RbiSearchHeader

Press escape key to go back

पिछली खोज

थीम
थीम
टेक्स्ट का साइज़
टेक्स्ट का साइज़
S1

Notification Marquee

आरबीआई की घोषणाएं
आरबीआई की घोषणाएं

RbiAnnouncementWeb

RBI Announcements
RBI Announcements

असेट प्रकाशक

79063426

जम्मू और काश्मीर राज्य में नए जिलां का गठन - अग्रणी बैंक का उत्तरदायित्व सौंपना

भारिबैं/2007-08/135
ग्राआऋवि.केंका.एलबीएस बीसी.सं. 23 /02.08.01/2007-08

सितम्बर 12, 2007

अध्यक्ष,

सभी अग्रणी बैंक
(सूचीनुसार)

प्रिय महोदय,

जम्मू और काश्मीर राज्य में नए जिलां का गठन - अग्रणी बैंक का उत्तरदायित्व सौंपना

कृपया दिनांक अप्रैल 13, 2007 के हमारे परिपत्र ग्राआऋवि.केंका.एलबीएस. सं.9578/02.08.01/2006-07 के द्वारा जम्मू और काश्मीर राज्य के 8 नये जिलों गांदरबल, बांदीपुर, शोपियाँ, कुलगाम, सांबा, रियासी, रामबन और किश्तवाड़ का गठन जिन्हें मौजूदा श्रीनगर, बारामूला, पुलवामा, जम्मू, उधमपुर एवं डोडा जिलां से अलग करके बनाया गया था, तथा जिनका अग्रणी बैंक उत्तरदायित्व अधिसूचना जारी किये जाने तक जम्मू और काश्मीर बैंक लि. तथा भारतीय स्टेट बैंक को अस्थायी रूप से प्रदान किया गया था ।

चूँकि राज्य सरकार द्वारा जारी दिनांक 22 मई 2007 की राजपत्र अधिसूचना सं. आरंवी/एस/183/2006 के अंतर्गत नवनिर्मित जिलों का सीमा निर्धारण कर दिया गया है , अत: उक्त 8 जिलों का अग्रणी बैंक उत्तरदायित्व जम्मू और काश्मीर बैंक लि. और भारतीय स्टेट बैंक को स्थायी रूप से सौंपने का निर्णय लिया गया हैं, जिसका विवरण निम्न सारणी मे ं उन जिलें के सामने दर्शाया गया है ।

क्र.सं.

नवनिर्मितजिले का नाम

अग्रणी बैंक
का नाम

संक्षिप्त विवरण

     

नये जिलां को किस जिले में से बनाया गया

   

वर्तमान जिले का नाम

नये जिले की तहसील /गाँव का नाम(*)

1

गांदरबल

जम्मू और काश्मीर बैंक लि.

श्रीनगर

(अ)तहसील -कंगन,

(ब) तहसील-गांदरबल में से निम्न को छोडकर -

  1. (i)पटवर हल्का बचपोरा और पटवर हल्का झकुरा
    जो तहसील श्रीनगर (उत्तर) में सम्मलित है ।
  2. (ii)नये तहसील लार के पटवर हल्के तथा गाँव

(क)नई तहसील लार में 10 पटवर हल्के और
42 गांवों से निर्मित ।

2.

बांदीपुर

जम्मू और काश्मीर बैंक लि.

बारामूला

(अ) तहसील-बांदीपुर,
(ब) तहसील गुरेज,
(स) तहसील सोनावरी
I- निम्न को छोडकर जो गांदरबल जिले में सम्मलित है ।
(i) पटवर हल्का - सफापूर
(ii) पटवर हल्का - कुसुमबाग का चेवा गांव
II. पंझीनारा व रामबीरगढ गांव को छोडकर जो
तहसील श्रीनगर (उत्तर) पटवर हल्का मुजगुण्ड में
सम्मलित हैं ।

3

शोपियाँ

जम्मू और काश्मीर बैंक लि.

पुलवामा

तहसील-शोपिया जिसमें 43 पटवर
हल्के व 231 गांव सम्मलित हैं ।

4

कुलगाम

जम्मू और काश्मीर बैंक लि.

पुलवामा

(अ) तहसील-देवसर

(ब) तहसील- कुलगाम

  1. (I)जिला अनंतनाग के तहसील डुरू के पटवर
    हल्का वेस्सु व पटवर हल्का नासु बद्रगुण्ड से
    निकले 6 गांव, बोनीगांव, बिहामा, नेवा,
    यारहाल-बाबापुरा, मंढोल और चंदन-पंजान सम्मलित हैं।
  2. इन गांवों की हल्काबंदी निम्ननुसार है:
    1. (i)गांवों के नाम - बोनीगांव, बिहामा, नेवा,
      यारहाल-बाबापुरा, मंढोल और चंदन-पंजान
      से निर्मित नया पटवर हल्का बोनीगांव
    2. अखरान,पालपोरा, नवागांव, देवसर, मंढोल
      और चंदन पंजान गांवों से निर्मित नया
      पटवर हल्का अखरान
    3. खुदवानी, बागेखुदवानी, बागेवानपोह,बागेसेकीलु,
      मुगलबाग और ख्रेवान लासीपोरा से निर्मित नया
      पटवर हल्का खुदवानी

III. पटवर हल्का लारमगांजीपोरा के चार गांवो व पटवर
हल्का नीपोंरा के चार गांवों को छोडकर जो तहसील
अनन्तनाग में सम्मलित हैं ।
IV. नये तहसील -धमहाल हांजीपोरा पटवर हल्का
व गांवों को छोडकर

(स) नये तहसील धमहाल हांजीपोरा के 16
पटवर हल्का ध व 51 गांव

5

सांबा

भारतीय स्टेट बैंक

जम्मू

नवगठित तहसील सांबा में 55 पटवर
हल्का और 388 गाँव सम्मलित

6

रियासी

भारतीय स्टेट बैंक

उधमपुर

(अ)तहसील रियासी में 2 पटवर हल्का,
चंदन और सूल जो नियाबत कटरा के भाग है
और ये जिला व तहसील उधमपुर के नियाबत
टीक्री से निकाले गये है।

(ब) तहसील गुल-गुलाबगढ में 16 पटवर
हल्के और 60 गाँव है

7

रामबन

भारतीय स्टेट बैंक

डोडा

(अ)तहसील-बनिहाल,

(ब)तहसील-रामबन जिसमें 15 पटवर
हल्के और 79 गाँव हैं

8

किश्तवाड़

भारतीय स्टेट बैंक

डोडा

(अ)तहसील -छत्रू,
(ब)तहसील -मारवाह
(स) तहसील-किश्तवाड,
(ड)तहसील अथोली (पद्दर) जिसमें 5 पटवर
हल्के और 32 गाँव है

(*) कृपया सम्पूर्ण विवरण के लिए जम्मू और काश्मीर सरकार के राजपत्र अधिसूचना को देखें ।
2. राज्य के अन्य जिलां की अग्रणी बैंक जिम्मेदारियों में कोई परिवर्तन नहीं है ।

3. कृपया पावती दें ।

भवदीय,

(ए.के.भंडारी)
उप महाप्रबंधक

RbiTtsCommonUtility

प्ले हो रहा है
सुनें

संबंधित एसेट

आरबीआई-इंस्टॉल-आरबीआई-सामग्री-वैश्विक

RbiSocialMediaUtility

आरबीआई मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टॉल करें और लेटेस्ट न्यूज़ का तुरंत एक्सेस पाएं!

Scan Your QR code to Install our app

RbiWasItHelpfulUtility

क्या यह पेज उपयोगी था?