एसीयु - "टॉम" आधार पर नास्ट्रो खाता का निधियन - आरबीआई - Reserve Bank of India
एसीयु - "टॉम" आधार पर नास्ट्रो खाता का निधियन
भारतीय रिज़र्व बैंक ए.पी.(डीआईआर सिरीज़) परिपत्र सं. 42 30 अप्रैल 2002 प्रति विदेशी मुद्रा के समस्त प्राधिकृत व्यापारी प्रिय महोदय, /महोदया एसीयु - "टॉम" आधार पर नास्ट्रो खाता का निधियन प्राधिकृत व्यापारियों का ध्यान 17 फरवरी 2002 के ए पी (डीआइआर सिरीज) परिपत्र सं.25 ओर आकृष्ट किया जाता है जिसके अनुसार प्राधिकृत व्यापारी "टॉम" आधार पर उनके एसीयु डालर खाते में लेनदेनों के बुकिंग की सुविधा लेना चाहते है तो उन्हें उनके आवेदन पत्र विदेशी निवेश और परिचालन विभाग, ाा आधार पर उनके एसीयु डालर खाते में लेनदेनों के बुकिंग की सुविधा लेना चाहते है तो उन्हें उनके आवेदन पत्र विदेशी निवेश और परिचालन विभाग, भारतीय रिज़र्व बैंक, मुंबई को मूल्यन तारीख के पहले दिन उपराहन 3 बजे के पहले प्रस्तुत करना आवश्यक हैं। 2. कुछ प्राधिकृत व्यापारियों से प्राप्त सुझावों को ध्यान में रखते हुए अब वह निर्णय लिया गया है कि प्राधिकृत व्यापारी जो "टॉम" आधार पर एसीयु लेनदेनों के बुकिंग सुविधा लेना चाहते है तो वे उनके आवेदन पत्र विदेशी निवेश और परिचालन विभाग, केद्रीय कार्यालय, भारतीय रिज़र्व बैंक, मुंबई को मूल्यन तारीख के पहले दिन अपराहन 4 बजे तक प्रस्तुत करें। 3. इस परिपत्र में अन्तर्विष्ट निदेश विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम,1999 (1999 का 42) की धारा 10(4) और धारा 11(1) के अधीन जारी किए गए है। भवदीय ग्रेस कोशी |