सरकारी खातों की वार्षिक लेखाबंदी – केन्द्र / राज्य सरकार के सौदे / लेनदेन - वर्तमान वित्तीय वर्ष (2011-12) के लिए विशेष कदम - आरबीआई - Reserve Bank of India
सरकारी खातों की वार्षिक लेखाबंदी – केन्द्र / राज्य सरकार के सौदे / लेनदेन - वर्तमान वित्तीय वर्ष (2011-12) के लिए विशेष कदम
भा.रि.बैं/2011-12/457 19 मार्च 2012 अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक / मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय/महोदया, सरकारी खातों की वार्षिक लेखाबंदी – केन्द्र / राज्य सरकार के सौदे / लेनदेन - वर्तमान वित्तीय वर्ष के सभी सरकारी लेनदेन का 31 मार्च 2012 तक लेखा करने एवं वर्ष की समाप्ति तक करदाताओं की संभावित भीड़ को ध्यान में रखते हुए, महालेखा नियंत्रक, भारत सरकार से चर्चा के पश्चात यह निर्णय लिया गया है कि सरकारी लेन देन के संबंध में 30 एवं 31 मार्च 2012 को सरकारी कारोबार करनेवाले भारतीय रिज़र्व बैंक (भारिबैं) के क्षेत्रीय कार्यालय एवं एजेंसी बैंकों की शाखाएं आवश्यकतानुसार अतिरिक्त घंटों तक अपने काउंटर खुले रखेंगे, ताकि जनता से सरकारी राजस्व बैकिंग कार्य के समय के बाद भी जमा किया जा सके । 2. 31 मार्च 2012 को विशेष समाशोधन (उसी दिन वापसी समाशोधन के साथ) के संबंध में निर्देश हमारे भुगतान और निपटान प्रणाली विभाग, केन्द्रीय कार्यालय, मुंबई द्वारा जारी किये जायेंगे । 3. आपसे अनुरोध है कि इन निर्देशों के पालन हेतु सभी संबंधितों को तुरंत निर्देश जारी करें । 4. कृपया प्राप्ति सूचना दें । भवदीय (पी. एम. राजागोपाल) |