सरकारी खातों की वार्षिक लेखाबंदी – केंद्र/राज्य सरकार के लेनदेन – चालू वित्तीय वर्ष (2016-17) के लिए विशेष उपाय - आरबीआई - Reserve Bank of India
सरकारी खातों की वार्षिक लेखाबंदी – केंद्र/राज्य सरकार के लेनदेन – चालू वित्तीय वर्ष (2016-17) के लिए विशेष उपाय
भारिबैं/2016-17/250 16 मार्च 2017 सभी एजेंसी बैंक महोदय/महोदया सरकारी खातों की वार्षिक लेखाबंदी – केंद्र/राज्य सरकार के लेनदेन – चालू वित्तीय वर्ष (2016-17) के लिए विशेष उपाय भारत सरकार की अपेक्षा है कि बैंकों के साथ होने वाले सरकारी लेनदेनों को उसी वित्तीय वर्ष में हिसाब में लिया जाए और उन्होंने अनुरोध किया है कि पिछले वर्षों की भाँति इस प्रयोजन से कुछ विशेष उपाय किए जाएं। तदनुसार यह निर्णय लिया गया है कि सभी एजेंसी बैंक सरकारी व्यवसाय करने वाली अपनी नामित शाखाओं के काउंटर 30 मार्च 2017 को रात में 6.00 बजे तक और 31 मार्च 2017 को रात में 8.00 बजे तक खुला रखेंगें। तथापि सभी इलेक्ट्रानिक लेनदेन 31 मार्च 2017 को रात में 12.00 बजे तक किए जाते रहेंगे। बैंक इस प्रकार की गई विशेष व्यवस्था का पर्याप्त रूप से प्रचार करें। 2. इन दोनों दिनों में विस्तारित समाशोधन सत्र/परिचालन करने के संबंध में हमारे भुगतान और निपटान प्रणाली विभाग, केंद्रीय कार्यालय, मुंबई द्वारा दिशानिर्देश अलग से जारी किए जा रहे हैं। भवदीय (पार्था चौधुरी) |