सभी एजेंसी बैंक 31 मार्च 2019 (रविवार) को जनता के लिए खुले रहेंगे
भारिबै/2018-19/150 26 मार्च 2019 सभी एजेंसी बैंक महोदय/महोदया सभी एजेंसी बैंक 31 मार्च 2019 (रविवार) को जनता के लिए खुले रहेंगे भारत सरकार ने सूचित किया है कि सभी वेतन और लेखा कार्यालय 31 मार्च 2019 (रविवार) को खुले रहेंगे ताकि सरकारी प्राप्ति और भुगतान कार्य सुचारू रूप से चल सके। तदनुसार,सभी एजेंसी बैंकों को सूचित किया जाता है कि सरकारी कारोबार से संबंधित कार्य करने वाली उनकी सभी शाखाएं 31 मार्च 2019 (रविवार) को खुली रखें। 2. बैंक उक्त दिवस में उपर्युक्त बैंकिंग सेवाओं की उपलब्धता के संबंध में उचित प्रचार करें। भवदीय, (सौरभ सिन्हा) |
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: