सरकारी खातों की वार्षिक लेखाबंदी – केंद्र/राज्य सरकार के लेनदेन – चालू वित्तीय वर्ष (2017-18) के लिए विशेष उपाय - आरबीआई - Reserve Bank of India
सरकारी खातों की वार्षिक लेखाबंदी – केंद्र/राज्य सरकार के लेनदेन – चालू वित्तीय वर्ष (2017-18) के लिए विशेष उपाय
भारिबैं/2017-18/144 27 मार्च 2018 सभी एजेंसी बैंक महोदय/महोदया सरकारी खातों की वार्षिक लेखाबंदी – केंद्र/राज्य सरकार के लेनदेन – चालू वित्तीय वर्ष (2017-18) के लिए विशेष उपाय भारत सरकार की अपेक्षा है कि बैंकों के साथ होने वाले वित्तीय वर्ष 2017-18 सरकारी लेनदेनों को उसी वित्तीय वर्ष में हिसाब में लिया जाए और उन्होंने अनुरोध किया है कि पिछले वर्षों की भाँति इस प्रयोजन से कुछ विशेष उपाय किए जाएं। तदनुसार यह निर्णय लिया गया है कि सभी एजेंसी बैंक सरकारी बैंकिंग का कार्य करने वाली अपनी नामित शाखाओं के काउंटर सरकारी लेनदेन हेतु 31 मार्च 2018 को रात में 8.00 बजे तक खुला रखेंगें। आरटीजीएस और एनईएफटी सहित सभी इलेक्ट्रानिक लेनदेन 31 मार्च 2018 को रात में 12.00 बजे तक किए जाते रहेंगे। बैंक इस प्रकार की गई विशेष व्यवस्था का पर्याप्त रूप से प्रचार करें। भवदीय (पार्था चौधुरी) |