बैंक दर - आरबीआई - Reserve Bank of India
बैंक दर
आरबीआई/2013-2014/468 28 जनवरी 2014 सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक महोदय बैंक दर कृपया उपर्युक्त विषय पर 29 अक्तूबर 2013 का हमारा परिपत्र बैंपविवि. सं. आरईटी. बीसी. 64/12.01.001/2013-14 देखें। 2. 28 जनवरी 2014 को मौद्रिक नीति 2013-14 की तीसरी तिमाही समीक्षा के अंतर्गत की गई घोषणा के अनुसार चलनिधि समायोजन सुविधा (एलएएफ) के अंतर्गत नीति रिपो दर में वृद्धि होने के परिणामस्वरूप 28 जनवरी 2014 से बैंक दर 8.75 प्रतिशत से 25 आधार अंक बढ़कर 9.0 प्रतिशत हो गयी है। 4. कृपया प्राप्ति-सूचना दें। भवदीय (सुधा दामोदर) बैंक दर से जुड़ी हुई दंडात्मक ब्याज दरें
|