निदेशक मंडल की लेखा परीक्षा समिति – गैर-कार्यकारी अध्यक्ष को नामित करना - आरबीआई - Reserve Bank of India
निदेशक मंडल की लेखा परीक्षा समिति – गैर-कार्यकारी अध्यक्ष को नामित करना
आरबीआई/2017-18/20 13 जुलाई, 2017 मुख्य कार्यपालक महोदय/महोदया, निदेशक मंडल की लेखा परीक्षा समिति – गैर-कार्यकारी अध्यक्ष को नामित करना कृपया, "निदेशक मंडल की लेखा परीक्षा समिति - पुनर्गठन" विषय पर दिनांक 26 सितंबर 1995 के हमारे परिपत्र के पैरा 3 (ii) और "सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक - निदेशक मंडल की लेखा परीक्षा समिति" विषय पर दिनांक 20 जनवरी 1997 के हमारे परिपत्र डीओएस.सं. बीसी.3/08.91.020/96 का पैरा (ii) का संदर्भ ग्रहण करें जिसमें यह सूचित किया गया है कि निदेशक मंडल की लेखा परीक्षा समिति (एसीबी) की अध्यक्षता किसी गैर-कार्यकारी/गैर-आधिकारिक निदेशक द्वारा की जाए। 2. भारत सरकार द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के पद का विभाजन - बैंक को समग्र नीति निर्देश देने हेतु गैर-कार्यकारी अध्यक्ष और बैंक की दिन-प्रतिदिन की कार्यप्रणाली की निगरानी हेतु एक पूर्णकालिक कार्यकारी प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एमडी और सीईओ) में करने (24 अप्रैल 2015 की भारत सरकार की अधिसूचना) को ध्यान में रखते हुए यह स्पष्ट किया जाता है कि ऐसे बैंकों में जहां निदेशक मंडल की अध्यक्षता गैर-कार्यकारी अध्यक्ष द्वारा की जाती है, वहां उन्हें निदेशक मंडल की लेखा परीक्षा समिति में नामित करने पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा। 3. समय-समय पर संशोधित अन्य अनुदेश यथावत रहेंगे। 4. कृपया प्राप्ति सूचना भेजें। भवदीया, (इंद्राणी बनर्जी) |