नियंत्रक कार्यालय का क्षेत्रीय कार्यालय के रुप में पुनर्नामकरण - क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक - आरबीआई - Reserve Bank of India
नियंत्रक कार्यालय का क्षेत्रीय कार्यालय के रुप में पुनर्नामकरण - क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
आरबीआइ /2008-09/468 04 मई 2009 सभी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक महोदय, नियंत्रक कार्यालय का क्षेत्रीय कार्यालय के रुप में कृपया शाखा लाइसेंसीकरण - क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (आरआरबी) पर 1 ज्लार्ई 2008 के हमारे मास्टर परिपत्र सं. ग्राआऋवि. केका. आरआरबी. सं.बीएल. बीसी.07/03.05.90-ए/ 2008-09 (आरबीआइ/2008-09/36) का पैरा 2 और 2.3 देखें। हम सूचित करते हैं कि भारत सरकार ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के लिए व्यापक मानव संसाधन नीति तैयार करने बाली समिति की विभिन्न सिफारिशों पर विचार करते हुए यह निर्णय लिया है कि "नियंत्रक कार्यालय" का नाम बदलकर "क्षेत्रीय कार्यालय" कर दिया ग़ए। तदनुसार, शाखा लाइसेंसीकरण - क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (आरआरबी) पर हमारे दिनांक 1 ज्लाई 2008 के मास्टर परिपत्र सं. ग्राआऋवि.केका. आरआरबी. सं. बीएल.बीसी. 07/ 03.05.90-ए/2008-09 (आरबीआइ/2008-09/36) के पैरा 2 और 2.3 में उल्लिखित "नियंत्रक कार्यालय" शब्दों के स्थान पर "क्षेत्रीय कार्यालय" शब्द लिखे ज्ााएं । भवदीय
|