उत्तर प्रदेश राज्य में नये जिले भीम नगर के लिए अग्रणी बैंक उत्तरदायित्व का आबंटन
भारिबैं/2011-12/417 29 फरवरी 2012 अध्यक्ष/अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक प्रिय महोदय उत्तर प्रदेश राज्य में नये जिले भीम नगर के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की दिनांक 28 सितम्बर 2011 की अधिसूचना सं.2876/1-5-2011-154/2011-रा-5 के अनुसार 28 सितम्बर 2011 से भीम नगर नामक एक नये जिले का गठन किया है। नया जिला भीम नगर वर्तमान जिले मुरादाबाद और बदायूँ से अलग करके बनाया गया है, जिसमें सम्भल, चन्दौसी और गुन्नौर तहशील शामिल है। 2. इस संदर्भ में यह निर्णय लिया गया है कि नये जिले भीम नगर का अग्रणी बैंक उत्तरदायित्व सिंड़िकेट बैंक को स्थायी रूप से सौंप दिया जाय। राज्य के अन्य जिलों के अग्रणी बैंक उत्तरदायित्व में कोई परिवर्तन नहीं है। 3. रिर्पोटिंग प्रणाली के लिए नये जिले भीम नगर को जिला कार्यकारी कोड़ सं.317 आबंटित किया गया है। भवदीय (अजय कुमार मिश्र) |
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: