपरोक्त अवधि से परे किसी भी अनुपस्थिति को वेतन के बिना छुट्टी के रूप में माना जाएगा।

(d) यात्रा और विराम भत्ता: अनुबंध नियुक्त किए गए व्यक्ति मुख्यालय के बाहर उनके द्वारा किए गए आधिकारिक दौरे के लिए समकक्ष ग्रेड के बैंक अधिकारियों के लिए स्वीकार्य टीए/एचए के हकदार होंगे।

(e) आवासीय आवास: अनुबंध नियुक्ति की अवधि के दौरान बैंक अनुबंध नियुक्तियों को कोई आवासीय आवास प्रदान नहीं करेगा।

(f) आचरण, अनुशासन और अपील: अनुबंध नियुक्ति की अवधि के दौरान, अनुबंध नियुक्तियों को बैंक में अनुबंध कर्मचारियों के लिए 'आचार संहिता' में निहित प्रावधान द्वारा शासित किया जाएगा।

(g) सोडेक्सो कूपन: अनुबंध नियुक्ति की अवधि के दौरान, अनुबंध नियुक्तियों को उनकी इच्छा के अधीन पूर्ण लागत पर लाउंज सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए सोडेक्सो कूपन प्रदान किए जाएंगे।

(h) मोबाइल फोन सुविधा: अनुबंध नियुक्ति की अवधि के दौरान बैंक के विवेकाधीन अनुबंध नियुक्तियों को उनके असाइनमेंट की अवधि और प्रकृति के आधार पर मोबाइल फोन सुविधा प्रदान की जाएगी। हालांकि उन्हें न्यूनतम एक वर्ष के अनुबंध की पूरी अवधि के दौरान केवल एक बार हैंडसेट प्रदान किया जाएगा जिसमें एक्सटेंशन यदि कोई हो, भी शामिल है। मोबाइल हैंडसेट की लागत और कॉल शुल्क की प्रतिपूर्ति उस ग्रेड के अनुरूप होगी जिसमें उन्हें नियुक्त किया गया है।

(i) अधिवर्षिता लाभ: अनुबंध पर नियुक्त किए गए व्यक्ति अधिवर्षिता लाभ के लिए पात्र नहीं होंगे।

(j) औषधालय: अनुबंध पर नियुक्त किए गए व्यक्ति कार्यालय में औषधालय की सुविधा के लिए पात्र होंगे।

(k) चयन प्रक्रिया: ऊपर वर्णित पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक संवीक्षा/छंटाई के बाद लिए गए साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।

(l) तैनाती: बैंक उम्मीदवार को भारत के भीतर किसी भी केंद्र पर तैनात करने का अधिकार रखता है।

(m) अनुबंध नियुक्तियों को समय-समय पर अपने ज्ञान और कौशल को अपग्रेड करने की आवश्यकता होगी।

(n) अनुबंध नियुक्ति अन्य नियमों और शर्तों द्वारा शासित की जाएगी जो अनुबंध नियुक्तियों पर लागू होती हैं।

4. कार्य-स्वरूप

क्र.सं.

क्षेत्र

पद का नाम

कार्य-स्वरूप

भारतीय रिज़र्व बैंक में पद
1. डेटा वैश्लेषिक डेटा वैज्ञानिक भारतीय रिज़र्व बैंक में डेटा विज्ञान प्रयोगशाला के एक टीम सदस्य के रूप में डेटा विज्ञान समाधान के निर्माण के लिए जिम्मेदार होंगे; बिग डेटा एनालिटिक्स के लिए संरचित और असंरचित डेटा दोनों को संभालना; बिग डेटा, मशीन लर्निंग और संबंधित क्षेत्रों में नवीनतम तकनीकों का उपयोग करना, और नोवल डेटासेट का दोहन करना, अन्य बातों के साथ-साथ, मैक्रोइकॉनॉमिक, वित्त, बैंकिंग और रिज़र्व बैंक के हित के संबंधित विषयों में महत्व के प्रश्नों का उत्तर देने के लिए; सांख्यिकीय सिद्धांतों और तकनीकों के समर्थन के साथ डेटा विश्लेषणात्मक उपकरणों का उपयोग आमतौर पर पूर्वानुमान और अनुकूलन मॉडल में उपयोग किया जाता है और नीति निर्माण से संबंधित निर्णय लेने के लिए शीर्ष प्रबंधन/विभागों को इनपुट प्रदान करता है; प्रासंगिक डेटा नियोजित करना और बैंक में पूर्वानुमान, तात्कालिक अनुमान, निगरानी और प्रारंभिक चेतावनी का पता लगाने की क्षमताओं में सुधार के लिए सही फिल्टर लागू करना ताकि मुद्रास्फीति प्रबंधन, मुद्रा प्रबंधन, ऋण प्रबंधन, भंडार प्रबंधन, बैंकिंग विनियमन और पर्यवेक्षण, वित्तीय समावेशन, वित्तीय बाजार आसूचना और विश्लेषण, और समग्र वित्तीय स्थिरता जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में नीति तैयार करने में सहायता मिल सके; विशिष्ट विश्लेषणात्मक समस्याओं के समाधान प्रदान करने और शीर्ष प्रबंधन की आवश्यकता और आवश्यकता के अनुसार विशिष्ट अनुसंधान उद्देश्यों का समर्थन करने के लिए अभिनव और प्रगतिशील वैश्लेषिक ।
2. डेटा वैश्लेषिक डेटा इंजीनियर डेटा साइंस लैब से संबंधित विश्लेषणात्मक डेटाबेस के रखरखाव, सुधार, सफाई और मैन्युपुलेशन के लिए जिम्मेदार; डेटाबेस डिजाइन, डेटा प्रवाह और विश्लेषण गतिविधियों में सहायता प्रदान करना; डेटाबेस आवश्यकताओं के कार्यान्वयन को समझने और सहायता करने के लिए डेटा वैज्ञानिकों के साथ काम करना, प्रदर्शन का विश्लेषण करना और किसी भी मौजूद मुद्दों का निवारण करना; डेटा साइंस लैब द्वारा उपयोग किए जाने वाले डेटाबेस की उचित डेटा प्रशासन और गुणवत्ता सुनिश्चित करना; डेटा साइंसेज लैब के लिए तार्किक डेटा मॉडल बनाने के लिए जटिल डेटा तत्वों और प्रणालियों, डेटा प्रवाह, निर्भरताओं और संबंधों का विश्लेषण करना। डेटा पाइपलाइनों को परिभाषित और निर्माण करना जो व्यवसाय के भीतर तेजी से, बेहतर, डेटा-सूचित निर्णय लेने में सक्षम हो। यह संरचित और असंरचित डेटा दोनों के लिए होगा; उन्नत वैश्लेषिक और डेटा प्रसंस्करण के लिए नॉवेल बिग डेटा प्लेटफार्मों की तैनाती में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं; विज़ुअलाइज़ेशन टूल जैसे - Tableau/QlikView/Power BI का उपयोग करके रिपोर्ट और डैशबोर्ड सहित डेटा का तदर्थ विश्लेषण करना।
3. आईटी सुरक्षा एडमिनिस्ट्रेशन आईटी सुरक्षा विशेषज्ञ सुरक्षा प्रशासन: दक्षता में सुधार के लिए सुरक्षा वर्कफ़्लोज़ की समीक्षा करना; वर्धित पहचान (डिटेक्शन) और प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने के लिए कई सुरक्षा समाधानों का एकीकरण सुनिश्चित करना; उद्योग मानकों, प्रक्रियाओं और दिशानिर्देशों के अनुसार परिचालन वितरण सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा संचालन और नेटवर्क संचालन प्रबंधक को सहायता करना; सुरक्षा अनुपालन और आश्वासन सुनिश्चित करने के लिए सभी ऑडिट (वीएपीटी, थर्ड पार्टी ऑडिट, एथिकल हैकिंग आदि) के लीड के साथ समन्वय; समस्या समाधान और समस्या निवारण के लिए वेंडरों की टीम का प्रबंधन करना; बैंक को सुरक्षा सेवाएं प्रदान करने के लिए जिम्मेदार है जिसमें दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों और सेवा भागीदारों/विक्रेताओं की टीम के कुशल संचालन के लिए प्रत्यक्ष जिम्मेदारी है; सुरक्षा प्रणालियों और उपकरणों की सेवा और/या रखरखाव की निगरानी और प्रबंधन अन्य कार्यक्षेत्र के साथ संयोजन के रूप में उपयुक्त हो; सुरक्षा टीम और उसके व्यक्तिगत सदस्यों के प्रदर्शन के प्रबंधन में सहायता; सुरक्षा टीमों के बीच प्रभावी संपर्क, समर्थन और सहायता; जोखिम मूल्यांकन के लिए तंत्र को बनाए रखना और सुधारना और उचित आंतरिक संस्थाओं को प्रतिक्रिया का प्रसार करना; सुरक्षा गतिविधियों के लिए योजनाओं को विकसित करने की दिशा में योगदान; सहमत बजटीय नियंत्रणों को पूरा करने के लिए खर्चों को नियंत्रित करना; सभी संगठन नीतियों और प्रक्रियाओं का पालन करना; समस्या समाधान और समस्या निवारण के लिए विक्रेताओं की टीम का प्रबंधन करना।
4. आईटी सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन आईटी सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर (डीआईटी) सिस्टम प्रशासन: सिस्टम जेड पर जेड वीएम, लिनक्स का प्रशासन और रखरखाव, जीडीपीएस/एक्सआरसी,जीडीपीएस/पीपीआरसी वातावरण 2196; z/VM, z/Linux और अन्य उत्पादों से संबंधित तकनीकी समस्याओं के निवारण के लिए सहायता प्रदान करना और जीडीपीएस का उपयोग करके दिन-प्रतिदिन के संचालन और बीसीपी/डीआर ऑपरेशन के लिए सर्वोत्तम प्रथाओं का पालन करना; मेनफ्रेम सॉफ्टवेयर, सॉफ्टवेयर संस्करण उन्नयन, पैच उन्नयन गतिविधियों के संबंध में कार्यान्वयन और समर्थन गतिविधियों का कार्य करना; उपयोगकर्ता पहुँच प्रबंधन और घटना प्रबंधन; सिस्टम की सक्रिय निगरानी और सभी हार्डवेयर, सर्वर संसाधनों, सिस्टम और प्रमुख प्रक्रियाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करना, सिस्टम और एप्लिकेशन लॉग की समीक्षा करना और अनुसूचित कार्यों को पूरा करना सुनिश्चित करना; सिस्टम प्रशासन कार्यों के लिए अभिनव, और स्वचालित दृष्टिकोण की सिफारिश करना; उन दृष्टिकोणों की पहचान करना जो संसाधनों का लाभ उठाते हैं और पैमाने की अर्थव्यवस्थाएं प्रदान करते हैं; क्षमता नियोजन का समर्थन करने के लिए आवधिक प्रदर्शन समीक्षा करना; समस्या समाधान और समस्या निवारण के लिए विक्रेताओं की टीम प्रबंधित करना।
5. आईटी प्रोजेक्ट एडमिनिस्ट्रेशन आईटी प्रोजेक्ट एडमिनिस्ट्रेटर (डीआईटी) परियोजना प्रशासन: सेवा स्तर के समझौतों के अनुसार व्यवसाय का समर्थन करने वाले अनुप्रयोगों का रखरखाव; मिडलवेयर जावा अनुप्रयोगों को स्थापित करना/कॉन्फ़िगर करना/समस्या निवारण/ट्यून करने के लिए ज्ञान; सॉफ्टवेयर अपडेट/पैच (WAS/JBoss/Apache MQ, JAVA) को लागू करने के लिए ज्ञान यह तथा सुनिश्चित करना की वातावरण समर्थित सॉफ्टवेर स्तरों पर बेहतर ढंग से चल रहे है; क्लस्टर विफलता और उच्च उपलब्धता के साथ मिडलवेयर सॉफ़्टवेयर का प्रबंधन करना; परिवर्तन नियंत्रण प्रक्रियाओं के अनुसार अनुप्रयोगों में निर्धारित और आपातकालीन परिवर्तन करना; एप्लिकेशन उपलब्धता आवश्यकताओं का समर्थन करने के लिए आवश्यक रूप से मिडलवेयर रखरखाव करना; अधिग्रहण और विघटन सहित पूरे जीवन चक्र के माध्यम से नए और मौजूदा मिडलवेयर वातावरण का विकास और समर्थन; महत्वपूर्ण व्यावसायिक अनुप्रयोगों के लिए उच्च उपलब्धता और आपदा वसूली के लिए कॉन्फ़िगर करना; एप्लिकेशन क्लस्टर जैसे एप्लिकेशन उपलब्धता का समर्थन करने के लिए उन्नत सुविधाओं का समर्थन करना; अन्य प्रशासकों और डेवलपर्स को सलाह देना जो एक स्थिर और सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के लिए हमारी प्रक्रियाओं में स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए मिडलवेयर सॉफ़्टवेयर के साथ काम करते हैं; समस्याओं को हल करने के लिए अन्य टीमों (नेटवर्क, डेटाबेस टीम और सुरक्षा टीम) के साथ कार्य करना; असाइन किए गए अन्य कार्य से संबंधित कर्तव्यों का पालन करना परीक्षण स्क्रिप्ट विकसित करना और बनाए रखने और उचित लॉग और/या ट्रैकिंग सिस्टम में सभी स्क्रिप्ट दस्तावेज़ परीक्षण परिणामों का उचित निष्पादन सुनिश्चित करना।

सुनिश्चित करना कि प्रक्रियाओं और प्रक्रियाओं पर सभी दस्तावेज उपलब्ध हैं और नियमित रूप से अपडेट किए गए हैं; विभिन्न प्रकार के सिस्टम इंजीनियरिंग कार्यों और गतिविधियों को स्वतंत्र रूप से निष्पादित करना, समस्या को हल करने और समस्या निवारण के लिए विक्रेताओं की टीम का प्रबंधन करना।
6. मेनफ्रेम सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन/वर्चुअलाइज्ड एनवायरमेंट एडमिनिस्ट्रेशन /डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेशन नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर नेटवर्क प्रशासन: उचित सुरक्षा के साथ भौतिक और आभासी वातावरण पर आवश्यकता के अनुसार नए एप्लिकेशन्स के लिए नेटवर्क डिजाइन और योजना बनाना; सभी सुरक्षा और नेटवर्क उपकरणों और प्रणालियों का प्रशासन और कॉन्फ़िगर करना; संपूर्ण बैंक नेटवर्क का प्रशासन और निगरानी; नेटवर्क और सुरक्षा उपकरणों और दूरसंचार, लिंक, राउटर, स्विच, लोड-बैलेंसिंग आदि की निगरानी और रखरखाव। नेटवर्क के विस्तार के लिए; विक्रेताओं के साथ समन्वय में नेटवर्क समस्याओं का निवारण और समाधान; नेटवर्क की सक्रिय निगरानी और प्रशासन और सभी उपयोगकर्ताओं और अनुप्रयोगों के लिए नेटवर्क कनेक्टिविटी सुनिश्चित करना; नेटवर्क और सुरक्षा डिजाइन और आर्किटेक्चर की समीक्षा; इंटरनेट लिंक का प्रबंधन; आईपीवी 6 कार्यान्वयन; घटना प्रबंधन; नेटवर्क निगरानी प्रणाली के लिए नेटवर्क मापदंडों को ठीक करना और सुधारना; समस्या समाधान और समस्या निवारण के लिए विक्रेताओं की टीम को प्रबंधित करना।
7. गतिशील स्टोकेस्टिक जनरल इक्विलिब्रियम (डीएसजीई) मॉडलिंग में विशेषज्ञ अर्थशास्त्री (मैक्रो-इकॉनोमिक मॉडलिंग) नीति विश्लेषण के लिए क्षेत्रीय डीएसजीई मॉडल विकसित करना और समय-समय पर बैंक द्वारा सौंपे गए कोई अन्य कार्य।
8. अनुप्रयुक्त गणित डेटा विश्लेषक (अनुप्रयुक्त गणित) उम्मीदवारों से उम्मीद की जाएगी कि वे भारिबैं की आर्थिक नीति तैयार करने में सहायता के लिए नीति उन्मुख अनुसंधान करने के लिए अर्थशास्त्रियों, सांख्यिकीविदों और अर्थमितिविदों की टीम में काम करेंगे। अनुसंधान के विशिष्ट क्षेत्रों में शामिल है - मौद्रिक अर्थशास्त्र, ई-बैंकिंग और वित्तीय संस्थानों, केंद्रीय बैंकिंग, कॉर्पोरेट वित्त, वित्तीय बाजार, वित्तीय विनियमन, वित्तीय स्थिरता, भुगतान प्रणाली और मैक्रो फाइनेंस के संबंधित क्षेत्र जैसे वास्तविक-वित्तीय क्षेत्र लिंकेज और वैश्विक स्पिलओवर। उम्मीदवारों को स्वतंत्र रूप से गुणवत्ता अनुसंधान करने की क्षमता, पृष्ठभूमि और प्रेरणा होनी चाहिए और एक जीवंत अनुसंधान वातावरण विकसित करने में भी मदद करनी चाहिए। उम्मीदवारों से शीर्ष अर्थशास्त्र और वित्त पत्रिकाओं में निर्देशित उच्च गुणवत्ता वाले मौलिक शोध को शामिल करने की उम्मीद की जाएगी। समय-समय पर बैंक द्वारा सौंपे गए कोई अन्य कार्य।
9. अनुप्रयुक्त अर्थमिति डेटा विश्लेषक (अनुप्रयुक्त अर्थमिति) उम्मीदवारों से उम्मीद की जाएगी कि वे भारिबैं की आर्थिक नीति तैयार करने में सहायता के लिए नीति उन्मुख अनुसंधान करने के लिए अर्थशास्त्रियों, सांख्यिकीविदों और अर्थमितिविदों की टीम में काम करेंगे। अनुसंधान के विशिष्ट क्षेत्रों में शामिल हैं- मौद्रिक अर्थशास्त्र, ई-बैंकिंग और वित्तीय संस्थानों, केंद्रीय बैंकिंग, कॉर्पोरेट वित्त, वित्तीय बाजार, वित्तीय विनियमन, वित्तीय स्थिरता, भुगतान प्रणाली और मैक्रो फाइनेंस के संबंधित क्षेत्र जैसे वास्तविक-वित्तीय क्षेत्र लिंकेज और वैश्विक स्पिलओवर। उम्मीदवारों को स्वतंत्र रूप से गुणवत्ता अनुसंधान करने की क्षमता, पृष्ठभूमि और प्रेरणा होनी चाहिए और एक जीवंत अनुसंधान वातावरण विकसित करने में भी मदद करनी चाहिए। उम्मीदवारों को शीर्ष अर्थशास्त्र और वित्त पत्रिकाओं में निर्देशित उच्च गुणवत्ता वाले मौलिक शोध को शामिल करने की भी अपेक्षा की जाएगी। समय-समय पर बैंक द्वारा सौंपे गए कोई अन्य कार्य।
10. सैद्धांतिक एजेंट-आधारित मॉडल (TABMs)/हेटरोजेनस एजेंट न्यू कीनेसियन (HANK)/प्रतिनिधि एजेंट न्यू कीनेसियन (RANK)/गतिशील स्टोकेस्टिक सामान्य संतुलन (DSGE) मॉडल का क्षेत्र डेटा विश्लेषक (TABM/HANK मॉडल) उम्मीदवारों से अपेक्षा की जाएगी कि वे भारिबैं की आर्थिक नीति तैयार करने में सहायता के लिए नीति उन्मुख अनुसंधान करने के लिए अर्थशास्त्रियों, सांख्यिकीविदों और अर्थमितिविदों की टीम में काम करेंगे। अनुसंधान के विशिष्ट क्षेत्रों में शामिल हैं- मौद्रिक अर्थशास्त्र, ई-बैंकिंग और वित्तीय संस्थानों, केंद्रीय बैंकिंग, कॉर्पोरेट वित्त, वित्तीय बाजार, वित्तीय विनियमन, वित्तीय स्थिरता, भुगतान प्रणाली और मैक्रो फाइनेंस के संबंधित क्षेत्र जैसे वास्तविक-वित्तीय क्षेत्र लिंकेज और वैश्विक स्पिलओवर। उम्मीदवारों को स्वतंत्र रूप से गुणवत्ता अनुसंधान करने की क्षमता, पृष्ठभूमि और प्रेरणा होनी चाहिए और एक जीवंत अनुसंधान वातावरण विकसित करने में भी मदद करनी चाहिए। उम्मीदवारों को शीर्ष अर्थशास्त्र और वित्त पत्रिकाओं में निर्देशित उच्च गुणवत्ता वाले मौलिक शोध को शामिल करने की भी अपेक्षा की जाएगी। समय-समय पर बैंक द्वारा सौंपे गए कोई अन्य कार्य।
11. ऋण जोखिम वैश्लेषिक विश्लेषक (ऋण जोखिम) 1. क्रेडिट, बाजार, चलनिधि और परिचालन जोखिमों से संबंधित मुद्दों पर आवधिक और साथ ही आवश्यकता-आधारित रिपोर्ट (नियमित, मानकीकृत, विषयगत) तैयार करने के लिए सांख्यिकीय तकनीकों का उपयोग करके सभी उपलब्ध ऑफ-साइट डेटा, रिपोर्टों का विश्लेषण करना।

2. प्राथमिक या द्वितीयक डेटा-स्रोतों से डेटा प्राप्त करना और डेटाबेस/डेटा विश्लेषण प्रणालियों को बनाए रखना।

3. एसई द्वारा उपयोग किए जाने वाले मॉडल की प्रभावकारिता, स्थिरता और सटीकता का मूल्यांकन करना।

4. मैक्रो और सूक्ष्म कारकों के आधार पर परिदृश्य विश्लेषण का संचालन करना जो वित्तीय क्षेत्र और पर्यवेक्षित संस्थाओं (तनाव परीक्षण का हिस्सा) में जोखिम का आकलन करने में मदद करता हो।

5. प्रमुख वित्तीय और गैर-वित्तीय जोखिमों की पहचान करना, उन जोखिमों के शमन के लिए कार्यों की सिफारिश करना।

6. नियामक कार्यों (तनाव परीक्षण का हिस्सा) का समर्थन करने के लिए उचित संवेदनशीलता और परिदृश्य विश्लेषण लागू करना।

7. समय-समय पर बैंक द्वारा सौंपा गया कोई अन्य कार्य
12. बाजार जोखिम वैश्लेषिक विश्लेषक (बाजार जोखिम) ऊपर के समान
13. चलनिधि जोखिम वैश्लेषिक विश्लेषक (चलनिधि जोखिम) ऊपर के समान
14. ऋण जोखिम वैश्लेषिक वरिष्ठ विश्लेषक (ऋण जोखिम) ऊपर के समान
15. बाजार जोखिम
पदनाम - विश्लेषक
वरिष्ठ विश्लेषक (बाजार जोखिम) ऊपर के समान
16. चलनिधि जोखिम
पदनाम - विश्लेषक
वरिष्ठ विश्लेषक (चलनिधि जोखिम) ऊपर के समान
17. दबाव परीक्षण विश्लेषक (दबाव परीक्षण) मॉडलों के विकास, परिदृश्यों को डिजाइन करने, डेटा हैंडलिंग, तनाव परीक्षण संचालन, क्रेडिट जोखिम, बाजार जोखिम, चलनिधि जोखिम, ऑफ-बैलेंस शीट एक्सपोजर आदि के क्षेत्रों में मान्यताओं/निहितार्थ के साथ परिणामों का विश्लेषण करने से संबंधित कार्य।
18. विदेशी मुद्रा और व्यापार वित्त विश्लेषक (विदेशी मुद्रा और व्यापार) निर्यात/आयात/विदेशी प्रेषण/एलसी/बीजी सहित बैंकिंग/वित्तीय क्षेत्र में ऋण एवं विदेशी मुद्रा/व्यापार वित्त कार्य के क्षेत्रों में विश्लेषण से संबंधित कार्य।
19. आईटी और साइबर सुरक्षा वैश्लेषिक आईटी - साइबर सुरक्षा विश्लेषक पर्यवेक्षित संस्थाओं में चल रहे विभिन्न अनुप्रयोगों पर उनके डाटा केंद्रों सहित आईएस लेखा परीक्षा का संचालन।

समय-समय पर बैंक द्वारा सौंपे गए कोई अन्य कार्य।
20. लेखांकन केंद्र सलाहकार - लेखा जनरल अकाउंटिंग पॉलिसीज, इन्वेस्टमेंट/डेरिवेटिव्स/वैल्यूएशन आदि पर काम करने से संबंधित कार्य।
21. सीबीएस और सरकारी प्रणालियों के बीच एकीकरण आईटी प्रोजेक्ट एडमिनिस्ट्रेटर (डीजीबीए) आईटी परियोजनाओं के कार्यान्वयन से संबंधित कार्य विशेष रूप से सरकार की प्रणालियों के साथ बैंक की कोर बैंकिंग प्रणालियों का एकीकरण, आदि।
डीआईसीजीसी पद
1. कराधान और लेखा मामले सलाहकार -लेखा/कर – डीआईसीजीसी कराधान नीतियों और लेखा मामलों के विश्लेषण से संबंधित कार्य, आदि।
2. बैंक विश्लेषक व्यवसाय विश्लेषक - डीआईसीजीसी जोखिम मूल्यांकन के लिए डेटा विश्लेषण से संबंधित कार्य विशेष रूप से बीमा संचालन से संबंधित कार्य।
3. विधि विधि सलाहकार - डीआईसीजीसी कानूनी पहलूओं का ध्यान रखने के लिए हलफनामे तैयार करने और कानूनी मामलों को निपटाने (विशेष रूप से वित्तीय क्षेत्र से संबंधित) से संबंधित कार्य। समय-समय पर बैंक द्वारा सौंपें गए कोई अन्य कार्य।
4. आईटी सिस्टम और डिजिटल भुगतान आईटी सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर - डीआईसीजीसी आधार से जुड़े बैंक खाता मॉड्यूल के माध्यम से दावा प्रक्रिया के निपटान को सक्षम बनाने के लिए आंतरिक आईटी एप्लिकेशन और डिजिटल भुगतानों के उन्नयन और रखरखाव से संबंधित कार्य। समय-समय पर बैंक द्वारा सौंपे गए कोई अन्य कार्य।

5. चयन योजना: चयन एक संवीक्षा समिति द्वारा प्रारंभिक संवीक्षा/छंटाई के बाद दस्तावेज़ सत्यापन और साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। भारतीय रिज़र्व बैंक सर्विसेज़ बोर्ड ऊपर उल्लिखित न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता/न्यूनतम कार्य अनुभव आवश्यकता को बढ़ाकर या किसी अन्य उपयुक्त विधि के माध्यम से साक्षात्कार के लिए बुलाए गए रिक्त पदों की संख्या के अनुरूप उम्मीदवारों की संख्या को सीमित करने का अधिकार रखता है। इसलिए केवल पद के लिए निर्धारित न्यूनतम आवश्यकताओं को पूरा करने मात्र से उम्मीदवार साक्षात्कार के लिए स्वत: हकदार नहीं हो जाता। इस संबंध में बोर्ड का निर्णय अंतिम होगा। इस संबंध में कोई पत्राचार स्वीकार नहीं किया जाएगा। साक्षात्कार के लिए सूचीबद्ध किए गए उम्मीदवारों को ई-मेल के माध्यम से साक्षात्कार कॉल-लेटर जारी किया जाएगा और उनकी उम्मीदवारी आयु, श्रेणी, योग्यता, अनुभव आदि के लिए पात्रता के संबंध में उनके दावे के समर्थन में प्रस्तुत दस्तावेजों को जमा करने और सत्यापन के अधीन होगी।

6. आवेदन शुल्क और सूचना प्रभार

क्र.सं. श्रेणी प्रभार राशि*
1. अजा/अजजा/पीडब्ल्यूबीडी केवल सूचना प्रभार 100/- + जीएसटी 18%
2. सामान्य/अपिव/ईडब्ल्यूएस आवेदन शुल्क सहित सूचना प्रभार 600/- + जीएसटी 18%
3. स्टाफ@ शून्य शून्य

*बैंक/लेन-देन शुल्क उम्मीदवार द्वारा वहन किया जाएगा।

@शुल्क/सूचना प्रभार में छूट भारतीय रिज़र्व बैंक के केवल उन्हीं कर्मचारियों (स्टाफ उम्मीदवारों) को दी जाएगी जो दिनांक 20 दिसंबर 2013 के परिपत्र केंका मासंप्रवि सं. जी-75/5599/05.01.01/2013-14 के साथ दिनांक 09 जून, 2014 के परिपत्र केंका मासंप्रवि सं. जी132/17000/05.01.01/2013-14 के अनुसार बैंक द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं। स्टाफ उम्मीदवार के रूप में उनकी स्थिति की जांच साक्षात्कार के समय की जाएगी। यदि वे स्टाफ उम्मीदवार (उक्त संदर्भित मासंप्रवि परिपत्र के अनुसार) माने जाने के पात्र नहीं हैं तो उन्हें सूचित किया जाता है कि वे स्वयं को गैर-स्टाफ उम्मीदवार दर्शाएं तथा गैर-स्टाफ उम्मीदवारों के लिए लागू शुल्क/सूचना प्रभार का भुगतान करें।

टिप्पणी I: निर्धारित शुल्क/सूचना प्रभार के बिना प्राप्त आवदेनों को तुरंत रद्द कर दिया जाएगा।

टिप्पणी II: एक बार शुल्‍क का भुगतान किए जाने पर उसे किसी भी कारण से लौटाया नहीं जाएगा और ना ही शुल्क को किसी अन्य परीक्षा अथवा चयन के लिए आरक्षित रखा जा सकेगा।

टिप्पणी III: शुल्क/सूचना प्रभार का भुगतान केवल इस विज्ञापन में निर्धारित तरीके से ही किया जाना अपेक्षित है।

7. आवेदन कैसे करें

(क) उम्मीदवारों के लिए अपेक्षित है कि वे वेबसाइट www.rbi.org.in. का प्रयोग करके ऑनलाइन आवेदन करें। आवेदन का कोई अन्य माध्यम/तरीका स्वीकार नहीं किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए विस्तृत अनुदेश परिशिष्ट-I में दिए गए हैं जो बैंक की वेबसाइट www.rbi.org.in पर उपलब्ध है। आवेदकों को एक पद के लिए केवल एक आवेदन पत्र प्रस्तुत करने का परामर्श दिया जाता है। तथापि, किसी अपरिहार्य परिस्थितिवश यदि वह एक से अधिक आवेदन पत्र प्रस्तुत करता है तो वह यह सुनिश्चित कर लें कि उच्च आरआईडी (रजिस्ट्रेशन आईडी) वाला आवेदन पत्र हर तरह अर्थात आवेदक का विवरण, फोटो, हस्ताक्षर तथा शुल्क आदि से पूर्ण है। एक ही पद के लिए एक से अधिक आवेदन पत्र भेजने वाले उम्मीदवार यह नोट कर लें कि केवल सभी रूप से पूर्ण अंतिम उच्च आरआईडी (रजिस्ट्रेशन आईडी) वाले आवेदन पत्र ही बोर्ड द्वारा स्वीकार किए जाएंगे और एक आरआईडी के लिए अदा किए गए शुल्क का समायोजन किसी अन्य आरआईडी के लिए नहीं किया जाएगा।

(ख) सभी उम्मीदवार चाहे वे पहले से सरकारी नौकरी में हों या सरकारी स्वामित्व वाले औद्योगिक उपक्रमों में हों या इसी तरह के अन्य संगठनों में चाहे स्थायी या अस्थायी हैसियत से काम कर रहे हों या वर्क चार्ज कर्मचारी हों, इसमें कैजुअल या दैनिक दर पर कार्य करने वाले कर्मचारी शामिल नहीं है, या सार्वजनिक उद्यमों के अधीन कार्यरत हैं उनको ऑनलाइन आवेदन में यह वचनपत्र (अंडरटेकिंग) प्रस्तुत करना होगा कि उन्होंने लिखित रूप में अपने कार्यालय/विभाग के अध्यक्ष को सूचित कर दिया है कि उन्होंने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है। उम्मीदवारों को यह ध्यान रखना चाहिए कि यदि बोर्ड को उनके उक्त परीक्षा के लिए आवेदन करने/परीक्षा में बैठने से संबद्ध अनुमति रोकते हुए कोई पत्र मिलता है तो उनका आवेदन पत्र अस्वीकृत किया जा सकता है/ उनकी उम्मीदवारी रद्द की जा सकती है। संस्तुत उम्मीदवारों को ज्वाइनिंग के समय उनके सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम/सरकारी/अर्ध सरकारी नियोक्ता से उचित सेवा मुक्ति प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा।

टिप्प्णी 1: उम्मीदवारों को अपने आवेदन पत्र के साथ आयु, शैक्षिक योग्यता, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/दिव्यांगता/ईडबल्यूएस आदि का कोई प्रमाणपत्र प्रस्तुत नहीं करना होगा। इनकी जांच केवल साक्षात्कार के समय की जाएगी। अपिव श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों के पास अपिव प्रमाण पत्र 01 अप्रैल 2023 को या उसके बाद परंतु पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि के बाद जारी हुआ नहीं होना चाहिए। आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग (ईडबल्यूएस) के उम्मीदवारों के पास भारत सरकार के दिनांक 31.01.2019 के कार्यालय ज्ञापन सं. 36039/1/2019 Estt. (Res) अनुसार सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी ‘आय और संपत्ति प्रमाण पत्र’ होना चाहिए। उम्मीदवार कृपया ध्यान दें कि उनके पास वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए जो की वर्ष 2023-24 के लिए वैध हो। उम्मीदवार को पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को या उससे पहले आरक्षण प्राप्त करने के अपने दावे के समर्थन में निर्धारित प्रारूप में अपेक्षित आय और संपत्ति प्रमाण पत्र होना चाहिए।

यदि आवेदन की समाप्ति की तारीख को उनके पास उक्त प्रमाणपत्र तैयार न हो तो ऐसे ईडबल्यूएस उम्मीदवार ‘सामान्य (अनारक्षित)’ श्रेणी के अंतर्गत ही आवेदन करें।

पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार यह सुनिश्चित कर लें कि ऑनलाइन आवेदन की समाप्ति की तारीख से पूर्व परीक्षा में प्रवेश दिए जाने के लिए पात्रता शर्तें पूरी करते हैं। परीक्षा के सभी चरणों, जिनके लिए बोर्ड ने उन्हें प्रवेश दिया है अर्थात चरण-I, चरण-II अथवा साक्षात्कार परीक्षण में उनका प्रवेश पूर्णत: अनंतिम होगा तथा उनके लिए निर्धारित पात्रता की शर्तों को पूरा करने पर आधारित होगा। यदि परीक्षाओं तथा साक्षात्कार के पहले या बाद में सत्यापन करने पर यह पता चलता है कि वे पात्रता की किन्हीं शर्तों को पूरा नहीं करते हैं तो बोर्ड द्वारा परीक्षा के लिए उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी। यदि उनके द्वारा किए गए दावे सही नहीं पाए जाते हैं तो बोर्ड द्वारा उन पर अनुशासनिक कार्रवाई की जा सकती है। जो उम्मीदवार बोर्ड द्वारा निम्न के लिए दोषी घोषित किया जाए:

(i) निम्नलिखित तरीकों से अपनी उम्मीदवारी के लिए समर्थन प्राप्त किया है अर्थात:

(क) गैर कानूनी रूप से परितोषण की पेशकश करना, या

(ख) दबाव डालना, या

(ग) परीक्षा आयोजित करने से संबंधित किसी भी व्यक्ति को ब्लैकमेल करना, अथवा उसे ब्लैकमेल करने की धमकी देना, अथवा

(ii) नाम बदल कर परीक्षा दी है, अथवा

(iii) किसी अन्य व्यक्ति से छद्म रूप से कार्य साधन कराया है, अथवा

(iv) जाली प्रमाणपत्र या ऐसे प्रमाणपत्र प्रस्तुत किए हैं जिनमें तथ्यों को बिगाड़ा गया हो अथवा

(v) गलत या झूठे वक्तव्य दिए हैं या किसी महत्वपूर्ण तथ्य को छिपाया है, अथवा

(vi) साक्षात्कार संचालन के लिए बोर्ड द्वारा नियोजित कर्मचारियों को परेशान करना या शारीरिक नुकसान पहुंचाना, अथवा

(vii) उम्मीदवारों को जारी किए गए किसी भी अनुदेशों का उल्लंघन करना, अथवा

(viii) उपर्युक्त खंडों में उल्लिखित सभी/किसी भी कार्य के द्वारा बोर्ड को अवप्रेरित करने का प्रयत्न किया हो, तो उन पर आपराधिक अभियोग (क्रिमिनल प्रॉसिक्यूशन) चलाया जा सकता है और उसके साथ ही उसे- बोर्ड द्वारा उस परीक्षा के लिए अयोग्य ठहराया जा सकता है जिसमें वह बैठ रहा है, और/अथवा

उसे स्थायी रूप से या एक विशेष अवधि के लिए (i) बोर्ड द्वारा ली जाने वाली किसी भी परीक्षा अथवा चयन के लिए (ii) बैंक द्वारा उनके अधीन किसी भी नौकरी से वंचित किया जा सकता है। (iii) यदि वह पहले से ही बैंक में नियोजित है तो बर्खास्तगी; तथा (iv) यदि पहले से ही किसी अन्य सेवा में है तो बोर्ड द्वारा उनके नियोक्ता को अनुशासनिक कार्रवाई के लिए लिखना।

बशर्ते इस नियम के अधीन कोई शास्ति तब तक नहीं दी जाएगी जब तक: (i) उम्मीदवार को इस संबंध में लिखित अभ्यावेदन, जो वह देना चाहे, प्रस्तुत करने का अवसर न दिया गया हो और (ii) उम्मीदवार द्वारा अनुमत समय में प्रस्तुत अभ्यावेदन पर, यदि कोई हो, विचार न कर लिया गया हो।

8. आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि: ऑनलाइन आवेदन 11 जुलाई 2023 को सांय 06 बजे तक भरे जा सकते हैं।

9. सामान्य अनुदेश:

(क) बोर्ड के साथ पत्र व्यवहार: निम्नलिखित को छोड़कर अन्य किसी भी मामले में बोर्ड उम्मीदवार के साथ पत्र-व्यवहार नहीं करेगा:

सूचीबद्ध किए गए उम्मीदवारों को साक्षात्कार शुरू होने से पहले ई-मेल के माध्यम से एक साक्षात्कार कॉल-लेटर जारी किया जाएगा।

(ख) अंतिम दिन बैंक के नियंत्रण से परे किसी अन्य कारण से उम्मीदवार के आवेदन जमा करने में असमर्थ होने के लिए बोर्ड कोई दायित्व नहीं लेता।

(ग) उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि वे सूचनाएं जैसे प्रवेश पत्र/साक्षात्कार पत्र आदि प्राप्त करने के लिए अपने ई-मेल आईडी/मोबाइल नंबर सक्रिय रखें। उम्मीदवार नियमित रूप से ई-मेल तथा एसएमएस देखते रहें। बोर्ड किसी अन्य तरीके से कोई सूचना नहीं भेजता है।

(घ) भारतीय रिज़र्व बैंक के कर्मचारी (स्टाफ उम्मीदवार), जो बैंक द्वारा दिनांक 20 दिसंबर 2013 के परिपत्र केंका मासंप्रवि सं. जी-75/5599/05.01.01/2013-2014 के साथ दिनांक 09 जून 2014 के परिपत्र केंका मासंप्रवि सं. जी132/17000/05.01.01 /2013-14 के अनुसार अलग से निर्धारित पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं तथा जो अंतिम तारीख से पहले ऑनलाइन आवेदन करते हैं, भी इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। स्टाफ उम्मीदवार के रूप में उनकी स्थिति की जांच साक्षात्कार के समय की जाएगी।

(ङ) चयन/भर्ती के लिए उम्मीदवार द्वारा अथवा उनकी ओर से किसी भी प्रकार की अनुयाचना तथा राजनैतिक अथवा बाहरी दबाव का प्रयोग उम्‍मीदवार की अयोग्‍यता मानी जाएगी।

(च) पात्रता, परीक्षा के संचालन, साक्षात्कार, मूल्यांकन, रिक्तियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए दोनों परीक्षाओं तथा साक्षात्कार में न्यूनतम अर्हता मानक निर्धारित करने और परिणाम की सूचना देने से संबंधित सभी मामलों में बोर्ड का निर्णय अंतिम तथा उम्मीदवारों के लिए बाध्यकारी होगा तथा इस संबंध में कोई पत्राचार नहीं किया जाएगा।

(छ) दिव्यांग व्यक्तियों के लिए आरक्षित रिक्तियों के लिए आरक्षण का लाभ लेने के लिए पात्रता वही होगी जो ‘दिव्यांग अधिकार अधिनियम(आरपीडब्ल्यूडी) 2016’ में है बशर्ते कि दिव्यांग उम्मीदवारों को कार्यात्मक अपेक्षाओं (सक्षमताओं/अक्षमताओं) के संबंध में उन विशेष पात्रता मानदंडों को पूरा करना भी अपेक्षित होगा जो निर्धारित अपेक्षाओं के संगत हो।

(ज) किसी भी उम्मीदवार को समुदाय संबंधी आरक्षण का लाभ, उसकी जाति को केंद्र सरकार द्वारा जारी आरक्षित समुदाय संबंधी सूची में शामिल किए जाने पर ही मिलेगा। यदि कोई उम्मीदवार आवेदन पत्र में यह उल्लेख करता है कि वह सामान्य वर्ग से संबंधित है लेकिन कालांतर में अपने वर्ग को आरक्षित सूची के वर्ग में तब्दील करने के लिए बोर्ड को लिखता है तो बोर्ड द्वारा ऐसे अनुरोध को किसी भी हालत में स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसी सिद्धांत का अनुसरण ईडबल्यूएस/ बैंचमार्क दिव्यांग वर्ग के लिए भी किया जाएगा। परीक्षा की प्रक्रिया के दौरान किसी उम्मीदवार के दिव्यांग होने के खेदपूर्ण मामले में उम्मीदवार को ऐसा मान्य दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा जिसमें इस तथ्य का उल्लेख हो कि वह दिव्यांग अधिकार अधिनियम (आरपीडब्ल्यूडी), 2016 के अंतर्गत यथापारिभाषित 40% अथवा इससे अधिक दिव्यांगता से ग्रस्त है ताकि उसे बैंचमार्क दिव्यांगता के अंतर्गत आरक्षण का लाभ प्राप्त हो सके।

(झ) अजा/अजजा/अपिव/बैंचमार्क दिव्यांग/ईडबल्यूएस/पूर्व सैनिकों के लिए उपलब्ध आरक्षण/रियायत के लाभ के इच्छुक उम्मीदवार यह सुनिश्चित करें कि वे निर्धारित पात्रता के अनुसार आरक्षण/रियायत के हकदार हैं। उम्मीदवारों के पास उनके दावे के समर्थन में निर्धारित प्रारूप में सभी आवश्यक प्रमाणपत्र होने चाहिए तथा ये प्रमाणपत्र आवेदन की अंतिम तिथि को या उससे पहले के जारी होने चाहिए।

(ञ) कृपया नोट करें कि यदि उपर्युक्त विज्ञापन के संबंध में कोई शुद्धिपत्र जारी किया जाता है तो उसे केवल बैंक की वेबसाइट www.rbi.org.in पर प्रकाशित किया जाएगा।

(ट) इस विज्ञापन से उत्पन्न कोई भी विवाद केवल मुंबई स्थित न्यायालयों के एकमात्र अधिकार क्षेत्र के अधीन होगा।

टिप्पणी: कृपया नोट करें कि यदि उपर्युक्त विज्ञापन के संबंध में कोई शुद्धिपत्र जारी किया जाता है तो उसे केवल बैंक की वेबसाइट www.rbi.org.in पर प्रकाशित किया जाएगा।

Caution

सावधानी

यह भारतीय रिज़र्व बैंक के ध्यान में आया है कि कुछ धोखेबाज बैंक में नौकरी प्रदान करने के लिए झूठे वादा कर रहे हैं, वे नकली डोमेन का उपयोग करके ईमेल के माध्यम से अपॉइंटमेंट लेटर भेज रहे हैं, जो भारतीय रिज़र्व बैंक से संबंधित नहीं हैं, लेकिन ये आरबीआई, रिज़र्वबैंक आदि जैसे शब्दों के उपयोग से संबंधित समान हो सकते हैं. यह स्पष्ट किया जाता है कि बैंक द्वारा भरी गई विभिन्न पोस्ट के लिए भर्ती का विज्ञापन हमारी आधिकारिक वेबसाइट पर किया जाता है. इसके अलावा, भर्ती से संबंधित सभी विवरण जैसे कॉल लेटर, इंटरव्यू शिड्यूल, अंतिम परिणाम आदि केवल हमारी आधिकारिक वेबसाइट https://opportunities.rbi.org.in पर प्रकाशित किए जाते हैं. इसे देखते हुए, भारतीय रिज़र्व बैंक सार्वजनिक सदस्यों को बैंक में नौकरी का आशा करने वाले धोखेबाजों द्वारा जारी नकली नियुक्ति पत्रों के बारे में जानकारी प्रदान करता है. अन्य स्रोतों से किसी भी विज्ञापन/संचार को वेबसाइट से प्रामाणिकता के लिए सत्यापित किया जाना चाहिए.

Web Content Display (Global)

RbiSocialMediaUtility

आरबीआई मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टॉल करें और लेटेस्ट न्यूज़ का तुरंत एक्सेस पाएं!

Scan Your QR code to Install our app

RbiWasItHelpfulUtility

क्या यह पेज उपयोगी था?