RbiSearchHeader

Press escape key to go back

पिछली खोज

थीम
थीम
टेक्स्ट का साइज़
टेक्स्ट का साइज़
S1

Notification Marquee

आरबीआई की घोषणाएं
आरबीआई की घोषणाएं

RbiAnnouncementWeb

RBI Announcements
RBI Announcements

असेट प्रकाशक

79100082

"7.17 प्रतिशत सरकारी स्टॉक 2015" की बिक्री (पुनर्निर्गम) के लिए नीलामी

भारत सरकार
वित्त मंत्रालय
आर्थिक कार्य विभाग
बजट विभाग

नई दिल्ली, दिनांक 10 जनवरी 2011

अधिसूचना

"7.17 प्रतिशत सरकारी स्टॉक 2015" की बिक्री (पुनर्निर्गम) के लिए नीलामी

एफध संख्या 4(3)-डब्ल्यएण्डएम/2010 : भारत सरकार एतदद्वारा 4,000 करोड़ रुपए (अंकित) की कुल राशि के लिए "7.17 प्रतिशत सरकारी स्टॉक 2015" (जिसे इसमें इसके बाद "स्टॉक" कहा गया है) की बिक्री (पुनर्निर्गम) अधिसूचित करती है । यह बिक्री इस अधिसूचना (जिसे "विशिष्ट अधिसूचना" कहा गया है) में उल्लिखित शर्तों तथा भारत सरकार द्वारा जारी सामान्य अधिसूचना संख्या 4(13) डब्ल्यूएण्डएम/2008 तारीख 8 अक्तूबर 2008 में निर्दिष्ट शर्तों के अधीन की जाएगी ।

निर्गम की विधि

2. इस स्टॉक की बिक्री भारतीय रिज़र्व बैंक, मुंबई कार्यालय, फाटर्ट, मुंबई-400 001 के माध्यम से तारीख 8 अक्तूबर 2008 की सामान्य अधिसूचना एफ संख्या 4(13)-डब्ल्यूएण्डएम/2008 के पैरा 5.1 में यथा निर्धारित तरीके से समरूप मूल्य नीलामी विधि का प्रयोग करते हुए मूल्य आधारित नीलामी द्वारा की जाएगी ।

अप्रतिस्पर्धी बोलीदाताओं को आबंटन

3. सरकारी प्रतिभूतियों की नीलामियों में अप्रतिस्पर्धी बोली देने की सुविधा की संलग्न स्कीम (अनुबंध) के अनुसार बिक्री की अधिसूचित राशि के 5 प्रतिशत तक सरकारी स्टॉक पात्र व्यक्तियों और संस्थाओं को आबंटित किया जाएगा ।

नीलामी का स्थान एवं तारीख

4. यह नीलामी भारतीय रिज़र्व बैंक, मुंबई कार्यालय, फाटर्ट, मुंबई-400 001 द्वारा 14 जनवरी 2011 को संचालित की जाएगी । नीलामी हेतु बोलियां परक्रामित लेन-देन प्रणाली (एनडीएस) संबंधी इलैक्ट्रॉनिक प्रपत्र में 14 जनवरी 2011 को प्रस्तुत की जानी चाहिए । अप्रतिस्पर्धी बोलियां पूर्वाहन 10.30 बजे से पूर्वाहन 11.30 बजे के बीच और प्रतिस्पर्धी बोलियां पूर्वाहन 10.30 बजे से अपराहन 12.30 बजे के बीच प्रस्तुत की जानी चाहिए ।

कब निर्गमित कारोबार

5. यह स्टॉक, भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार "कब निर्गमित" कारोबार के लिए पात्र होगा ।

अवधि

6. यह स्टॉक 14 जून 2010 से प्रारंभ होकर पाँच वर्ष की अवधि के लिए होगा । इस स्टॉक की चुकौती 14 जून 2015 को सममूल्य पर की जाएगी ।

निर्गम की तारीख और स्टॉक के लिए भुगतान

7. नीलामी का परिणाम भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा अपने फाटर्ट स्थित मुंबई कार्यालय में 14 जनवरी 2011 को प्रदर्शित किया जाएगा । सफल बोलीदाताओं द्वारा भुगतान 17 जनवरी 2011 अर्थात् पुनर्निर्गम की तारीख को किया जाएगा । स्टॉक के लिए भुगतान में नीलामी में आबंटित स्टॉक के अंकित मूल्य पर अंतिम कूपन भुगतान की तारीख से अर्थात् 14 दिसंबर 2010 से 16 जनवरी 2011 तक प्रोद्भूत ब्याज शामिल होगा ।

ब्याज

8. अंतिम कूपन भुगतान की तारीख से स्टॉक के अंकित मूल्य पर 7.17 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से ब्याज प्रोद्भूत होगा तथा इसका भुगतान अर्ध-वार्षिक आधार पर 14 जून और 14 दिसंबरको किया जाएगा ।

भारत के राष्ट्रपति के आदेश से

(शक्तिकान्त दास)
संयुक्त सचिव, भारत सरकार

RbiTtsCommonUtility

प्ले हो रहा है
सुनें

संबंधित एसेट

आरबीआई-इंस्टॉल-आरबीआई-सामग्री-वैश्विक

RbiSocialMediaUtility

आरबीआई मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टॉल करें और लेटेस्ट न्यूज़ का तुरंत एक्सेस पाएं!

Scan Your QR code to Install our app

RbiWasItHelpfulUtility

क्या यह पेज उपयोगी था?