बैंकों द्वारा उनके मुद्रा प्रबंधन कार्यों के संबंध में एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति - आरबीआई - Reserve Bank of India
बैंकों द्वारा उनके मुद्रा प्रबंधन कार्यों के संबंध में एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति
आरबीआई/2009-10/205 30 अक्टूबर 2009 अध्यक्ष/प्रबंध निदेशक महोदय, बैंकों द्वारा उनके मुद्रा प्रबंधन कार्यों के संबंध में एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति श्रीमती उषा थोराट, उप गवर्नर, भारतीय रिज़र्व बैंक की अध्यक्षता में मुद्रा प्रबंधन पर उच्च स्तरीय समूह ने अगस्त 2009 में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की। समूह ने अन्य बातों के साथ-साथ, आम जनता के लिए असली और साफ नोटों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु मुद्रा के भंडारण, प्रसंस्करण और वितरण के लिए आधुनिक तकनीक और सुरक्षा प्रणालियों के उपयोग के महत्व पर जोर दिया। 2. यह सुनिश्चित करने के लिए कि बैंक उपरोक्त उद्देश्य को उचित प्राथमिकता देते हैं, यह प्रस्ताव है कि मुद्रा तिजोरी रखने वाले सभी बैंक मुद्रा प्रबंधन की जिम्मेदारी कम से कम महाप्रबंधक के स्तर के अधिकारी को सौंपेंगे, जो कि भारतीय रिजर्व बैंक के लिए संपर्क का नोडल बिंदु और भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा मुद्रा तिजोरियों पर डाले गए दायित्वों के लिए जवाबदेह होगा। अन्य बैंक भी पर्याप्त रूप से वरिष्ठ अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपेंगे। 3. बैंक हमें ऐसे नोडल अधिकारियों के नाम, उनके कार्यालय का पता, संपर्क नंबर (लैंडलाइन के साथ-साथ मोबाइल नंबर, फैक्स नंबर) ई-मेल पता आदि के साथ यथाशीघ्र सूचित करें। 4. उच्च स्तरीय समूह की रिपोर्ट के आधार पर विस्तृत दिशा-निर्देश अलग से जारी किए जा रहे हैं। भवदीय (रश्मि फौजदार) |