पास बुक/लेखा विवरणों में शाखा का पता /टेलीफोन नंबर देना - आरबीआई - Reserve Bank of India
79054724
01 सितंबर 2006 को प्रकाशित
पास बुक/लेखा विवरणों में शाखा का पता /टेलीफोन नंबर देना
भारिबैं /2006-07/123
बैंपविवि. सं. एलईजी. 28 /09.07.005/2006-07
1 सितंबर 2006
10 भाद्र 1928 (शक)
प्रति
सभी अनुसूचित वाणिज्य बैंक
(क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोड़कर)
महोदय
पास बुक/लेखा विवरणों में शाखा का पता /टेलीफोन नंबर देना
शाखाओं में ग्राहकों को उपलब्ध सेवा की गुणवत्ता को सुधारने के उद्देश्य से पास बुक/लेखा विवरणों में शाखा के पते/टेलीफोन नंबर का उल्लेख उपयोगी होगा।
2. अत: बैंकों को सूचित किया जाता है कि वे यह सुनिश्चित करें कि खाता धारकों को जारी की गयी पास बुक / लेखा विवरणों में शाखा के पूरे पते/ टेलीफोन नंबर का अनिवार्यत:उल्लेख किया जाता है।
3. कृपया प्राप्ति-सूचना दें।
भवदीय
(प्रशांत सरन)
प्रभारी मुख्य महाप्रबंधक
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?