₹2000 मूल्यवर्ग के बैंकनोट – संचलन से हटाया जाना; वैध मुद्रा बने रहेंगे - आरबीआई - Reserve Bank of India
₹2000 मूल्यवर्ग के बैंकनोट – संचलन से हटाया जाना; वैध मुद्रा बने रहेंगे
आरबीआई/2023-24/33 22 मई 2023 अध्यक्ष/प्रबंध निदेशक/मुख्य कार्यकारी अधिकारी महोदय/महोदया, ₹2000 मूल्यवर्ग के बैंकनोट – संचलन से हटाया जाना; वैध मुद्रा बने रहेंगे उपर्युक्त विषय पर दिनांक 19 मई 2023 के हमारे परिपत्र मुप्रवि(प्रयो.) सं.236/10.27.00/2023-24 की निरंतरता में निम्नलिखित सूचना दी जा रही है: 2. जनसाधारण को काउंटरों पर ₹2000 बैंकनोट को बदलने की सुविधा सामान्य प्रक्रिया के अनुसार प्रदान की जाएगी। 3. गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए बैंकों को सूचित किया जाता है कि शाखाओं पर पर्याप्त सुविधा जैसे कि, छाँवदार प्रतीक्षा स्थल, पीने के पानी की सुविधा इत्यादि, प्रदान करें। 4. बैंक नीचे दिये गए प्रारूप में जमा किए जा रहे और बदले जा रहे ₹2000 के बैंकनोट का दैनिक डाटा रखेंगे और मांगे जाने पर इस डाटा को प्रस्तुत करेंगे।
5. कृपया प्राप्ति सूचना दें। भवदीय (सुमन राय) |