सरकारी खातों का वार्षिक लेखाबंदी – केंद्र और राज्य सरकारों का लेन-देन – वर्तमान वित्तीय वर्ष (2013-14) के लिए विशेष उपाय - आरबीआई - Reserve Bank of India
सरकारी खातों का वार्षिक लेखाबंदी – केंद्र और राज्य सरकारों का लेन-देन – वर्तमान वित्तीय वर्ष (2013-14) के लिए विशेष उपाय
भा.रि.बैं/2013-14/535 26 मार्च 2014 अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक / मुख्य कार्यकारी अधिकारी महोदय/महोदया सरकारी खातों का वार्षिक लेखाबंदी – केंद्र और राज्य सरकारों का लेन-देन – वर्तमान वित्तीय वर्ष (2013-14) के लिए विशेष उपाय मार्च 2014 के अंत में कर दाताओं की होने वाली भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार और कुछ राज्य सरकारों ने चालू वित्तीय वर्ष (2013-14) के सरकारी लेनदेनों (जैसे करों और राजस्व की प्राप्तियाँ) के संकलन और लेखांकन के कार्य को 31 मार्च 2014 तक करने की सुविधा प्रदान करने का अनुरोध किया है। तदनुसार यह निर्णय लिया गया है कि सभी एजेंसी बैंक अपनी नामित शाखाओं के काउंटर शनिवार 29 मार्च 2014 को और उन स्थानों पर जहाँ 31 मार्च 2014 को सार्वजनिक अवकाश घोषित नहीं किया गया है, सोमवार 31 मार्च 2014 को अपराह्न 8.00 बजे तक विस्तारित कार्य समय के दौरान सरकारी व्यवसाय करने के लिए खुले रखेंगे। 2. पुन: रविवार 30 मार्च 2014 और सोमवार 31 मार्च 2014 (जहाँ इस दिन अवकाश घोषित किया गया है) एजेंसी बैंक महत्वपूर्ण स्थानों पर लेनदेन की मात्रा के आधार पर सरकारी व्यवसाय करने के लिए स्वयं से चिह्नित नियमित कार्यदिवस के रूप में कार्य करने हेतु चुनी हुई शाखाएं खुली रख सकते हैं। सभी इलेक्ट्रानिक लेनदेन 31 मार्च 2014 की आधी रात तक किए जाते रहेंगे। बैंक इन दिनों में सरकारी व्यवसाय करने की इस सुविधा की उपलब्धता का प्रचार कर सकते हैं। 3. इन दिनों में विस्तारित समाशोधन सत्र / परिचालन किए जाने के संबंध में हमारे भुगतान और निपटान प्रणाली विभाग, केंद्रीय कार्यालय, मुंबई द्वारा दिशानिर्देश अलग से जारी किए जा रहे हैं। भवदीय (के. गणेशा) |