अग्रणी बैंक का दायित्व सौंपना - आरबीआई - Reserve Bank of India
अग्रणी बैंक का दायित्व सौंपना
आरबीआई/2018-19/158 01 अप्रैल 2019 अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक/मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदया/महोदय, अग्रणी बैंक का दायित्व सौंपना भारत के राजपत्र अधिसूचना जी.एस.आर. 2(ई), दिनांक 2 जनवरी 2019, के अनुसार बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ विजया बैंक और देना बैंक के समामेलन को अधिसूचित किया गया है। यह अधिसूचना ‘बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ विजया बैंक और देना बैंक का समामेलन योजना, 2019’ कहलाएगा तथा 1 अप्रैल 2019 से लागू हो गया है। 2. उक्त को देखते हुए, यह निर्णय लिया गया है कि अब तक विजया बैंक और देना बैंक द्वारा धारित जिलों के लिए अग्रणी बैंक का दायित्व निर्धारित किया जाए। तदनुसार अग्रणी बैंक का दायित्व निम्नानुसार सौपा गया है:
3. देश भर में अन्य जिलों के अग्रणी बैंक दायित्व में कोई परिवर्तन नहीं है। भवदीय (गौतम प्रसाद बोरा) |