गैर सीएसजी पद – पैनल वर्ष 2018/2019 – साक्षात्कार की आगे बढ़ाई गई तारीखें - आरबीआई - Reserve Bank of India
गैर सीएसजी पद – पैनल वर्ष 2018/2019 – साक्षात्कार की आगे बढ़ाई गई तारीखें
गैर-सीएसजी पद - पैनल वर्ष 2018/2019 के लिए संशोधित समय सारणी (संभावित) - साक्षात्कार (विज्ञापन संख्या 2ए/2019-20 दिनांक दिसंबर 27, 2019) नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण वर्तमान परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में, सुरक्षा के उपाय के रूप में, गैर सीएसजी पदों (पैनल वर्ष 2018/2019) हेतु उम्मीदवारों के साक्षात्कार की तारीखें आगे बढ़ा दी गई हैं। साक्षात्कार चरण के लिए सूचीबद्ध किए गए सभी उम्मीदवारों को यह सूचित किया जाता है कि उक्त साक्षात्कारों की संशोधित समय-सरिणी जो नीचे दी गई हैं, को ध्यान में रखते हुए अपने साक्षात्कार की संशोधित तारीख (अनुमानित) नोट करें जो उनकी पिछली साक्षात्कार की तारीखों के सामने दर्शाई गई हैं। कृपया नोट करें कि नीचे दी गई तारीखें अनुमानित हैं तथा संबंधित राज्य सरकारों द्वारा वर्तमान में तय किए गए क्वारनटाईन नियमों में दी गई छूट के अधीन हैं। बोर्ड के नियंत्रण से परे किन्हीं कारणों से साक्षात्कार के नए स्थान/ तारीख/खों में होने वाले आगामी बदलावों के मामले में, साक्षात्कार के नए स्थान/ तारीख/खों की सूचना उम्मीदवारों को बैंक की वेबसाईट पर प्रदान की जाएगी। अतः सूचीबद्ध उम्मीदवार आगामी सूचना तथा अद्यतन जानकारी के लिए बैंक की वेबसाईट https://www.rbi.org.in नियमित रूप से देखें। साक्षात्कार के लिए उपस्थित होने के समय पालन किए जाने वाले नियम एवं शर्तों की जानकारी सभी सूचीबद्ध उम्मीदवारों को साक्षात्कार बुलावा पत्र के माध्यम से उनके पंजीकृत ईमेल पते पर यथासमय प्रदान की जाएगी। उम्मीदवारों को पत्र में दिए गए नियम एवं शर्तों का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया जाता है।
|