बैंक दर - आरबीआई - Reserve Bank of India
बैंक दर
आरबीआई/2012-13/492 मई 3, 2013 सभी अनुसूचित राज्य सहकारी बैंक/क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक महोदय,बैंक दर मौद्रिक नीति 2013-14 में घोषित किए गए अनुसार दिनांक 3 मई 2013 से बैंक दर 8.50 प्रतिशत से 25 आधार अंक घटकर 8.25 प्रतिशत हो गयी है। 2. रिज़र्व अपेक्षा में कमी होने पर लागू होनेवाली सभी प्रकार की दंडात्मक ब्याज दरें भी, जो विनिर्दिष्ट रूप से बैंक दर से जुड़ी हुई हैं, अनुबंध में दर्शाए गए के अनुसार संशोधित हो गयी हैं। 3. कृपया प्राप्ती सूचना दें । भवदीय अनुलग्नक : यथोक्त बैंक दर से जुड़ी हुई दंडात्मक ब्याज दरें
|