‘8.30 प्रतिशत सरकारी स्टॉक, 2040’ की बिक्री (पुनर्निर्गम) हेतु नीलामी - आरबीआई - Reserve Bank of India
‘8.30 प्रतिशत सरकारी स्टॉक, 2040’ की बिक्री (पुनर्निर्गम) हेतु नीलामी
भारत सरकार नई दिल्ली, 25 जुलाई 2011 अधिसूचना ‘8.30 प्रतिशत सरकारी स्टॉक, 2040’ की बिक्री (पुनर्निर्गम) हेतु नीलामी एफ. सं.4 (4) डब्ल्यू एंड एम/2011 (ii): भारत सरकार इसके द्वारा रु. 3,000 करोड़ (नॉमिनल) की कुल राशि के लिए ‘8.30 प्रतिशत सरकारी स्टॉक, 2040’ (अब से ‘स्टॉक’ कहा जाएगा) की बिक्री (पुनर्निर्गम) को अधिसूचित करती है। यह बिक्री इस अधिसूचना (‘विशिष्ट अधिसूचना’ कहा जाता है) में उल्लिखित नियम और शर्तों एवं भारत सरकार द्वारा 08 अक्तूबर 2008 को जारी सामान्य अधिसूचना एफ. सं. 4 (13)-डब्ल्यू एंड एम/2008 में विनिर्दिष्ट नियम और शर्तों के अधीन होगी। निर्गम की विधि 2. इस स्टॉक को भारतीय रिज़र्व बैंक, मुंबई कार्यालय, फोर्ट, मुंबई – 400 001 के माध्यम से समान कीमत नीलामी विधि का उपयोग कर कीमत आधारित नीलामी द्वारा 08 अक्तूबर 2008 की सामान्य अधिसूचना एफ.सं. के पैराग्राफ 5.1 में यथा निर्धारित प्रकार से बेचा जाएगा। गैर-प्रतिस्पर्धी बोलीकर्ताओं को आबंटन 3. सरकारी प्रतिभूतियों की नीलामियों में गैर-प्रतिस्पर्धी बोली सुविधा के लिए संलग्न योजना के अनुसार पात्र व्यक्तियों और संस्थाओं को बिक्री की अधिसूचित राशि के 5% तक का सरकारी स्टॉक आबंटित किया जाएगा (अनुबंध)। नीलामी स्थल और तारीख 4. यह नीलामी भारतीय रिज़र्व बैंक, मुंबई कार्यालय, फोर्ट, मुंबई – 400 001 द्वारा 29 जुलाई 2011 को आयोजित की जाएगी। नीलामी हेतु बोलियां 29 जुलाई 2011 को तयशुदा लेनदेन प्रणाली (एनडीएस) पर इलेक्ट्रॉनिक रूप में प्रस्तुत की जानी चाहिएं। गैर-प्रतिस्पर्धी बोलियां सुबह 10.30 बजे से सुबह 11.30 बजे के बीच और प्रतिस्पर्धी बोलियां सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे के बीच प्रस्तुत की जानी चाहिएं। जब जारी व्यापार 5. यह स्टॉक भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार “जब जारी” व्यापार के लिए पात्र होगा। अवधि 6. यह स्टॉक 02 जुलाई 2010 से शुरू होकर तीस साल की अवधि के लिए होगी। स्टॉक की चुकौती 02 जुलाई 2040 को सममूल्य पर की जाएगी। निर्गम तारीख और स्टॉक के लिए भुगतान 7. नीलामी के परिणाम भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा अपने फोर्ट स्थित मुंबई कार्यालय में 29 जुलाई 2011 को प्रदर्शित किए जाएंगे। सफल बोलिकर्ताओं द्वारा 01 अगस्त 2011 को भुगतान किया जाएगा, अर्थात, पुनर्निर्गम की तारीख को। स्टॉक हेतु भुगतान में पिछले कूपन भुगतान की तारीख से, अर्थात, 02 जुलाई 2011 से 31 जुलाई 2011 तक नीलामी में आबंटित स्टॉक के नॉमिनल वैल्यू पर उपचित ब्याज शामिल होगा। ब्याज 8. पिछले कूपन भुगतान की तारीख से स्टॉक के नॉमिनल वैल्यू पर प्रति वर्ष 8.30 प्रतिशत की दर से ब्याज उपचित होगा और 02 जनवरी एवं 02 जुलाई को छमाही आधार पर भुगतान किया जाएगा। भारत के राष्ट्रपति के आदेश द्वारा (शक्तिकान्त दास) |