वरिष्ठ नागरिक बचत योजना, 2004 (एससीएसएस 2004 ) मे संशोधन एससीएसएस 2004 में “शपथ आयुक्त” के साथ “नोटरी पब्लिक” को शपथ पत्रों के सत्यापन करने की अनुमति देने के संबध में - आरबीआई - Reserve Bank of India
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना, 2004 (एससीएसएस 2004 ) मे संशोधन एससीएसएस 2004 में “शपथ आयुक्त” के साथ “नोटरी पब्लिक” को शपथ पत्रों के सत्यापन करने की अनुमति देने के संबध में
आरबीआइ/2011-12/282 नवंबर 25, 2011 मॅनेजिंग डायरेक्टर/मुख्य महाप्रबंधक प्रिय महोदय/महोदया वरिष्ठ नागरिक बचत योजना, 2004 (एससीएसएस 2004 ) मे संशोधन एससीएसएस 2004 में “शपथ आयुक्त” के साथ “नोटरी पब्लिक” को शपथ पत्रों के सत्यापन करने की अनुमति देने के संबध में हम उपरोक्त विषय पर भारत सरकार की 19 अक्तूबर 2011 की अधिसूचना जी.एस.आर(ई) सा.का.नि 770 (अ) की 5 प्रतियां भेज रहे है जिसकी विषय-वस्तु स्वतः स्पष्ट है । हम सूचित करते है कि अधिसूचना की विषय-वस्तु आपके बैंक के एससीएसएस 2004 का परिचालन करनेवाली शाखाओं के ध्यान में लाई जाए और एससीएसएस,2004, अंशदाताओ के सूचनार्थ आपके बैंक के नोटीस बोर्ड पर भी प्रदर्शित की जाए । भवदीय (श्रीकांत हमीने) अनु . यथोक्त भाग II – खण्ड 3 – उप खण्ड (i) नई दिल्ली, 19 अक्तूबर,2011 सा.का.नि 770 (अ) – केन्द्रीय सरकार , सरकारी बचत बैंक अधिनियम, 1873 (1873 का 5) की धारा 15 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए , वरिष्ठ नागरिक बचत योजना नियमावली, 2004 में और संशोधन करने के लिए निम्नलिखित नियम बनाती है, अर्थात् :- 1. (1) इन नियमों का संक्षिप्त नाम वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (संशोधन) नियम, 2011 है । (2) ये राजपत्र में उनके प्रकाशन की तारीख को प्रवृत्त होंगे । 2. वरिष्ठ नागरिक बचत योजना नियम, 2004 में ;
[फा.सं.2-8/2004-एन.एस.-II/खण्ड –III] टिप्पणी – वरिष्ठ नागरिक बचत योजना नियम, 2004 भारत के राजपत्र (असाधारण) में अधिसूचना संख्या, सा.का.नि. 490(अ), तारीख 2 अगस्त, 2004 द्वारा प्रकाशित किए गए थे और तत्पश्चात सा.का.नि.706 (अ),तारीख 27 अक्तूबर 2004 और सा.का.नि.176 (अ), तारीख 23 मार्च, 2006, सा.का.नि. 390(अ) तारीख 24 मई, 2007 और सा.का.नि. 639(अ), तारीख 28 जुलाई, 2010 द्वारा उनमें संशोधन किए गए । |