काउंटर पर नकदी स्वीकार करना - आरबीआई - Reserve Bank of India
काउंटर पर नकदी स्वीकार करना
आरबीआइ/2008-09/146 28 अगस्त 2008 सभी अनुसूचित वाणिज्य बैंक महोदय काउंटर पर नकदी स्वीकार करना हमारे ध्यान में यह बात लायी गयी है कि कुछ बैंकों ने कुछ ऐसे उत्पाद आरंभ किये हैं जिनमें ग्राहकों को काउंटर पर नकदी जमा नहीं करने दिया जाता है । यह भी पता चला है कि इन बैंकों ने निबंधन और शर्तों में एक शर्त यह भी रखी है कि यदि कोई नकदी जमा करनी हो तो उसे एटीएम के माध्यम से जमा किया जाना चाहिए । 2. इस संबंध में यह उल्लेखनीय है कि बैंकिंग की परिभाषा के अनुसार बैंकिंग का अर्थ ऋण और निवेश करने के प्रयोज़न से जनता से जमाराशि स्वीकार करना है । अत:, बैंक कोई ऐसा उत्पाद नहीं बना सकते जो बैंकिंग की बुनियादी मान्यताओं के अनुरूप न हो । इसके अलावा, निबंधन और शर्तों में ऐसी शर्तें रखना जो काउंटर पर नकदी जमा करने से रोकती हों, अनुचित प्रथा मानी जाएगी । 3. अत: बैंकों को सूचित किया जाता है कि वे सुनिश्चत करें कि उनकी शाखाएं काउंटर पर नकदी ज़मा करने के इच्छुक अपने सभी ग्राहकों से अनिवार्य रूप से काउंटरों पर नकदी स्वीकार करती हैं । इसके साथ-साथ उन्हें यह भी सूचित किया जाता है कि निबंधन और शर्तों में ऐसी शर्तें शामिल न की जाएं जो काउंटरों पर नकदी जमा करने पर रोक लगाती हों । भवदीय (प्रशांत सरन) |