एलआईसी आईपीओ के लिए आवेदनों के निस्तारण की सुविधा हेतु एएसबीए नामित शाखाएं 8 मई 2022 (रविवार) को जनता के लिए खुली रहेंगी - आरबीआई - Reserve Bank of India
एलआईसी आईपीओ के लिए आवेदनों के निस्तारण की सुविधा हेतु एएसबीए नामित शाखाएं 8 मई 2022 (रविवार) को जनता के लिए खुली रहेंगी
भारिबै/2022-23/43 04 मई 2022 सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक महोदया/महोदय, एलआईसी आईपीओ के लिए आवेदनों के निस्तारण की सुविधा हेतु एएसबीए नामित शाखाएं 8 मई 2022 (रविवार) को जनता के लिए खुली रहेंगी भारत सरकार ने एलआईसी आईपीओ के लिए बोली लगाने की सुविधा हेतु अनुरोध किया है कि एएसबीए (अवरुद्ध राशि द्वारा समर्थित आवेदन) आवेदनों को निस्तारित करने के लिए नामित सभी बैंक शाखाओं को 8 मई 2022 (रविवार) को जनता के लिए खुला रखा जाए। उक्त मामले की जांच की गई है और यह निर्णय लिया गया है कि बैंक उपरोक्त उद्देश्य के लिए 8 मई 2022 (रविवार) को अपनी सभी एएसबीए नामित शाखाएं खुली रख सकते हैं। 2. ऐसा करते समय, बैंक 'बैंकों में ग्राहक सेवा' पर दिनांक 1 जुलाई 2015 को जारी मास्टर परिपत्र डीबीआर सं.एलईजी.बीसी.21/09.07.006/2015-16 के पैरा 7 में निर्धारित अपेक्षाओं का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। भवदीय, (एस.के. पाणिग्रही) |