रिपोर्टिंग शुक्रवार को एलएएफ के अधीन अतिरिक्त रेपो परिचालन - आरबीआई - Reserve Bank of India
रिपोर्टिंग शुक्रवार को एलएएफ के अधीन अतिरिक्त रेपो परिचालन
आरबीआई/2011-2012/370 27 जनवरी 2012 सभी अनुसूचित वाणिज्य बैंक (क्षेत्रीय ग्रामीणों को छोडकर) महोदय, रिपोर्टिंग शुक्रवार को एलएएफ के अधीन अतिरिक्त रेपो परिचालन इस समय, दैनिक रेपो/रिवर्स रेपो नीलामियों के माध्यम से चलनिधि को बढ़ाने/कम करने के लिए रिज़र्व बैंक एलएएफ देता है। एलएएफ रेपो परिचालन पूर्वाह्न 9.30 से 10.30 के बीच किए जाते हैं और एलएएफ रिवर्स रेपो परिचालन एमएसएफ सहित अपराह्न 4.30 तथा 5.00 बजे के बीच किए जाते हैं। 2. कुछ बाज़ार सहभागियों से प्राप्त सुझावों को ध्यान में रखते हुए तथा चलनिधि के प्रबंधन में बाजार सहभागियों को फ्लैक्सिबिलिटि प्रदान करने के लिए, यह निर्णय लिया गया है कि अगला नोटिस जारी करने तक, 10 फरवरी 2012 से रिपोर्टिंग शुक्रवार को अपराह्न 4.30 बजे से 5.00 बजे के बीच एलएएफ के अधीन अतिरिक्त रेपो फिर से प्रारंभ किया जाए। 3. यदि मुंबई में रिपोर्टिंग शुक्रवार को बैंक अवकाश रहता है, तो दूसरा एलएएफ रेपो उसके तुरंत पहले कार्यदिवस को किया जाएगा। 4. वर्तमान एलएएफ योजना की अन्य सभी शर्तों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। 5. कृपया पावती दें। भवदीय (जी. महालिंगम) |